Thursday, March 30, 2023
HomeCSC VLE NEWSPan Card Correction: घर बैठे अपडेट करें नाम, फोटो, जन्मतिथि और सिग्नेचर

Pan Card Correction: घर बैठे अपडेट करें नाम, फोटो, जन्मतिथि और सिग्नेचर

Pan Card Correction: घर बैठे अपडेट करें नाम, फोटो, जन्मतिथि और सिग्नेचर

Pan Card Correction: घर बैठे अपडेट करें नाम, फोटो, जन्मतिथि और सिग्नेचर: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! आज के समय में पैन कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज हो गया है! ज्यादा से ज्यादा कामों के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैं! Income Tax भरने से ले कर के Demate Account खुलवाने, Jwellry खरीदने, Trading करने आदि सभी के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती हैं! यदि आप बैंक अकाउंट खुलवाना चाह रहे हैं तब भी आप को पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है!

बिना पैन कार्ड के आप बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते! इस लिए आप सभी को अपने पैन कार्ड को अपडेट रखना काफी जरूरी है! कई बार ऐसा होता हैं, पैन कार्ड बनवाते समय पैन कार्ड में कुछ गलतियाँ हो जाती हैं! Name और जन्मतिथि आदि में गलतियाँ हो जाती हैं! इस स्थिति में आप को कई बार काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता हैं! प्यारे दोस्तों अगर आपने पैन कार्ड बनवाया हुआ है! और आपके पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी हो गयी है! तो उसके लिए आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है!

अब आप पैन कार्ड में हुयी गलतियों को Online सुधार सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा इसके बारे सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! जैसे-जैसे आप कैसे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं, आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी! आपको कितना शुल्क जमा करना पडेगा!

यह भी पढ़ें: PVC Aadhar Card 2023 पुराना आधार रिजेक्ट अब नया यहाँ से डाउनलोड करे

Important Documents

सबूत की पहचान

  • आधार कार्ड
  • मतदाता का फोटो
  • पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • आवेदक के फोटो वाला राशन कार्ड
  • हाथ का लाइसेंस
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र
  • आवेदक का फोटो वाला पेंशनर कार्ड
  • शाखा से लेटर हेड पर मूल रूप में बैंक प्रमाण पत्र (जारीकर्ता अधिकारी के नाम और स्टाम्प के साथ) जिसमें आवेदक की विधिवत सत्यापित फोटो और बैंक खाता संख्या हो।
  • मूल में पहचान का प्रमाण पत्र संसद सदस्य या विधान सभा के सदस्य या नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित

Proof Of Address

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड
  • मतदाता का फोटो पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • जीवनसाथी का पासपोर्ट
  • डाकघर पासबुक जिसमें आवेदक का पता हो
  • नवीनतम संपत्ति कर निर्धारण आदेश
  • सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र जो तीन वर्ष से अधिक पुराना न हो
    संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज

Proof Of Date Of Birth

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी आधार कार्ड
  • मतदाता का फोटो पहचान पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड का मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या मार्कशीट;
  • नागरिकता अधिनियम की धारा 2 की उप-धारा (1) के खंड (डी) में परिभाषित जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार या भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा नगरपालिका प्राधिकरण या जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी कार्यालय द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, 1955 (1955 का 57)
    केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा योजना फोटो कार्ड या भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना फोटो कार्ड
  • पेंशन भुगतान आदेश
  • विवाह के रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र और
  • जन्म तिथि बताते हुए एक मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र आदि।

Update pan card at home

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page Open हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Change Correction in PAN Data का Option मिलेगा!
  • इसके जस्ट नीचे आपको Apply का Option दिखेगा!
  • जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
  • अब आपको Application Type में Change Or Correction in Existing Pan Data/Reprint Of Pan Card के Option को Click करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म  ओपन हो कर के आएगा!
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद Submit Button को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपको आपका टोकन नंबर मिल जायेगा!
  • जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा!
  • अब आपके सामने पूरा Correction Form खुल कर के आएगा!
  • जिस में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको सभी Important Documents को Scane कर के अपलोड करना होगा!
  • अब आपको आवेदन शुल्क का Online Payment करने के बाद Submit के Option को क्लिक कर के इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी!

Payment will have to be made for PAN card update

Online Application Form जमा करने से पहले आप को Pan Card Update करने के लिए आप को Payment करना होगा! इस के लिए आप को 100 रूपये का शुल्क देना होगा! यदि आप विदेश में रह रहे हैं तो आप को इस के लिए 1020 रूपये का पेमेंट करना होगा! यदि आप Net Banking, Credit Card, Debit Card, आदि से कर सकते हैं! पेमेंट करने के बाद आप को टोकन नंबर जारी कर दिया जायेगा! जिसे आप को दर्ज करना रहेगा! इस के बाद आप का पैन कार्ड अपडेट कर दिया जायेगा!

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link