Table of Contents
Online Driving License Apply करें घर बैठे!DL ONLINE RAGISTRATION, APPLICATION FORM
Online Driving License Apply– दोस्तों आपको बता दे! की आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए अब सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत ऑनलाइन वेबसाइट शुरु कर दी गयी है! जैसे की आप जानते है! किअब आज के समय में सारे काम ऑनलाइन की सुविधा से हो रहे है! अब आप कोई भी सरकारी दस्तावेज घर बैठे बना सकते है! अगर आप भी यही सोच रहे है! और ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनायें! तो दोस्तों आप भी अब घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बना सकते है! और होने वाले खर्चे से और समय को बचा सकते है! DLबनवाने के लिए अब आपको कहीजाने की जरूरत नही है! अब आप खुद से अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बना सकेंगे!
जाने क्या है! DL
दोस्तों आपको बता दे! की यह एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज होता है! जो यह बताता है की यदि आप गाडी चलने के योग्य है! चाहे वो 2 व्हिलार या वो 4 व्हीलर है! आज हम आपको इस पोस्ट के द्वारा हम आपको बतायेगे! की कैसे आप DLका ऑनलाइन आवेदन घर बैठे कर सकते है! यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े उम्मीद है! यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाली है!
दोस्तों आपको बता दे! की जो उम्मीदवार अपना Driving License बनाना चाहते है! उन लोगो के लिए सरकार के द्वारा कुछ शर्ते निर्धारित की गयी है! जिनको पूरा करने पर ही आप Driving License को ऑनलाइन को आवेदन कर सकते है! यदि कोई व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहा है! तो उसको सरकार को भारी जुर्माना देना पड़ेगा! सन 1988 के मोटर विहिच्ल एक्ट के द्वारा कोई भी व्यक्ति बिना Driving License के वाहन का प्रयोग नही कर सकता है! यह क़ानूनी अपराध है! लेकिन उम्मीदवार ध्यान दे! की ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आपके पास लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है! इसके लिए भी आपको वाहन का प्रयोग करना आना चहिये! आइये दोस्तों जानते है! की ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये इसकी क्या प्रक्रिया है!
आर्टिकल | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
उद्देश्य | योग्य व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
Documents for Driving License
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनाने के लिए! कुछ इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है! हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में बताने जा रहे है!
- Aadhar card Address
- proof Address Proof
- (Ration Card, Pan Card, Electricity Bill)
- Certificate of date of birth (you can give 10th mark sheet, birth certificate, identity card for your date of birth certificate)
- passport size photo
- Signature
- earning license number
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पते का सबूत ( राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल )
- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र ( आप अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र के लिए 10th की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र दे सकते है )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
- लर्निंग लाइसेंस नंबर
- मोबाइल नंबर
Prescribed eligibility for Driving License application
यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है! तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिएहम आपको बताते है! आपको निर्धारित शर्तो को पूरा करना होगा! आइये हम आपको बताते है! की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए क्या क्या जरूरी है!
- उम्मीदवार 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए!
- गियर वाले वाहन के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या इससे ऊपर होनी चाहिए!
- उम्मीदवार भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए!
- मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए!
- बिना गियर वाले वाहन चालक के लिए 16 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होगा!
- परिवार की रजामंदी होनी आवश्यक है!
- आवेदनकर्ता को ट्रेफिक नियमो के बारे में पता होना चाहिए!
Fee payment for driving license (how much is the fee for driving license)
प्रकार | फीस |
लर्नर लाइसेंस | 150.00 |
लाइसेंस परीक्षण शुल्क या पुनरावृत्ति परीक्षण शुल्क |
50.00 |
परीक्षण के लिए, या दोहराए जाने वाले परीक्षण के लिए (वाहन के प्रत्येक वर्ग के लिए) |
300.00 |
ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना | 200.00 |
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना | 1000.00 |
ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण | 200.00 |
पते में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य विवरण। |
200.00 |
कंडक्टर लाइसेंस फीस | डीएल की आधी फीस |
डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना | 200.00 |
डुप्लिकेट कंडक्टर लाइसेंस | डीएल शुल्क का आधा |
Types of Driving License
- (लर्निंग लाइसेंस) Learning License
- (भारी मोटर वाहन) Heavy Motor Vehicle License
- (स्थायी लाइसेंस) Permanent License
- (हल्के मोटर वाहन) Light Motor Vehicle License
- (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस) International
Driving License driving license online purpose
दोस्तों को बता दे! की सरकार का उद्देश्य देश के नागरिको को घर बैठे online driving license बनाने की सुविधा देना है! internet के द्वारा डॉक्यूमेंट बनाना बहुत हीं आसान हो गया है! अब आप online के द्वारा कोई भी सरकारी दस्तावेज सरल तरीके से बना सकते है! पहले उम्मीदवार को अपने government document बनवाने के लिए पहले government office के चक्कर लगाने पड़ते थे! जिससे लोगो को काफी कठीनाइयो का सामना करना पड़ता था! और समय भी बर्बाद होता था! लेकिन दोस्तों अब आप घर पर रहकर driving license आसानी से बना सकते है! और साथ ही अपना बहुमूल्य समय बचा सकते है! और अपने पैसे भी
यह भी पढ़े Free Smart Phone Yojana Latest Update 2022
कई बार उम्मीदवार को आपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने! के लिए कई बार एजेंट की सहायता लेनी पड़ती है! और इससे धोकधाडी की आशंका बनी रहती है! इसके लिए आपको एजेंट को पैसे भी देना पड़ते है! अब आप खुद से ऑनलाइन के जरिये! आप घर पर ड्राइविंग लाइसेंस बना सकेंगे! वो भी कम समय और साथ ही कम पैसो में इस ऑनलाइन प्रक्रिया से आम नागरिको को बहुत ही सहायता मिली है! अब उन्हें driving license बनवाने के लिए RTO के आस पास नहीं घूमना पड़ेगा!
How to get a Learning Driving License
दोस्तों आपको driving license प्राप्त करने के लिए आपके! पास लर्निग लाइसेंस होना जरुरी होना चाहिए! यदि आप अपना वाहन चलाने का प्रयास बाहर कर रहे है! तो आपको LARNINGH LICENSE APPLY करना होगा! इसका प्रोसेस हम आपको बता रहे है! कि आप कैसे अपना LARNINGH LICENSE बना सकते है!
- सबसे पहले आवेदन करने वाले लोगो को सड़क! परिवहन विभाग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
- इसके बाद आपकी SCREEN पर HOME PAGE OPEN हो जायेगा! यहाँ आपको पेज में अपने राज्य का नाम चुनना होगा!
- इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे! यहाँ आपको Apply for learner License पर CLICK करना होगा!
- आपको लाइसेंस बनाने के लिए कुछ निर्देश FOLLOW करने होंगे! इसके लिए एक नया पेज खुलेगा आपको (continue) पर CLICK करना होगा!
- आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा! आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज अपने पसंद के हिसाब से केटेगरी का चयन करना होगा! और फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी!
- इसके बाद आपको सभी इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे!
- अब आप LL Test Slot Online पर क्लिक कर दें! और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें!
- इसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा! वहां आपको अपना टेस्ट देना होगा!अगर आप टेस्ट में पास हो जाते है! तो आपको Learning License दे दिया जायेगा!
Offline application for Driving License
- (RTO) वहां आपको Driving License के लिए OFFLINE FORM भरना होगा!
- FORM भरने के बाद License आवेदन विंडो के पास जमा कर दें!
- इसके बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी!
- इसके बाद आरटीओ कर्मचारी द्वारा आपका टेस्ट लिया जायेगा!
- आवेदन पत्र की जाँच करने पर आपसे आपकी पासपोर्ट साइज फोटो और अपने हस्ताक्षर करने होंगे!
- अगर आप TEST पास कर लेते हैं! तो 10 या 15 दिन के बाद आपका लाइसेंस आपके दिए हुए ADDRESS पर पहुंचा दिया जायेगा!
What to do if DL is lost
दोस्तों यदि आपका Driving License किसी वजह से कही खो जाता है! तो आप एसी स्तिथि में क्या करें! आइये हम आपको बताते है! की आप DL के खोने पर क्या कर सकते है!
- सबसे पहले आपको अपने पास वाले POLICE STATION में जाना होगा!
- वहां जाकर आपको अपना DL खो जाने की APPLICATION देनी होगी!
- अपना दूसरा डीएल बनाने के लिए यह एफिडेविट आपको DL FORM के साथ अटैच करना होगा!
- इस शिकायत की एक COPY आप FUTURE में काम आने के लिए सुरक्षित रख लें!
- इसके बाद आपको नोटरी ऑफिस जाना होगा! और एक एफिडेविट तैयार करना होगा जिसमे ये लिखा होगा! कि आपका डीएल खो गया हैं! यह एक प्रकार का PROOF होगा!
- इस प्रकार आपका दूसरा डीएल बन जायेगा!
ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की स्थिति
- driving license application status check करने हेतु ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ!
- WEBSITE के HOME PAGE में नागरिक को अपने राज्य का नाम चुनना होगा!
- इसके पश्चात नए पेज में Application Status के ऑप्शन में क्लिक करना है!
- एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने हेतु Application Number ,Date of Birth ,एवं कैप्चा कोड दर्ज करना है!
- सभी विवरण भरने के बाद submit OPTION में क्लिक करे!
- इस प्रकार driving license Application Status से संबंधी सभी जानकारी व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद होगी!