Table of Contents
Pradhan Mantri Fashal Bima Yojana Online Apply 2023
PM Fashal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना online रजिस्ट्रेशन करना हुआ! आसान इसकी आप लिस्ट भी चेक कर सकते है! वर्तमान में प्राक्रतिक अपदाओ के कारण किसानो कि फसलो का बहुत नुकसान होता है! जिसके कारण किसानो को आर्थिक और कठिन समस्याओ का सामना करना पड़ता है! इस लिए केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नया फैसला लिया है! जो किसानो के लिए बहुत ही लाभदायक है! इससे इनकी समस्याओ का सामना भी नहीं करना पड़ेगा इस लिए प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का सुभारम्भ किया गया है! इस योजना के अंतर्गत किसानो को किसी भी फसल के नुकसान हो जाने के बाद भी उसका बीमा किया जायेगा!
इस लिए हम आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा इसकी पूरी सूचना देंगे! जिससे आपको अपना आवेदन करने में आसान हो जायेगा!और अधिक जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे!
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना क्या है
इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसानो को किसी भी प्राक्रतिक आपदा से ख़राब ही फसल का बीमा किया जायेगा और उसका मुवावजा प्रदान किया जायेगा! भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है! इस योजना में केवल प्राक्रतिक आपदा से ख़राब ही फसल का मुवावजा दिया जायेगा! इसमें जैसे कि सूखा पड़ना, ओले पड़ना आदि ही शामिल है! यदि किसी अन्य कारण से फसल का नुकसान हो रहा है! तो इसकी धनराशि प्रदान नहीं कि जाएगी!
Pradhanmantri Fasal Bima yojana: इसके तहत केंद्र सरकार ने 8800 करोंड रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है! किसानों को खरीफ फसल का 2% और रवि फसल का 1.5% भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा! जिस पर उन्हें बीमा प्रदान किया जाएगा! यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा!
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना क्या है
भारत में लगभग बहुत सारे किसान खेती का कारोबार करते है! अब उनकी के नुकसान का सरकार बीमा की सहायता से पैसे भेजेगी! स्थायी आमदनी उपलब्ध कराना इस योजना में किसानो की फसलों में होने वाले नुकसान व चिंताओं से मुक्त कराना है! और लगातार खेती करने के लिए किसानो को बढ़ाबा देना है और भारत को विकसित तथा प्रगतिशील बनाना है!
यह भी पढ़े : UP Rojgar Mela Registration 2023
इससे संबंधित Important information
- इस योजना के अंतर्गत अब तक लाखो किसान ले चुके है! लाभ!
- इस योजना में किसी भी प्राक्रतिक आपदा के कारण हुये हुये नुकसान का भुगतान करेगी! एक तरह से इसका इंश्योरेंस प्रदान किया जायेगा!
- पहले 3 वर्षों में किसानों द्वारा लगभग 13000 करोड रुपए का प्रीमियम जमा किया गया है!
- जिसके बदले उनको 61000 करोड रुपए तक का इंश्योरेंस क्लेम प्राप्त हुआ है!
- सरकार द्वारा सभी पात्र किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाता है! इसके लिए सरकार द्वारा प्रचार किया जाता है!
- इस योजना को 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित किया जाता है!
- संशोधित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अनुसार वह राज्य जिनमें स्टेट सब्सिडी की पेमेंट लंबे समय तक विलंब है! वह इस योजना में भाग नहीं ले पाएंगे!
- बीमा कंपनी द्वारा 0.5% प्राप्त हुई प्रीमियम की राशि इंफॉर्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन एक्टिविटी के लिए खर्च की जाती है!
- इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए एक सेंट्रल एडवाइजरी कमेटी का भी गठन किया गया है!
इस योजना कि क्या है विशेषताएं
- यदि बीमा इकाई में फसल की क्षति 50% से अधिक बताई जाती है! तो मध्यम मौसम प्रतिकूलता के लिए बीमा राशि का 25% तक ऑन अकाउंट भुगतान किया जाएगा!
- शेष क्लेम की राशि फसल कटाई प्रयोगों के आंकड़ों के माध्यम से प्रदान की जाएगी!
- दावों को शीघ्र निपटाने के लिए फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए रिमोट सेंसिंग तकनीक, स्मार्टफोन और ड्रोन का उपयोग किया जाएगा!
- फसल बीमा पोर्टल को भी को बेहतर कार्यान्वयन के लिए विकसित किया गया है!
- इस योजना के माध्यम से दावे की राशि सीधे किसान के खाते में जमा की जाती है!
- सरकार द्वारा सभी हिट धारकों के बीच योजना के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है!
- किसान द्वारा देय प्रीमियम एवं बीमा शुल्क की दर के बीच का अंतर सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाएगा!
- ऋणी एवं गैर ऋण किसानों को सामान्य बीमा राशि का भुगतान करना होगा!
- सरकार द्वारा प्रीमियम पर कैपिंग के प्रावधान को हटा दिया गया है जिसके कारण बीमा राशि में कमी आई है!
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्या है लाभ
- इसमें अगर किसान कि फसल प्राक्रतिक आपदाओ के कारण ख़राब हुयी है! तो उसका भुगतान सरकार करेगी
- इस योजना के तहत किसानो कि फसल में होने वाले नुकसान का बीमा दिया जायेगा!
- यदि किसी किसान की फसल किसी मानव के कारण नष्ट हुई है! तो उन्हें इस योजना के तहत कोई लाभ प्राप्त नहीं होगा!
- पॉलिसी के अंतर्गत किसानो को खरीफ फसल 2% के लिए रवि की फसल के लिए 1. 5% का भुगतान करते है! जिसके अनुसार प्राकृतिक नुकसान जैसे -सूखा बाढ़ ओले के कारण फसल को बहुत हानि होने पर सरकार द्वारा मदद की जाती है!
Eligibility of Pradhanmantri Fasal Bima Yojana
- इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान इसके पात्र होंगे!
- इसके अंतर्गत आप अपनी जमीन पर कि गयी खेती का बीमा करवा सकते है और इसके साथ ही आप किसी कि उधार ली हुयी जमीन का भी बीमा हो जायेगा !
- देश के उन सभी किसानो को इसका लाभ मिलेगा जो पहेले से अभी का तक लाभ नहीं पाए है!
इसमें लगने वाले Important Document
- किसान का id कार्ड!
- उसका आधार कार्ड!
- राशन कार्ड!
- बैंक खाता!
- किसान का पूरा पता वोटर कार्ड या id कार्ड!
- अगर खेत अपने किसी अन्य का लिया है तो उस मालिक के नाम कि इन्तखाब कि फोटोकॉपी लगानी है!
- अब आपको खेत का गाटा संख्या या खसरा नंबर का!
- इसमें आवेदक का फोटो लगेगा!
- अब उसे अपने कहते में क्या बुवाई कि है उसे बताना होगा और तारिख बतानी होगी!
प्रधानमंत्री फसल बीमा कैसे करें online apply form
- इस form को online भरने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा इसकी website https://pmfby.gov.in/ इस पर आना होगा!
- फसल बीमा योजना में online form fill करने के लिए ऊपर दिए link पर click करना होगा!
- अब आपको यहाँ अपना account बनाना होगा!
- यहाँ पर पर पूछी गई सभी जानकारी को सही सही करना होगा!
- सभी जानकारी भरने की बाद Submit बटन पर क्लिक कर दे और उसके बाद आप का अकाउंट Official Website बन जायगा!
- अब आपको account बनाने के बाद अपने में लॉग इन करके आपको फसल बीमा योजना की लिए फॉर्म भरना होगा!
- फसल बीमा योजना का फॉर्म सही सही भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर successful का मैसेज दिखाई देगा!
Portal पर sing in करने का Process
- यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि official website पर जाना होगा!
- यहाँ पर आपके सामने home page open होकर आयेगा!
- अब आपको sign in के option पर click करना होगा!
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमें आपको अपना Mobile Number, Paasword तथा Captcha Code दर्ज करना होगा!
- अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे!
यदि किसी प्राकृतिक आपदा जैसे कि तूफान, बारिश, भूकंप आदि के कारण आप की फसल को नुकसान पहुंचा है! और आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी हैं! तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं!
- सर्वप्रथम आपको अपने एग्रीकल्चर ऑफिसर या फिर इंश्योरेंस कंपनी के पास जाना होगा!
- आपको एग्रीकल्चरल ऑफिसर या इंश्योरेंस कंपनी को नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर अंदर नुकसान की जानकारी प्रदान करनी होगी!
- इसके पश्चात आपको नुकसान की तिथि एवं समय की जानकारी भी प्रदान करनी होगी!
- आपको फसल के नुकसान की तिथि तथा टाइम के साथ साथ फसल की फोटो भी जमा करनी होगी।
- अन्य जानकारी के लिए आप फार्मर कॉल सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं!
तो इस तरह आप इससे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है! और आशा है कि हमारे द्वारा बताये गए तरीको से समझ गए होंगे!