PM Data Entry Job 2022 Govt Data Entry Operator Job 2022

0
10057
Data Entry Job

PM Data Entry Job 2022 Govt Data Entry Operator Job 2022

PM Data Entry Job 2022 Govt Data Entry Operator Job 2022: प्यारे दोस्तों यदि आप रोजगार की तलास कर रहे है! तो आप सभी के लिए गुड न्यूज़ है! भारत सरकार की तरफ से युवाओं को डिजिटल डाटा एंट्री का काम उपलब्ध करवाया जा रहे हैं! यदि आप काम करने के इच्छुक हैं! तो आप इस काम को शुरू कर सकते हैं! आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं! यदि आप इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

प्यारे दोस्तों जैसा की आप सबी को पता है! भारत सरकार लगातार डिजिटल बनाने के लिए एक Digitizeindia Data Entry Work एक ऐसा कार्यक्रम है! जो आपको भारत सरकार के साथ मिल कर के प्रवेश कार्य करने और प्रतिमाह 10 हजार रूपये तक कमाने की इजाजत देता है!

डिजिटाइज़इंडिया में डाटा एंट्री कार्य – इसमें क्या शामिल है-

इस प्रोग्राम में सरकार वर्षों से अपने कार्यालयों में एंजेल फाइलों का डिजिटलीकरण कर रहा है! सरकारी फाइलें अब दफ्तरों में पड़ी रहने के बजाय कम्प्यूटर में दर्ज की जा रही हैं! आपको बता दें की भारत सरकार के द्वारा जारों फाइलों को स्कैन किया गया है! अभी फाइलों को कम्प्यूटर में आकर देने के लिए लोगों की आवश्यकता पड़ती है! सरकार का कहना है की इस काम को भारत के आम लोगों के द्वारा किया जायेगा! जिस के लिए उन्हें पैसे भी दिए जायेंगे! इस तरह से लोगों को रोजगार भी मिल जायेगा!

डिजिटाइज़इंडिया डेटा एंट्री कैसे काम करती है?

डिजिटाइज़इंडिया डेटा एंट्री काम के हिस्से के रूप में आपको शब्दों को तोड़ कर के कालम में type करने के लिए कुछ Emage File दी जाती हैं! Digital India की Website पर बताया गया है! in सरकारी फाइलों को टुकड़ों में तोड़ दिया जाता है! ताकि उन की गोपनीयता को बनाया रखा जा सके! इस काम को शुरू करने के बाद आप देख पाएंगे की शब्द एक समय में एक दिखाई देते हैं! और यह आपके लिए काफी आसन हो जायेगा! इस काम को पूरा करने के भी आपको नंबर दिए जाते हैं!

डिजिटाइज़इंडिया डाटा एंट्री वर्कर्स  कितना कमा सकते हैं?

डाटा एंट्री के काम से आपकी जो कमाई होती है! वह आपकी speed पर निर्भर करती है! जैसे-2 आपकी speed बढती है! आपकी आय में बढ़ोतरी होती जाएगी! जब आप इस काम को करते हैं! तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते हैं! एक रिवॉर्ड पॉइंट पर आपको दो रूपये दिए जाते हैं! अगर आप 20 से 40 वर्ड्स को एक मिनट में type करते हैं! तो आप महीने के अआखिर तक 10 से 15 हजार रूपये तक कमा सकते हैं!

यह भी पढ़ें: UP Electricity Bill Latest Update

क्या रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का रिडेम्पशन करना होता है?

आपको बता दें की आपके खाते में कम से कम 25 हजार नंबर होने चाहिए! आप तब तक पैसे नहीं निकाल सकते जब तक आपके पास आपके अकाउंट में 25 हजार रिवॉर्ड पॉइंट न हो जाए! यदि आप के पास 25 रिवॉर्ड point नहीं हैं! और आप के पास 15 रिवॉर्ड point है! तो आप यह 15 रिवॉर्ड point सरकार को दान कर सकते है!

डिजिटाइज़इंडिया डेटा एंट्री आपके लिए कैसे काम कर सकती है?

प्यारे दोस्तों जब आप अच्छे से ध्यान लगा कर के काम करते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं! और अगर आप ध्यान से काम नहीं करते हैं! तो आपके रिवॉर्ड point काटे भी जा सकते हैं!

  • मान ले आपके पास कई सारे शब्द आते हैं! और उस में से कुछ आधे अधूरे हैं! तो आप उन शब्दों को टाइप नहीं करते हैं! आप केवल पूरे-पूरे शब्दों को ही टाइप करते हैं!
  • अगर आप को कुछ चीजें समझ में नहीं आती हैं! तो आप उन को छोड़ सकते हैं! लेकिन आप को ध्यान देना होगा! की आपको ज्यादा छोड़ना नहीं है! नहीं तो आपके रिवॉर्ड point कट जायेंगे!
  • यदि आप काम करते हुए काम को छोड़ देते हैं! तो आपका रिवॉर्ड point कम हो जाता है! और अगर आप काम करते वक्त काम को चालु छोड़ देते हैं! तो आपका रिवॉर्ड point खो भी सकता है!

Important Documents For PM Data Entry Job 2022 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • वोटर आईडी
  • ईमेल आई डी
  • मोबाइल नंबर
  • Aadhar card
  • pan card
  • bank account
  • voter id
  • Email ID
  • mobile number

डिजिटाइज़इंडिया डाटा एंट्री कार्य के लिए कैसे आवेदन करे?

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपको एक खाते के लिए SignUp करने का विकल्प दिखाई देगा!
  • link पर क्लिक कर के आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
  • और आप भारत सरकार के साथ अपने घर से डाटा एंट्री का काम कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं!