Table of Contents
Pension KYC Mandatory: Otherwise your Pension will Stop
Pension KYC Mandatory: Otherwise your Pension will Stop: यदि आप वृद्ध हैं और आपको Old Age Pension का लाभ मिल रहा है! तो अब आपको KYC करवाना जरूरी हो गया है! यदि आप नहीं करवाते है! तो आपको Old Age Pension का लाभ मिलना बंद हो जायेगा! तो यदि आपने अभी तक अपनी KYC नहीं करवाई है! और आप जानना चाह्राहे हैं की कैसे करनी है! तो आप बिलकुल सही जगह पर है!
आज आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम से इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार की तरफ से वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन आदि दी जाती हैं! और इस पेंशन को लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर किया जाता है!
लेकिन अब सरकार ने हाल ही में बदलाव किये हैं! अब in योजनाओं का लाभ मात्र उन्ही लाभार्थियों को दिया जायेगा! जो अपना आधार KYC पूर्ण करवा लेंगे! यदि आप भी चाहते हैं की आपकी पेंशन न रुके और आप भी योजनाओं का लाभ लगातार लेते रहे! किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो तो आपको भी नीचे बताये गए प्रोसेस को follow करते हुए वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन आदि की KYC को पूर्ण कर लेना होगा!
Why is it necessary to do Pension KYC?
वह लाभार्थी जो वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन आदि का लाभ ले रहे थे! लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं हैं! उनकी डेथ हो गयी है! लेकिन अभी भी उन्हें in योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है! तो इसी को चेक करने के लिए सरकार ने KYC करवाना जरूरी कर दिया है! अब जिन व्यक्तियों की म्रत्यु हो गयी है! उन्हें in पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं दिया जायेगा! जो लोग इस दुनिया में मैजूदा हालत में हैं! इस योजना के लिए पात्र हैं! और जीवित हैं! उन्हें ही इस योजना का लाभ KYC करवा कर के दिया जायेगा! इसी लिए सरकार ने KYC करवाना जरूरी कर दिया है!
Old Age, Disabled Pension, Widow Pension Kyc?
जिन भी लाभार्थियों को Old Age, Disabled Pension, Widow Pension योजना का लाभ मिल रहा है! उन सभी लाभार्थियों को सरकार की तरफ से KYC करना जरूरी कर दिया है! इसके अलावा यदि आपका Mobile Number Account के साथ में Link नहीं है! तो आप Mobile Number भी Link कर सकते हैं! यदि आप अपना Mobile Number link कर लेते हैं! उसके बाद स्वयं से आप आपने Pension की KYC Online कर पाएंगे! स्वयं से Online KYC करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए Process को Follow करना होगा!
यह भी पढ़ें: Beti Hai Anmol Scheme 2022:
How to find registration number?
यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं! तो आपको बिलकुल भी परेसान होने की जरूरत नहीं है! आप नीचे बताये गए तरीके को follow करते हुए पुनः प्राप्त कर सकते है!
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको Pension आवेदक Login पर Click करना होगा!
- अब आपको यहाँ Important Links में Registration संख्या को प्राप्त करने का Option दिखाई देगा!
- आप जैसे ही Link को Click करेंगे आपके सामने एक नया page Open हो कर के आएगा!
- इस Page में आपको आपका Account Number डालना होगा!
- फिर आपको पुनः अपना अकाउंट नंबर डालना होगा!
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल कर के Submit के Option को Click करना होगा!
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिख जायेगा!
How to link mobile number with pension account?
यदि आपके Pension Account के साथ Mobile Number Link नहीं है! तो नीचे बताये गए Process को Follow करते हुए! आप अपना Mobile Number अपने पेंशन अकाउंट के साथ link कर सकते हैं!
- इसके लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा!
- फिर आपको Mobile Number Link करें के Option को Click करना होगा!
- फिर Mobile Number Enter करें के विकल्प को Click करना होगा!
- इसके बाद आपको अपने Pension को Select करना होगा!
- फिर आपको आपका Account Number डालना होगा!
- इसके बाद पुनः आपको आपका Account Number डालना है!
- अब Mobile Number डाल कर के Send OTP के विकल्प को Click करना है!
- OTP प्राप्त हो जाने के बाद में आपको OTP का सत्यापन करवाना होगा!
- इसके बाद कैप्चा कोड इंटर कर के Submit के Option को Click करना होगा!
- इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा!
Old Age, Disabled Pension, Widow Pension Kyc Kaise Kare?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको आपकी पेंशन का type चुनना होगा!
- फिर आपको आवेदक लॉग इन पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा!
- जिस में लॉग इन विंडो खुल जाएगी!
- अब आपको आपकी पेंशन को चुनना होगा!
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दालना होगा!
- आपको अपना Mobile नंबर डालना है!
- फिर आपको Send OTP के Option कप Click करना होगा!
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दाल कर के लॉग इन पर क्लिक करना होगा!
- Successfully Login होने के बाद आपके सामने इसका Dashboard खुल जायेगा!
- यहाँ पर आपको आधार सत्यापन का Option दिखाई देगा!
- इस Option को Click कर के आपको आधार नंबर इंटर करना होगा!
- इस प्रकार आप अपना KYC पूर्ण कर पाएंगे!