PAN Aadhar Link करने को ले कर नया नोटिस जारी

0
1480
Pan Aadhar Link

PAN Aadhar Link करने को ले कर नया नोटिस जारी

PAN Aadhar Link करने को ले कर नया नोटिस जारी: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! किसी भी वित्तीय वर्ष को पूरा करने के लिए पैन कार्ड का होना काफी जरूरी है!  income tax return, property खरीदने आदि में पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है!

केंद्रीय प्रत्यक्ष बोर्ड (CBDT) ने मार्च में नोटिफिकेशन जारी  जानकारी दी थी की Pan और Aadhar को लिंक करने की डेडलाइन को 30 जून 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है! तो दोस्तों यदि आप ने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है! तो आप के पास 30 जून तक का समय है! जल्द से जल्द आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लीजिये!

You can link your PAN with Aadhaar by the following process

  • सब से पहले आप को E-Filing Portal -https:incometaxindiaefing.gov.in/ पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page Open हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को रजिस्ट्रेशन करना होगा!
  • यदि आप ने पहले से किया हुआ है! तो आप के पास में यूजर आईडी होगी!
  • अब आप को यूजर आईडी, पासवर्ड और DOB डाल कर के लॉगिन करना होगा!
  • इस के बाद आप के सामने  एक पॉपअप बन कर के आएगा!
  • यह पॉपअप आप को आप के पैन से आधार से लिंक करने के लिए कहेगा!
  • यदि पॉपअप बन कर के नहीं आता है तो आप को मेनू बार पर प्रोफइल सेटिंग पर जाएँ!
  • वहां पर क्लिक आधार के विकल्प को क्लिक करे!
  • पैन विवरण के अनुसार विवरण जैसे जन्म तिथि और लिंग पहले से ही उल्लेख  किया जायेगा!
  • स्क्रीन पर पैन विवरण को अपने आधार पर उल्ल्खित विवरण से सत्यापित करे!
  • अगर कोई  बेमेल है, तो  किसी भी  सही करने की जरूरत है!

यह भी पढ़ें: Best Investment Plan 12500 के निवेश पर मिलेंगे 50 लाख