Mera Ration Mera Adhikar Yojana 2022 Online Registration

0
2597
मेरा राशन मेरा अधिकार

Mera Ration Mera Adhikar Yojana 2022 Online Registration

Mera Ration Mera Adhikar Yojana 2022 Online Registration: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! Indian Government के द्वारा अपने यहाँ के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को राशन की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं! परन्तु अभी देश में कुछ ऐसे लाभार्थी भी है! जो पात्र हैं लेकिन इस राशन की सुविधा से वंचित है! इस लिए आपको बता दें Central Government ने Ration Card बनाने के लिए एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की है! जिस का नाम है! Mera Ration Mera Adhikar Yojana इस योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को निराश्रित प्रवासियों को राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाना है!

Central Government ने इस योजना के भीतर 5 अगस्त को 11 राज्यों और केंद्र शाशित प्रदेशों में राशन कार्ड जारी करे के लिए साझा रजिस्ट्रेशन की सुविधा को और अधिक राज्यों तक विस्तार किये जाने पर विचार चल रहा है! यदि आप भी इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाने वाली है!

सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा इस योजना की सुविधा को देश के उन बेघर लोगों निराश्रितों, प्रवासियों और अन्य पात्र लाभार्थियों को कार्ड बनवाने के लिए शुरू किया है! जो किसी वजह से अभी तक लाभ नहीं उठा पा रहे थे! आपको बता दें की Central Governmnt की तरफ से आजादी का अम्रत महोत्सव के मौके पर 5 अगस्त को 11 राज्यों और केन्द्र शसित प्रदेशों में राशन कार्ड जारी करने के लिए इस योजना को शुरू किया है!

Mera Ration Mera Adhikar will be expanded

आपको बता दें की Central Government ने 12 और राज्य और केंद्र शसित प्रदेशों के साथ साझा पंजीकरण सुविधा के कवरेज का विस्तार करने के लिए बैठक बुलाई थी! इस बैठक में इन राज्यों कॉमन Registration सुविधा की तैयारी की समीक्षा की गयी है! इस बैठक में भाग लेने वाले सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने इस योजना के बोर्ड में शामिल होने की इच्छा जताई है! ताकि उन्हें भी NFSA के भीतर शामिल किये जाने वाले संभावित लाभार्थियों का डाटा प्राप्त हो सके!

My Ration My Right Purpose

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है! 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को राशन कार्ड की सुविधा को प्राप्त करने के लिए साझा पंजीकरण की सुविधा को प्रदान करना! अब इस योजना को और भी आगे बढ़ाने पर बात चल रही है! इस योजना के माध्यम से उन सभी बेघर और निराश्रित परिवारों को जोड़ा जायेगा! जो राशन की सुविधाओं के पात्र तो हैं! लेकिन उन्हें लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है!

यह भी पढ़ें: Khet Talab Yojana Application Form 2022

Benefits and Features of Mera Ration Mera Adhikar

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की Central Government ने 7 अगस्त को 11 राज्यों और केंद्र शसित प्रदेशों में राशन कार्ड को जारी करने के लिए इस योजना की साझा Registration सर्विस की शुरुआत की थी! झा Registration सर्विस के द्वारा 5 अगस्त से ले कर के 31 अगस्त के अन्दर लगभग 1300 लोगों ने अपना registration करवा लिया है! भारत में NFSA लगभग 81.35 करोड़ नागरिकों के लिए अधिकतम का कवरेज प्रदान करता है! वर्तमान समय में इस अधिनियम के तहत 79.77 करोड़ लोग कम दरों पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर रहे है! इस प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से 1.58 करोड़ लाभार्थीयों को NFSA से जोड़ा जा सकेगा!

Eligibility Criteria under Mera Ration Mera Adhikar Yojana

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार!
  • अभी मात्र Assam, Goa, Lakshadweep, Maharashtra, Manipur, Mizoram, Meghalaya, Nagaland, Punjab, Tripura and Uttarakhand के नागरिक ही आवेदन करने के पात्र हैं!
  • बिघर निराश्रित प्रवासी परिवार!

Registration process under Mera Ration Mera Adhikar

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना होगा!
  • फिर आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको Register के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको Public लॉग इन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आप के सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा! जिस पर आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे!
  • इन तीनों विकल्पों में से एक विकल्प के जरिये साइन इन करना होगा!
  • फिर आप के सामने एक और New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Page में आपको Mera Ration Mera Adhikar के आप्शन को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आप के सामने Registration Form खुल कर के आ जायेगा!
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
  • इस प्रकार आप योजना के भीतर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे!