Table of Contents
Download E PAN Online ऐसे कर सकते है डाउनलोड अपना पैन कार्ड एक ही दिन में आ जायेगा यह कार्ड
Online Pan Card Apply: तो आज के वर्तमान समय में हर किसी को पैन कार्ड कि जरुरत पड़ती है! पैन कार्ड का उपयोग हर जगह पर होता है! जिसका फायदा आप सभी लोग ले सकते है! इस आप आसानी के साथ घर बैठे online ही बना सकते है! तो आईये हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएगे! इसकी पूरी जानकारी जिसके लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!
पैन कार्ड कि तरह से बनाये
आप सभी लोग अपने फ़ोन से भी इसे घर बैठे कर सकते है! आवेदन और लैपटॉप कि सहायता से भी इसको बना सकते है! और इसके लिए आपको कोई भी चार्जेज नहीं देना पड़ेगा! इसका आप लोग निः शुल्क फायदा उठा सकते है! आज कल बिना पैन कार्ड कोई भी कार्य नहीं सकेगा! क्योकि अब पैन कार्ड और आधार सबसे ज्यादा मान्य हो गया है! कही भी किसी भी कार्य के लिए जा रहे हो! करवाने के लिए तो पैन कार्ड जरुर ले जाना होगा! अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी में जा रहे है! तो भी वहां पैन कार्ड कि आवस्यकता पड़ेगी या फिर आप बैंक account open करवाने जा रहे है! तो भी इसकी आवस्यकता पड़ेगी!
यह भी पढ़े: देखें आ गए सभी के CRPF Admit Card: 2023 जल्द ही करें यहाँ से सभी लोग इसे डाउनलोड
5 मिनट के अन्दर अपने मोबाइल फ़ोन से कैसे बनाये फ्री पैन कार्ड (How to make free pan card from your mobile phone within 5 minutes)
तो आपको मोबाइल फ़ोन से अपना पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा! इसकी आधिकारिक website का link यह https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ है! आपको इस link पर click करना होगा!
इसकी website के होम पेज पर आपको जाना होगा! अब वहा पर आपके सामने कई सारें link दिए होंगे! उन्ही में पैन टैक्स के आप्शन पर click करना होगा! तो आपको step by step इसका तरीका बताते है! जिससे आपको बनाने में आसानी रहेगी!
- यहाँ link को click करने के बाद आपके सामने इसका पेज open होकर आयेगा!
- इस पेज के अन्दर आपके सामने एक Instant E-PAN का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है!
- इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज open होकर आयेगा!
- अब यहाँ पर आपको Get New e-PAN के option पर क्लिक करना है!
- अब यहाँ पर आपके सामने जो पेज नया open होकर आयेगा!
- उसमे आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना होगा!
- इसमें आपको याद रहे की आपके आधार में आपका मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए!
- अब यहाँ आप आधार डालेगे उसके बाद I Confirm that के आप्शन पर click करना होगा!
- अब आपको आगे continue के आप्शन पर click करगे!
- इसके बाद आपके सामने सभी terms कि condition आयेगी!
- यहाँ पर आपको condition के आप्शन पर फिर से click करना होगा!
- अब आपके आधार कार्ड का otp आयेगा जो मोबाइल नंबर से link होगा!
- उसको इसमें दर्ज करना होगा जिसे OTP Box में डाल कर Continue के विकल्प पर क्लिक कर सकते है!
- अब आपका e-pan card बन गया है और succesfull का भी आपके फोन पर मैसेज आ जायेगा!
इस प्रकार आप लोग अपना पैन कार्ड बना सकते है! और बहुत ही जल्दी यह बन जायेगा आपके जो भी कार्य है! वह भी हो जायेगे!
तुरंत PAN Card Download कैसे करें (How to download PAN card immediately)
इसको डाउनलोड करने के लिए इसकी ऑफिसियल website पर जाना होगा हमने आपको इसका link ऊपर ही दे दिया है! उसी को जब आप click करेगे टी Instant E-Pan पर click करेगे!
- अब आपके सामने एक नया पेज open करेगे!
- यहाँ पर आपके सामने Check Status या फिर Download Pan के आप्शन पर click करना होगा!
- अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर डालना होगा!
- अब इसके बाद continue के आप्शन पर click करना होगा!
- उसके बाद आपको पास मोबाइल पर जो otp आयेगा उसे submit करना होगा!
- अब आपके सामने दो विकल्प देखने को मिलेंगे – 1. (View E PAN) 2. (Download E PAN)
- अब अगर आपको इसको देखना है तो View E PAN इस पर click करेगे!
- अब अगर आपको इसे डाउनलोड करना है! तो इस आप्शन पर Download E PAN करना होगा!
- अब आप इसको डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट भी निकाल सकते है!
Download E PAN
इस प्रकार आप अपना घर बैठे पैन कार्ड online अपने फ़ोन से बना भी सकते है और निकाल भी सकते है! जिसके लिए आपको कही भी आना जाना नहीं पड़ेगा! और बड़ी ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है! आपको न ही इसका कोई चार्जेज देना पड़ेगा! और न ही इससे आपको कोई भी समस्या होगी आप इसे तुरंत बना सकते है! किसी भी रुके हुये कार्य में लगा सकते है! इसको डाउनलोड करके पीडीऍफ़ बना के save कर सकते है! जिससे किसी भी कार्य में अगर लगाना चाहते है! तो इसकी फोटो कॉपी भी निकाल सकते है!
तो हमें आशा है! कि आपको मेरे द्वारा बताये गए तरीके से आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी! और हमने इससे सम्बंधिते जो जानकारियां थी! वह सभी इस पोर्टल में बता दी है! जिससे आपको समझने में आसानी हो जाएगी और इसे आप आसानी से बना भी सकते है! इस प्रकार इसकी पूरी जानकारी दे दी है!