Mukhymantri Ghasyari Kalyan Yojna Online Registration

0
1252
mukhymantri ghasyani kalyan yojna

Mukhymantri Ghasyari Kalyan Yojna Online Registration

Mukhymantri Ghasyari Kalyan Yojna Online Registration:इस योजना की शुरुआत उतराखंड की सरकार के द्वारा की गयी है! पौष्टिक और गुणवत्ता (nutritious and quality) चारे की  कमी की वजह से पहाड़ी किसानों की पशुपालन में रूचि कम होती जा रही है! इन्ही सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने इस इस को शुरू किया है! इस योजना के जरिये पशुपालकों को पौष्टिक पशु आहार उपलब्ध करवाया जाएगा! जिस से की दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी होगी! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

ghasyani Kalyan Yojna

इस योजना के जरिये पशु पालने वाले किसानों को पशु आहार के वैक्यूम बैग उपलब्ध करवाए जाएंगे! इन बैगों का वजन लगभग 25-30 किलो का होगा! उत्तराखंड प्रदेश के पशुपालकों को पशु आहार प्राप्त करने के लिए अब इधर उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी! उत्तराखंड सरकार के द्वारा किसानों को पशु आहार बैग उपलब्ध करवाए जाएंगे! इस पशु आहार से दुधारू पशुवों के स्वास्थ्य में भी सुधार आएगा!

योजना के जरिये किसानों के लिए पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त चारा उपलब्ध करवाया जाएगा! इस से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले पशुपालकों में पशु पालन की रूचि भी बढ़ेगी! जब पशुओं को पौष्टिक भोजन मिलता रहेगा! तो उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा! पशु पालकों की आय को बढ़ाने में भी यह योजना कारगर रहेगी! इस योजना के माध्यम से दुग्ध उत्पादन की कमी को भी रोका जा सकेगा!

Purpose of Chief Minister Ghasyari Kalyan Yojana

जैसा की आपको पहले भी बताया गया है! इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के पशुवों के लिए पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त चारा उपलब्ध करवाना है! इस योजना के माध्यम से पर्वतीय किसान पशुपालन में अपनी रूचि को बढ़ाएंगे! उन्हें चारे के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा! उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ेगा इससे उनका वक़्त भी बचेगा!

यह भी पढ़ें: CSC Digital Village Vle Selection List 2021

Eligibility and Important Documents of Chief Minister Ghasyari Kalyan Yojana

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक पशुपालक होना चाहिए!
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Applicant must be a permanent resident of Uttarakhand!
  • The applicant must be a veterinarian.
  • income certificate
  • age certificate
  • Address proof
  • Ration card
  • Aadhar Card
  • mobile number
  • email ID
  • passport size photo

Procedure to apply under Chief Minister Ghasyari Kalyan Yojana

यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाह रहे हैं! तो इसके लिए अभी आपको थोडा सा इंतजार करना पड़ेगा अभी हरयाणा सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा मात्र की गयी है! अभी इसके लिए कोई भी ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! जैसे ही किया जाता है! आपको हमारे द्वारा आपको जानकारी दी जाएगी! इस लिए आपको हमारे साथ जुड़े रहना होगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here