Pan Card Me Correction Kaise Kare : अब पैन कार्ड में मोबाइल से कोई भी गलती मिनटों में करे अपडेट अपनाये यह आसान तरीका

0
695
Pan Card Me Correction Kaise Kare : अब पैन कार्ड में मोबाइल से कोई भी गलती मिनटों में करे अपडेट अपनाये यह आसान तरीका

ऑनलाइन पैन कार्ड में गलती कैसे सही करे जाने सम्पूर्ण प्रोसेस 

Pan Card Me Correction Kaise Kare : दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही है! की आधार कार्ड की ही तरह हमारे लिए पैन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है! बिना इन दस्तावेजो के आपका कोई भी आसानी से होना मुश्किल है! और वर्तमान समय में आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का प्रोसेस बहुत ही तेजी से चल रहा है!

ऐसे में अगर आपकी पैन से में दी हुयी जानकारी से आधार कार्ड में मैच नहीं कर रहा है! तो आपको जल्द से जल्द ही इसे सही करवाना होगा! तभी आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो पायेगा! तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है की किस प्रकार से आपको इसमें आवेदन करना है! और इसके बाद कौन से दस्तावेज लगेगे! सही करने के लिए इसे जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा!

अब अगर आपके पैन कार्ड में कोई भी गलती है! तो उसमे आपको अपडेट करवाने के बाद ही आपका कार्ड लिंक हो पायेगा! आपको बता दें की पैन कार्ड का उपयोग टैक्स भरने में आईटीआर फाइल भरने में परीक्षा में प्रवेश आदि! की सभी जानकारी भरने में इसका प्रयोग किया जाता है! इस सभी कार्यो के लिए आपके पैन में सभी डिटेल्स सही होना जरुरी है! अगर इसके बाद भी आपके पैन में कोई भी गलती हो गयी है! तो आइये जानते है की क्या करना है!

पैन कार्ड में कैसे करे सुधार?

Pan Card में गलती होना एक कॉमन प्रॉब्लम है! इसका इस्तेमाल आज हर जगह होता है! और इनकम टैक्स रिटर्न भरने सेत लेन-देन के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है! ऐसे में इसमें अगर कोई गलती हो जाती है! तो उसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए! इसे ठीक कराने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे! यह काम आप घर बैठे हुए कर सकते हैं! यहां हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं!

यह भी पढ़े : BOB Digital Currency Loan Online Apply : अब बैंक घर बैठे दे रही है 10 लाख का लोन तुरंत करे आवेदन

पैन कार्ड करेक्शन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ 

जैसा की आप सभी को बता दें! की अगर कभी भी आपके पैन कार्ड में कोई भी गलती हो जाती है! Pan Card Me Correction जिसमे नाम! पिता का नाम! जन्मतिथि! इनमे से अगर कोई भी गलती हो जाती है! तो इन्हें आप खुद से ही अपने मोबाइल से अपडेट कर सकते है! इसमें आपके पास कुछ इस प्रकार से दस्तावेज होने चाहिए !

  • हाईस्कूल मार्कशीट !
  • आधार कार्ड !
  • बर्थ सर्टिफिकेट !
  • शादी के बाद सर नाम बदलने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट !

Pan Card Me Correction Kaise Kare : अब पैन कार्ड में मोबाइल से कोई भी गलती मिनटों में करे अपडेट अपनाये यह आसान तरीका

पैन कार्ड ऑनलाइन करेक्शन कैसे करे 

अगर आपको अपने पैन कार्ड में कोई भी गलती हो गयी है! तो आपका पैन कार्ड लिंक नहीं हो पायेगा इसके लिए आपको नीचे बताये गयी गए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा!

  • सबसे पहले आपको पैन कार्ड करेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
  • इसकी ऑफिसियल वेबसाइट यह है www.onlineservice.nsdl.com 
  • अब आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होकर आ जायेगा !
  • अब आपको होम पेज के Application type में जाकर change or correction in existing pan data के आप्शन पर आपको सिलेक्ट करने के बाद केटेगरी का चयन कर लेना होगा !
  • अब आपको यहाँ पर अपना नाम !जन्मतिथि! ईमेल आईडी !
  • मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी भर देना होगा! जिसमें आपको Continue with Pan Application Form पर क्लिक कर देना है !
  • इसके बाद आपको नए पेज में Submit Scanned images through e-Sign On NSDL e-gov पर टिक कर देना है! 

  • अब आपको इसमें सभी जानकारी अच्छे से ध्यान पूर्वक भरने के बाद चेक कर लेना है !
  • इसके बाद आपको नेक्स्ट के पेज पर क्लिक कर देना होगा !
  • अब नए पेज में आपको एड्रेस ऑफ़ कम्युनिकेशन भरना होगा !और next बटन पर क्लिक कर देना होगा !
  • अब अगले स्टेप में आपको फोटो , सिग्नेचर तथा सोपोर्टिंग डॉक्यूमेंट की फाइल अपलोड कर देनी होगी !
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा !
  • अब यहाँ पर आपको इसका चार्ज पूरा 106.54 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करना होगा !
  • अब पेमेंट सबमिट हो जाने के बाद आपका पैन कार्ड सुधार करने का प्रोसेस पूरा हो जायेगा!
  • इस प्रकार से आप Pan Card Correction Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !

हमने आपको पैन कार्ड में सुधार करने का पूरा आसान तरीके से प्रोसेस बता दिया है! इस प्रकार से आप लोग अपना पैन कार्ड घर बैठे सही कर सकते है! हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आपको सम्पूर्ण जानकारी अच्छे से पता हो गयी होगी!