NSDL Pan Card Photo Signature Resize: पैन कार्ड फोटो सिग्नेचर रिसाइज

0
672
NSDL Pan Card

NSDL Pan Card Photo Signature Resize: पैन कार्ड फोटो सिग्नेचर रिसाइज

NSDL Pan Card Photo Signature Resize: पैन कार्ड फोटो सिग्नेचर रिसाइज:आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! कि आप पैन कार्ड फोटो सिगनेचर रिजाइज कैसे कर सकते हैं! अगर आप एनएसडीएल से फोटो सिग्नेचर वाला पैन कार्ड बनाते हैं! तो आप सभी को कस्टमर का फोटो सिग्नेचर अलग से अपलोड करना पड़ता है! जिसका साइज बनाना काफी जरूरी है! अगर आप फोटो और सिग्नेचर का साइज नहीं बनाते हैं! तो ऐसे में आप पैन कार्ड एप्लीकेशन आगे प्रॉफिट नहीं कर सकते हैं! एनएसडीएल पन कार्ड बनाने से पहले आपको फोटो और सिग्नेचर साइज बनाना जरूरी है! फोटो सिग्नेचर का साइज बनाने के लिए आपको क्या करना होगा! इसकी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं निवेदन आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा!

How To Resize NSDL Pan Card Photo Signature

  • फोटो सिग्नेचर का साइज बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा!

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद में फोटो या सिग्नेचर का साइज बनाने के लिए आपको सिलेक्ट फाइल पर क्लिक करना होगा!
  • और कंप्यूटर में या लैपटॉप में या मोबाइल फोन में जहां भी फोटो या सिग्नेचर को सेलेक्ट कर लेना है!
  • फिर आपको नेक्स्ट के बटन को क्लिक कर देना है!
  • नेक्स्ट करने के बाद आप सभी के सामने इसका होम पेज ओपन हो करके आएगा!
  • कि यहां पर आप देखेंगे कि कई सारे ऑप्शन आप इंडस्ट्रियल का पैन कार्ड बना रहे हैं!
  • तो आप nsdl.com का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे और यदि आप UTI और से पैन कार्ड बना रहे हैं!
  • तो आप यूटिस के विकल्प को सेलेक्ट करेंगे ज्यादा तो लोग एनएसडीएल से ही पैन कार्ड बनाते हैं!
  • तो एनएसडीएल फोटो को रिजाइज करने के लिए फोटोग्राफ के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • और इसके बाद नेक्स्ट के बटन को क्लिक करना होगा!

Step 2 

  • Next के बटन को क्लिक करने के बाद आप कंप्यूटर या लैपटॉप से कर रहे हैं!
  • तो आपको अपनी माउस की सहायता से फोटो को जूम इन  जूम आउट करके जो फ्रेम दिख रहा है!
  • उसे फ्रेंड से अच्छे से सेट करना है और अगर आप मोबाइल फोन से कर रहे हैं!
  • तो आप अपने फिंगर के माध्यम से इसको झूमेंगे जूम आउट करके फ्रेम के अंदर सही से सेट कर लेना है!
  • जिसमें कि आपका पूरा फेस अच्छे से देखना चाहिए!
  • और फिर नीचे बगल में आप देखेंगे कि आपको ब्लैक आइकन में डाउनलोड का एक विकल दिखाई दे रहा होगा!
  • जिसे आपको क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने ग्रीन कलर में डाउनलोड का बटन दिखाई देगा!
  • जिसे आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर या पीसी में या फिर मोबाइल फोन में फोटो डाउनलोड हो जाएगा!रिजाइज करना होगा!

यह भी पढ़ें:CSC Se Aadhaar Center Kaise Khole: CSC से आधार UCL कैसे ले

How To Resize Signature 

  • सिग्नेचर को रिचार्ज करने का वही प्रक्रिया है!
  • आपको फिर इस पोर्टल पर जाना है!
  • सिलेक्ट फाइल पर क्लिक करना है!
  • और इस बार-बार अपने सिग्नेचर को सेलेक्ट करना है
  • और एनएसडीएल से बना रहे हैं!
  • तो एनएसएस को सेलेक्ट करेंगे सिग्नेचर को सेलेक्ट करेंगे!
  • और नेक्स्ट कर देंगे नेक्स्ट करने के बाद में आपको कुछ इस प्रकार का फ्रेम दिखाई देगा!
  • उसे फ्रेम में सिग्नेचर या अंगूठे के निशान को सेट कर देंगे!
  • और डाउनलोड वाले आइकन को क्लिक करेंगे!
  • इसको भी डाउनलोड कर लेंगे इसके बाद आपका फोटो सिग्नेचर दोनों एनएसडीएल की साइट पर अपलोड करने के लिए तैयार हैं!
  • और आपको प्रक्रिया करना होगा इस पोर्टल पर आप आधार कार्ड के पीएफ का साइज भी बना सकते हैं!
  • और आधार का पीएफ का साइज बनाने के लिए आपको वापस इस पोर्टल पर आना है!
  • डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन को क्लिक करना है!
  • फाइल को सेलेक्ट करना है एनएसडीएल को सेलेक्ट करना है!
  • नेक्स्ट के विकल्प को क्लिक करना है इसके बाद आपको पीडीएफ फाइल ऑटोमेटिक तैयार हो जाएगा!

  • आपको डाउनलोड कर लेना है और अब आपका आधार पीडीएफ फाइल भी तैयार है!
  • अब आप आसानी से पैन कार्ड बना सकते हैं डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं!