Paytm Par Le Sakenge Aayushmaan Bharat Yojna ka Laabh

0
1804
अब paytm पर ले सकेंगे आयुष्मान भारत योजना का लाभ

Paytm Par Le Sakenge Aayushmaan Bharat Yojna ka Laabh

Paytm Par Le Sakenge Aayushmaan Bhart Yojna ka Laabh: प्यारे दोस्तों सरकार के द्वारा गरीबों  के हित में चलाई जा रही Aayushmaan Bharat योजना का लाभ अब Paytm पर भी मिलेगा! पेटियम  ने सरकारी योजना आयुष्मान भारत के साथ साझेदारी की है! आयुष्मान भारत योजना को Paytm App से Link कर दिया गया है! अब आप आयुष्मान भारत योजना के सुविधाओं का लाभ Paytm App के माध्यम से ले पायेंगे!

प्यारे दोस्तों आपको बताना चाहते है की अब आप इस Paytm App के माध्यम से आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट या हेल्थ आई डी बना सकते हैं!

aayushman Bhart Yojna

Benefits of Ayushman Bharat Scheme

आयुष्मान भारत योजना का लाभ भारत के 10 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को दिए जाने की उम्मीद है! इस योजना के भीतर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे! परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा! आयुष्मान भारत योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आपको कोई भी अलग से पैसा देने की आवश्यकता नहीं होती है! इस योजना के भीतर लाभ उन परिवारों को ही दिया जायेगा जिनका नाम 2011 की list में है! योजना के भीतर दवाई की लागत चिकित्सा सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी! और लगभग 1350 बीमारियों के इलाज करने की सुविधा दी जाएगी!

यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Big Update 2022

Benefits of Ayushman Bharat Scheme will be available on Paytm

आप अपने Paytm App से अपना ABHA Number बना सकते हैं! इसके लिए आपको अपने Paytm App में जाना होगा! और #ABHA को Search करना होगा! NHA से साझेदारी के साथ Paytm सबसे बड़ा कंज्यूमर प्लेट फॉर्म बन गया है! जो Androide और IOS दोनों पर काम करेगा! और अपने यूजर्स को A.B.H.A. बनाने की सुविधा देगा! और Paytm अपने वैक्सीन फाइंडर से सभी के लिए बूस्ट डोज के रजिस्ट्रेशन सरकारी विनमयों के अनुसार मदद भी कर रही है! इसके अलावा टीका लगवा चुके लोग Paytm के जरिये कुछ ही समय में App से टीका लगवाने का प्रमाण पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं! यदि देश के बाहर जाना हो तो यूजर्स App पर International Travel के लिए टीका लगवाने के प्रमाण पत्र भी ले सकते है!