MP Shramik Card Registration 2023 कैसे करें

0
407

MP Shramik Card Registration 2023 कैसे करें कैसे करें

MP Shramik Card Registration 2023 कैसे करें: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सभी असंगठित मजदूरों को लाभ प्रदान करने के लिए समय समय पर तमाम प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है! इसी दिशा में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा सभी असंगठित वर्ग के कर्मचारियों के लिए MP श्रमिक कार्ड बनवानना अनिवार्य कर दिया गया है! इस कार्ड के माध्यम से राज्य के असंगठित वर्ग के कर्मचारियों को तमाम प्रकार के लाभ राज्य के श्रमिक नागरिकों के द्वारा इस कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं! दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं!

Madhya Pradesh  Shramik Card Registration 2023

राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आर्थिक मदद प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए MP Government द्वारा मध्य प्रदेश श्रमिक प्रदान किये जाते हैं! State Government के द्वारा सभी पात्र श्रमिकों तक इस कार्ड के माध्यम से राज्य में चलाई जाने वाली तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है! साथ ही साथ आप को सभी श्रमिकों को इस कार्ड के माध्यम से राज्य में चलाई जाने वाली तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है!

साथ ही इस कार्ड के माध्यम से आप को मजदूरी भी दी जाती है! इस कार्ड के माध्यम से राज्य में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में भी बेहतरी होगी! योजना का लाभ राज्य के ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिया जायेगा! इस लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा श्रम सेवा पोर्टल का सुभारम्भ किया गया है! अब मध्य प्रदेश के किसी भी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक के द्वारा इस पोर्टल के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है!

Purpose of MP Mazdoor Card

मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य राज्य में चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ राज्य के सभी श्रमिकों को प्रदान करना है! इस के अलावा इन कार्डों के माध्यम से राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आर्थिक मदद प्रदान करना है! इस के अलावा इन कार्डों के माध्यम से राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को आर्थिक मदद मिल पायेगी!

Benefits of various schemes will be available on the MP labor card

  • स्टेशनरी अनुदान योजना
  • विवाह सहायता योजना!
  • श्रमिक साहित्य पुरुष्कार योजना
  • अंतिम संस्कार के लिए सहायता योजना
  • शिक्षा प्रोत्साहन संस्कार योजना
  • चिकित्सा सहायता योजना
  • शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि
  • विवाह हेतु सहायता
  • मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरुष्कार
  • शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना
  • उत्तम  पुरुष्कार योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना
  • कल्याणकारी सहायता योजना
  • stationery grant scheme
  • Marriage Assistance Scheme
  • Labor Literature Award Scheme
  • funeral assistance plan
  • Education Promotion Sanskar Yojana
  • medical aid scheme
  • incentive amount for education
  • marriage help
  • Cash award to meritorious students
  • academic scholarship scheme
  • Uttam Award Scheme
  • maternity assistance scheme
  • computer training plan
  • welfare assistance scheme

Laborers covered under MP Shramik Card

  • टाइल्स लगाने वाले मिस्त्री
  • भवन निर्माण में संलग्न कारीगर या मजदूर
  • रोलर चलाने वाले मजदूर
  • सेंटरिंग व लोहा बांधने वाले मजदूर
  • बढ़ई, लोहार व पेंटर
  • ईंट गारा ढोने वाले मजदूर
  • राजमिस्त्री व उन के सहायक
  • इलेक्ट्रीशियन
  • कंक्रीट का मिश्रण तैयार करने वाले मजदूर
  • सड़क पल आदि बनाने वाले मजदूर और मिस्त्री
  • Tiler
  • artisan or laborer engaged in building construction
  • roller mill worker
  • centering and iron tying workers
  • carpenter, blacksmith and painter
  • bricklayers
  • masons and their assistants
  • electrician
  • concrete mix workers
  • construction workers and masons

Benefits and Features of MP Mazdoor Card

  • MP Government के द्वारा चलाई जाने वाली तमाम प्रकार की योजनाओं का लाभ मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड के माध्यम से राज्य के नागरिकों को प्रदान किया जायेगा!
  • राज्य के मजदूरों और श्रमिकों के बच्चों को भी Government के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा!
  • जिस के भीतर छात्रवृत्ति जैसे योजनाओं को शामिल किया गया है!
  •  इस के अलावा ई-श्रम कार्ड पर मिलने वाले लाभ भी राज्य के नागरिकों को यह कार्ड बनने की स्थिति में प्रदान किये जाएंगे!
  • Government के द्वारा श्रमिकों की 60 साल की आयु पूरी होने के बाद मिलने वाली पेंशन के लिए योजनाओं की भी शुरुआत की गयी है!
  • इस के आलावा इस योजना के जरिये बेटियों की शादी के टाइम 55 हजार रूपये तक की मदद प्रदान की जाएगी!
  • श्रमिकों की दुर्घटना में होने वाली मौत, पूर्ण विकलांगता या आकस्मिक मौत के चलते MP Government के द्वारा श्रमिकों को 2 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे!
  • इस के अलावा सरकार के द्वारा एक लाख रूपये आंशिक विकलांगता की स्थिति में सभी पात्र श्रमिकों को प्रदान किये जाते हैं!
  • सेंट्रल गवर्नमेंट की योजनाओं के भीतर इस कार्ड के जरिये श्रमिकों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी!
  • इस के अलावा प्रति माह राज्य के श्रमिकों को राशन कार्ड पर मिलने वाली खाद्य सामग्री  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदान किये जाएंगे!

Eligibility Criteria for Making MP Mazdoor Card

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक श्रमिक वर्ग से होना चाहिए!
  • श्रमिक के द्वारा काम से काम 90 दिन काम किया जा चूका हो!
  • इस कार्ड को बनाने के लिए महिला और पुरुष दोनों की आवेदन कर सकते हैं!
  • इस योजना के भीतर आवेदन करने के आप की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
  • Applicant must be a permanent resident of Madhya Pradesh.
  • Applicant should be from working class.
  • 90 days of work has been completed by the worker.
  • Both men and women can apply for making this card.
  • You should not be less than 18 years of age to apply for this scheme

Documents required for MP Majdur Card

  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • जॉब कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Ration card
  • PAN card
  • Aadhar card
  • Address proof
  • bank account details
  • job card
  • Voter ID Card
  • Birth certificate
  • 90 days work certificate
  • mobile number
  • passport size photo

Process to apply online for making MP labor card

  • सब से पहले आप को श्रम सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर Commers के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस के बाद आप को रजिस्ट्रेशन फॉर्म साइज के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप के सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • इस पेज में आप को View Attachment के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने श्रमिक पंजीकरण फॉर्म ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस के बाद आप को इस फॉर्म को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट निकल लेना होगा!
  • अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • सभी जानकारियों को फॉर्म में भरने के बाद आओ को हस्ताक्षर के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना होगा!
  • इस के बाद आप को श्रम विभाग के कार्यालय जा कर के फॉर्म को जमा कर देना होगा!
  • इस के बाद में आप के फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा!
  • फिर आप का मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड बन जायेगा!

Process to download Madhya Pradesh labor card

  • सब से पहले आप को श्रम सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • फिर आप के सामने इस का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को लॉगिन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने लॉगिन पेज ओपन हो कर के आ जायेगा!
  • इस के बाद आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर आप को लॉगिन के विकल्प को क्लिक कर देना है!
  • अब आप के सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को श्रमिक कार्ड के विकल्प को क्लिक कर देना होगा!
  • फिर आप को डाउनलोड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आप मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे!