New rule for passport application process: अब Digi Locker पर अपलोड करने होंगे डाक्यूमेंट्स, जाने कैसे करना है इस्तेमाल
New rule for passport application process: अब Digi Locker पर अपलोड करने होंगे! डाक्यूमेंट्स, जाने कैसे करना है इस्तेमाल: दोस्तों बता दें! की 5 अगस्त को International Travel के लिए Passport Application Process में बड़ा बदलाव किया गया है! दोस्तों अब New Passport Apply करने के लिए! Travlers को Important Documents Digi Locker का इस्तेमाल कर के उपलोड करना होगा! यह एक Government प्लेटफॉर्म है! एक बार Documents को अपलोड करने के बाद ऍप्लिकेट्स अपने! Passport Applications Official Website www.passportindia.gov.in के माध्यम से Online Submit करना होगा!
दोस्तों बता दें Ministry of External Affairs (MEA) के द्वारा बताया गया! यदि ऍप्लिकैंट्स ने Digi Locker के जरिये अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड किये है! तो उन को Application Process के दौरान Original Physical Copy लाने की आवश्यकता नहीं है! इस कदम से Passport Application Process के Time और Efficiency में बेहतर की उम्मीद है!
What is Digi Locker?
DigiLocker Ministry of Electronics and Information Technology द्वारा उपलब्ध करवाई गयी Digital Wallet Service है! जिसे के भीतर उपयोगकर्ता सरकारी डोक्युमेन्ट्स जैसे- Driving License, Vehicle Registration Certificate and Mark Sheet को सुरक्षित तरीके से स्टोर और Access किया जा सकता है! मंत्रालय ने अब ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए Digi Locker के माध्यम से Aadhar Documents की अनुमति भी देता है! Digi Locker में उपयोगकर्ता जरूरी ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स जैसे-Education Certificates, Birth Certificates, PAN Card, Aadhaar Card, Passport and Voter ID Cards को भी स्टोर और Access कर सकते हैं! यह बदलाव आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने और विभिन्न क्षेत्रों में Passport Sewa Center पर Physical Documents Verification की जरूरत को कम करने के लिए लागू किया गया है!
Digi Locker का इस्तेमाल करने का फैसला PSKs में Physical Documents Verification के दौरान पाई गयी गलतियों जैसे गलत Birth Date और Personal Details की वजह से लिया गया है! Digi Locker को लागू कर के, Government का लक्ष्य प्रस्तुस्त किये Documents की सटीकता और प्रमाणिकता को सुनिक्षित करना है!
यह भी पढ़ें:Axis Bank Cash Transaction Register
How to use DigiLocker?
Digi Locker को ओपन करने के लिए उपयोगकर्ता को मोबाइल नंबर देना होगा! जो पहले से ही आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए! Digilocker Account Name Update या Mobile Number Update जैसा कोई बदलाव करने के लिए उपयोगकर्ता को सब से पहले उस डाटा को आधार से अपडेट करना होगा!