Mobile Number से पता करे PM किसान की कौन सी किश्त नहीं मिली है और कब आएगी

0
1069
PM Kisan Status Check

Mobile Number से पता करे PM किसान की कौन सी किश्त नहीं मिली है और कब आएगी

Mobile Number से पता करे PM किसान की कौन सी किश्त नहीं मिली है और कब आएगी: दोस्तों बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 12 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर के आ रही है! दोस्तों बता दें की अब आप आसानी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किश्तों के बारे में अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से चेक कर पाएंगे! कौन सी क़िस्त अभी मिली है, कौन सी क़िस्त आने वाली हैं!

यह सारी जानकारियां आप अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ले पाएंगे! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आप को इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाने वाली है! दोस्तों जैसा की आप को पता है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 क़िस्त जारी कर दी गयी है! अब सभी किसान अगली 14th क़िस्त का इन्तजार कर रहे हैं! दोस्तों बता दें की अभी 14th क़िस्त को जारी करने की कोई डेट घोषित नहीं की गयी है! दोस्तों बता दें की इस योजना से किसान भाइयों को काफी लाभ मिल रहा है! इस योजना के भीतर देश के किसानों को साल के 6000 रूपये का लाभ दिया जाता है!

When will I get the stalled installments?

दोस्तों यदि आप को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 वीं क़िस्त का लाभ नहीं मिला है! तो आप को बता दें की बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश के सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर PM किसान महा अभियान शुरू किया जायेगा! यहां पर किसानों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा! दोस्तों यदि आप की क़िस्त KYC न होने की वजह से रुकी हुयी है! तो आप की क़िस्त आ जाएगी! लेकिन कब आएगी इस की कोई जानकारी नहीं है!

यह भी पढ़ें: Har Ghar Bijli Yojna 2022

How to check installments of ₹ 2000

  • सब से पहले आप को अपने फ़ोन में गूगल के सर्च बार में PM Kisan Beneficiary List बोल कर के या लिख कर के सर्च करना होगा!
  • इस के बाद आप को Beneficiary Status PM किसान को क्लिक करना होगा!
  • अब आप को आपका मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा!
  • इस के बाद आप को नीचे दिए गए Get Data के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने प्रधानमंत्री किसान Beneficiary Status Check से जुडी सभी जानकारियां ओपन हो कर के सामने आ जाएँगी!
  • इस प्रकार आप चेक कर पाएंगे की आप क़िस्त आ चुकी है या नहीं!