National Scholarship Portal Online Apply 2023

0
220
National Scholarship Portal Online Apply 2023

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल 2023 में ऐसे करे आवेदन  

National Scholarship Portal Online Apply 2023: देश भर के छात्रों को छात्रवृत्ति बाटने के लिए डिजिटल छात्रवृत्ति प्लेटफार्म तैयार किया है! यहाँ पर देश भर कि विभिन्न संस्थाओ व सरकारों द्वारा जरूरतमंद छात्रों को दी जाने वाली स्कालरशिप कि जानकारी दी जाती है! इस प्लेटफार्म के तहत प्रति वर्ष लाखो अध्ययनरत छात्रों या विद्यार्थियों को करोडो रुपये कि छात्रवृत्ति प्रदान कि जाती है! आज इस आर्टिकल में इसके बारें में हम आपको पूरी जानकारी देंगे! जिससे आपको इसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी!

हमारे देश में बहुत सारे ऐसे छात्र जो अभी आगे और पढना चाहते है! लेकिन उनके परिवार कि आर्थिक रूप से स्थिति बहुत ही कमजोर होने कि वजह से वे अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं कर पाते है! लेकिन सरकार द्वारा शुरू कि गयी स्कालरशिप scheam से आपके सपने साकार हो सकेगे! सरकार ने इस समस्या का निदान और छात्रों को उनकी पढाई को जारी रखने के लिए ही नेशनल स्कालरशिप स्कीम की शुरुआत की है!

National Scholarship Portal 2023 

इस पोर्टल को एक योजना के रूप में शुरू किया गया है! यह एक डिजिटल मंच है उन छात्रों के लिए जो अपनी वित्तीय समस्याओ को दूर छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए! इस पोर्टल पर लगभग 50 से भी अधिक छात्रवृत्तियो से जुडी पूरी जानकारी उपलब्ध है! इस पोर्टल और इस योजना से से जुड़े अधिकारी की माने तो इस योजना के माध्यम से अब तक 2400 करोड़ रूपये की छात्रवृति बंट चुकी है! इसके अलावा इस पोर्टल लाखों में आवेदन होते है! और उनमे से ज्यादातर छात्रवृति आवेदन स्वीकृत भी हो जाते है!

National Scholarship Portal Online देश भर में छात्रों को शैक्षणिक अवसर प्रदान करता है! छात्र अपने विवरण और विवरणों के साथ इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर कर सकते हैं! और इससे विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं!

यह भी पढ़े : अपने फ़ोन से यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करे : घर बैठे यहाँ से देखे पूरी जानकारी

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित हैं!

  1. सबसे पहले, आप नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाएं!
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद, “नया रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें!
  3. आपको अपना विवरण जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि भरने की आवश्यकता होगी!
  4. अब, आपको एक पंजीकरण फॉर्म भरना होगा! आपको अपने शैक्षणिक विवरण जैसे संस्था का नाम, कक्षा, पिछले वर्ष की जानकारी आदि भी भरना होगा!
  5. फॉर्म भरने के बाद, आपको अपनी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा! आवश्यक दस्तावेजों में आपका जन्म प्रमाण पत्र होने चाहिए!

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल online के क्या है लाभ

जो भारत सरकार द्वारा संचालित है! और भारतीय छात्रों को विभिन्न स्तरों की छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है! इस पोर्टल के माध्यम से, छात्र विभिन्न विभागों, जैसे शिक्षा, केंद्रीय वित्त आयोग, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, आदि से संबंधित स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं!

इस पोर्टल के कुछ लाभ इस प्रकार से है!

  1. सभी स्कालरशिपों की एक ही जगह पर उपलब्धता – छात्र एक ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं!
  2. आसान आवेदन प्रक्रिया – इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना बहुत आसान है! और छात्रों को सभी जानकारी उपलब्ध होती है!
  3. ऑनलाइन स्कालरशिप दाखिला – छात्र अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं! और स्कालरशिप के लिए चयन किया जाना है! या नहीं, इस बारे में जान सकते हैं! इसकी आधिकारिक website यह है!

NSP के लिए Important Document क्या है  

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर online आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भो होने चाहिए! अभी हम आपको नीचे step by step तरीके से बताएगे!

  • आवेदक का आधार कार्ड यह उस समय जरुरी है जब आवेदक इस पोर्टल पर online करता हो!
  • आवेदक का बैंक खाता और इससे जुड़े दस्तावेज जैसे, बैंक की पासबुक और कैंसिल चेक!
  • जाति प्रमाण पत्र !
  • आय प्रमाण पत्र, इस पोर्टल पर कई अलग – अलग योजनायें है! और उन सब में अलग – अलग प्रकार के दस्तावेज लगते है! उन सभी दस्तावेजों को भी इसमें लगाना जरुरी होता है!
  • पिछले कक्षा का योग्यता प्रमाण पत्र!
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र!

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करे 

National Scholarship Portal Online इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आवेदक के पास सबसे पहले तो आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए! जो कि सभी ऊपर बताये गए है! इसके बाद ही आप अपना आवेदन कर सकते है!

  • सबसे पहले आपको पोर्टल कि आधिकारिक website पर जायेगे! इस website पर जाने के बाद इसमें आपको एक नया आप्शन मिलेगा! वहा पर आपको New रजिस्ट्रेशन दिखाई देगा!
  • इसके बाद आपको अगले चरणों में इस पेज पर कुछ नियम व शर्ते दिखाई देगी! इसके बाद यहाँ अपर आपको सबसे नीचे कि और continue के आप्शन पर click करेगे!
  • उसके बाद आपको इसके सामने एक form दिखाई देगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी आपको भर लेनी है! जैसे आपका राज्य, छात्रवृति की श्रेणी, आपका नाम, स्कालरशिप टाइप, जन्म तारीख, श्रेणी, बैंक की जानकारी, आपकी पहचान का प्रमाण आदि! इसके बाद Captcha कोड भरकर Register बटन पर क्लिक कर देना है!

दोस्तों हमने आपको आवेदन कि पूरी स्थिति बता दी है! आप इसके माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है! और छात्रवृत्ति का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है! हम आशा करते है! कि आपको मेरे द्वारा प्रदान कि गयी जानकारी से आपको सब समझ में अवश्य आ गया होगा! और सभी इसके माध्यम से अपना पूरा process देख सकते है!