Table of Contents
Online Aadhar Update & Correction Process
Online Aadhar Update & Correction Process, Aadhar Card Address Change Online, Aadhar Correction Online Update: यदि आप एक CSC Vle हैं, या आप एक आम नागरिक हैं! और आपको आपका आधार करेक्शन करवाना है! किसी करणवश आप आधार सेंटर नहीं जा पा रहे हैं! या आधार सेंटर नहीं मिल पा रहा है! आपको आपके आधार में या किसी कस्टमर के आधार Address में करेक्शन करना है! तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! आप UID के Self Portal पर जा करके Mobile Phone/Laptop/Computer से आप आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी में सुधार करवा सकते हैं! यदि आप प्रोसेस जानना चाहते हैं! तो आज आपको हमारे द्वारा इस Post के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
जाने ऑनलाइन क्या-क्या सुधार कर सकते हैं
- नाम
- जन्मतिथि
- लिंग
- पता/एड्रेस
- भाषा
- Name
- date of birth
- gender
- address
- Language
ऑनलाइन आधार अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज
Online Aadhar करेक्शन के लिए आपको वैध Identty Proof/Address Proof देना होता है!
आधार संशोधन ऑनलाइन अपडेट
यदि आपको ऑनलाइन आधार संशोधन करने में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा हो रही है! तो आप नीचे दी गयी विडियो को पूरा देखें! विडियो में नाम, एड्रेस, जन्मतिथि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी बताई गयी है! आप आसानी से करेक्शन कर पाएंगे!
Note
ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए आधार में मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी है!
Step By Step Process
- सबसे पहले आपको आपको https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाना होगा!
- आधार नंबर और OTP का प्रयोग करते हुए लॉग इन करें!
- आधार अपडेट ऑनलाइन के विकल्प को क्लिक करें!
- जन्मतिथि, एड्रेस, भाषा, लिंग, अपडेट के विकल्प को क्लिक करें!
- आवश्यक परिवर्तन करें!
- Supporting Documents अपलोड करें!
- शुल्क भुगतान करें!
- ऑनलाइन आधार अपडेट की Receipt को डाउनलोड करें!
- सबसे पहले आप https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएँ!
- आधार नंबर और ओटीपी का उपयोग करें लॉग इन करें!
- आधार आधार ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करें!
तिथि, पता, भाषा, जन्म, जन्म के विकल्प को क्लिक करें!
सामग्री परिवर्तन करें! -
सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें!
शुल्क भुगतान करें! -
डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन आधार की रसीद!
Online Aadhar Update की शुल्क
अपने आधार में ऑनलाइन परिवर्तन या अपडेट करने के लिए आपको सहायक दस्तावेजों के साथ 50 रुपये का भुगतान करना होग!
To Make Online Change or Update in your Aadhar you have to pay Rs 50 Rupees Along with Supporting Documents
यह भी पढ़ें: Starteck Device for CSC Pm Kisan ekyc Shop Now
Mobile Number कैसे अपडेट करें
यदि आपने अपना आधार कार्ड बनवा रखा है! आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं लगा है! या अपडेट करवाना चाहते हैं! तो यह आप ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं! क्योंकि यह सेवा UIDAI की तरफ से ऑनलाइन उपलब्ध नहीं की जा रही है! Mobile Number Update करवाने के लिए आपको आपको CSC सेंटर या Aadhar Update Center पर ही जाना होगा!
Mobile नंबर में आधार अपडेट करने के फायदे
आपका आधार कोई भी इनवैलिड तरीके से इस्तेमाल नही कर सकता है! Aadhar Authentication and ITR, OPD Appointment में बिना Fingerprint आधार कार्ड Verification का सत्यापन! यदि आप का आधार कहीं पर भी इस्तेमाल किया जाएगा तो उसकी सूचना आपको मिल जाएगी!