Table of Contents
Online Challan Payment Kaise Kare
Online Challan Payment Kaise Kare,online challan kaise bhare,challan kaise bhare online,traffic challan online payment,online challan kaise check kare,e challan payment online,online vehicle challan kaise bhare,online traffic challan payment,challan kaise check kare,parivahan challan payment online,online challan kaise jama kare up,vehicle challan check online,e challan kaise bhare,gadi ka chalan kaise bhare,how to pay challan online up: जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि अगर आपकी गाड़ी का चालान कट गया है! तो अब आप सभी उत्तर प्रदेश के नागरिक ऑनलाइन चालान जमा कर सकते है!
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने नागरिकों की सुविधा के लिए Uttar Pradesh e-Challan Portal की शुरुआत की है! इस Portal पर आप जाकर बड़ी ही आसानी से अपनी गाड़ी का Online Challan जमा कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से ऑनलाइन गाड़ी का चालान जमा सकते है!
Online Traffic Challan Payment
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि जब कोई व्यक्ति सड़क पर यातायात नियमो का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चलाता है! तो उस पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात नियमो को तोड़ने के तहत कुछ निश्चित राशि का जुर्माना लगाया जाता है! जिसे चालान कहा जाता है! किसी भी वाहन का चालान कट जाने पर हमे कुछ धनराशि देनी होती है! लेकिन अगर आपके पास नगद धनराशि नहीं है! तो आप Online e-Challan Payment भी कर सकते है! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से ऑनलाइन चालान कैसे जमा कर सकते है!
traffic e-challan
जैसा कि आप सभी जानते होंगे! कि पहले वर्ष 2018 में जो Online Challan होते थे! वह Traffic Challan रसीद के माध्यम से होता था! जब पहले आप ट्रैफिक नियमों को तोड़ते थे! तब आपको पुलिश रोकती थी! और आपको एक चालान रसीद दी जाती थी! तो आपको इस शुल्क को Online तरीके से जमा करना होता था! लेकिन आपको अब बिना बताये चालान हो जाता है! जिसका नोटिफिकेशन अब आपके Number पर आ जाता है! और आप इस चालान को Mobile से या CSC Center पर जाकर जमा कर सकते है!
Benefits of Payment UP challan online
- इससे वाहन चालक से पुलिसकर्मी किसी प्रकार नकली चालान बनाकर पैसे नहीं ले सकते है!
- साथ ही वाहन चालान की पूरी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है!
- और वाहन चालान की जानकारी आप Driving license, vehicle number और challan number से पता कर सकते है!
- Traffic Police ऑनलाइन किसी भी राज्य के किसी भी वाहन की पूरी जानकारी पा सकती है!
- वाहन चालक के नाम पर होने वाले अलग प्रकार की धोखाधड़ी पर रोक लग सकेगा!
- e-Challan Payment Online होने की वजह से वाहन चालक के समय की बचत होती है!
UP Online e-Challan Payment Kaise Kare
- आपको सबसे पहले Uttar Pradesh की ई चालान की Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Traffic Police Services पर क्लिक करना होगा!
- फिर इसके बाद आपको My Driving Challan पर क्लिक करना है!
- आपको यहाँ पर आप Challan Number, Vehicle Number, DL Number से ई चालान भर सकते है!
- आपको सबसे पहले यहाँ पर दिए गए 3 स्टेप को पूरा करना होगा! उसके बाद आप इस पेज पर पहुँच जाएंगे!
- यहाँ पर आप अपना Challan Number तथा नीचे Captcha Code भरकर Get Details पर क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपके चालान की पूरी जानकारी दी गई है!
- यहाँ पर आप अपना चालान नंबर चुनें! और भुगतान प्रणाली पर क्लिक करना होगा!
- Click करके Internet Banking, Credit Card, Debit Card, UPI Payment आदि के माध्यम से Online e-Challan Payment कर दें!
- जब आपका ऑनलाइन भुगतान सही तरीके से हो जाएगा! तो आपको एक Payment स्लिप मिल जाएगा! जिसे आपको Download कर लेना है!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ई चालान ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है!
यह भी देखें: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/kisan-karj-mafi-list-kaise-dekhe/
Vehicle Number Se Utter Pradesh Online Challan Payment Kaise Kare
- आपको सबसे पहले Uttar Pradesh की ई चालान की Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Traffic Police Services पर क्लिक करना होगा!
- फिर इसके बाद आपको My Driving Challan पर क्लिक करना है!
- आपको यहाँ पर आप Challan Number, Vehicle Number, DL Number से ई चालान भर सकते है!
- इस Form में आप अपना Vehicle Number, Chassis Number या Engine Number तथा Captcha Code भरकर Get Details पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपके ई-चालान की सारी जानकारी दी गयी है!
- फिर आप यहाँ से Internet Banking, Credit Card, Debit Card, UPI Payment आदि कसी भी माध्यम से UP ऑनलाइन ई चालान जमा कर सकते है!
Traffic Challan Status Online Kaise Check Kare
- आपको सबसे पहले Uttar Pradesh की ई चालान की Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Traffic Police Services पर क्लिक करना होगा!
- फिर इसके बाद आपको My Driving Challan पर क्लिक करना है!
- यहाँ पर आप Online Challan तीन प्रकार से चेक कर सकते है! Challan Number, Vehicle Number, DL Number इनमे से किसी एक को चुन लेना है!
- इसके बाद कैप्चा कोड को भरकर Get Detail पर क्लिक कर देना है!
- Click करते ही आपके सामने UP Online Traffic Challan Status दिखाई देने लगेगी!
- इस प्रकार से आप ट्रैफिक चालान स्टेटस चेक कर सकते है!
Download UP Traffic Police Challan App
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Play Store में जाना होगा!
- Play Store में Search करना है! UP Police Traffic App जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी!
- इसके बाद आपको Install पर Click करके इस App को Download कर लेना है!
- फिर इसके बाद आप बड़ी ही आसानी से UP Traffic Police Challan Online Payment कर सकते है!