Table of Contents
फ़ोन पे से बिजली बिल कैसे भरे जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया
Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare 2023: दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बिजली बिल कैसे भरना है! और कैसे जमा करना है इसकी पूरी जानकारी देंगे! अब आपको बिजली बिल जमा करने के लिए कही भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! इसे आप लोग अपने घर बैठे ही फ़ोन की मदद से अपना बिजली बिल बड़ी ही आसानी से भरकर जमा कर सकते है! इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!
अगर आपके फ़ोन में कोई भी ऑनलाइन जमा करने वाला एप्प है! तो उसकी मदद से आप लोग जमा कर सकते है! जैसे की गूगल पे, फ़ोन पे, paytm आदि सभी एप्प से ऑनलाइन पेमेंट हो जायेगा! इसमें आपको अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी! उसके बाद सबमिट कर देना है!
Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare Details ?
जैसा की आपको पता ही होगा की पहले के समय में जब बिजली आता था! तो बिजली बिल जमा करने के लिए इसके कार्यालय में लम्बी लाइन लगती थी! जहाँ पर लोग घंटो खड़े होकर बिजली बिल जमा करते थे! ऐसे में लोगों को बिलों का भुगतान करने में बड़ी ही परेसानी होती थी! लेकिन अब आपको अपना बिजली बिल जमा करने में कोई समस्या नहीं आप अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से इसे जमा कर सकते है!
हम आपके फ़ोन के एप्प फ़ोन पे और paytm की सहायता से आपके बिजली बिल का भुगतान बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन कैसे करना है! phone-pay-se-bijli-bill-kaise-bhare-2023 ताकि आपको किसी भी राज्य के बिजली बोर्ड का बिल आने पर आप अपने फ़ोन से भरने के बाद जमा कर सकते है!
यह भी पढ़े :CSC HDFC Bank CSP Apply 2023: एचडीएफसी बैंक पॉइंट ब्रांच खोल कर कमाए लाखो रुपये महीने
फोन पे के जरिए बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?
- स्टेप फर्स्ट में – आपको सबसे पहले अपने फ़ोन प्ले स्टोर में जाने के बाद आपको इसमें UPI एप्प को डाउनलोड करना होगा अगर नहीं है!
- स्टेप सेकेंड में – अगर आपको इसमें कोई ऑनलाइन एप्प इनस्टॉल करना पड़ेगा जैसे की Google Pay, Phone Pay, Bharat Pay, Paytm को इनस्टॉल करना होगा !
- स्टेप थर्ड में – अब आपको फ़ोन के एप्प के होम पेज पर विजिट करना होगा!
- स्टेप फोर में – अब Home Page पर विजिट करने के बाद आपके सामने रिचार्ज और पे बिजली का आप्शन मिलेगा! आपको उस पर ही क्लिक करना होगा!
- स्टेप पांच में – अब इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 नंबर में लाइट ब्लब की फोटो के साथ में इलेक्ट्रिसिटी लिखा दिखाई देगा! उस पर आपको क्लिक करना होगा!
-
स्टेप Six में – अब Electricity पर क्लिक करना होगा!
- यहाँ पर आपके सामने स्क्रीन पर अलग अलग बिजली विभाग के आप्शन दिखाई देंगे!
- आपको उस बिजली विभाग को सिलेक्ट करना होगा! जिसमे आपका बिजली बिल आता है!
- यहाँ पर आपको अपने क्षेत्र के बिजली विभाग को चुनना होगा!
- अब बिजली विभाग को चुनने के बाद आपको उस बिजली बिल ने दिए हुए K नंबर को डालना होगा!
- अब यहाँ पर नंबर को डालने के बाद नील रंग के से confirm बटन पर क्लिक करना होगा !
- अब कन्फर्म के बटन पर क्लिक करते ही बिजली बिल की बकाया राशि आ जाएगी !
- अब आपको बकाया राशि देने के लिए Payment किस माध्यम उसे सिलैक्ट करना है! और Pay Bill Button पर Click कर देना है!
- अब आपका पे बिल बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपकी पूरी डिटेल्स भर जाएगी !
- इसके बाद आपको अपनी पेमेंट बिल की पीडीऍफ़ सेव कर लेनी है!
इस प्रकार से आप अपना फ़ोन पे से बिजली बिल भरने के लिए आवेदन कर सकते है phone-pay-se-bijli-bill-kaise-bhare-2023 और अपना बिजली बिल बड़ी ही से जमा कर सकते है हमें उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी पोस्ट से आपको सारी जानकारी अच्छे से पता चल गयी होगी!