Table of Contents
Madhya Pradesh Free Cycle Distribution Scheme 2022
Madhya Pradesh Free Cycle Distribution Scheme 2022, MP Nishulk Cycle Vitran yojna: इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2015 मे की गयी है! विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार तमाम प्रकार की योजनाओं को चलाती रहती हैं! इन योजनाओं के जरिये, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से ले कर के और पढ़ाई से रिलेटेड तमाम प्रकार की सुविधाएँ दी जाएंगी! ताकि उन्हें पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो! आज आपको हमारे द्वरा इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
इस योजना के भीतर प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 में पढ़ाई कर रहे हैं! योजना का लाभ उन विद्यार्थियों को दिया जाएगा! जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं! और उनके गांव में माध्यमिक/हाई स्कूल उपलब्ध नहीं हैं! और उन्हें पढायी के लिए गांव से बाहर शहरों में जाना पड़ता है! वह छात्र जो कक्षा 6 में पढाई कर रहे हैं! उनको 18 इंच की साइकिल दी जाएगी! और जो कक्षा 9 में पढ़ाई कर रहे हैं उनको 20 इंच की साइकिल दी जाति है!
यह भी पढ़ें:Delhi Shrmik Mitra Yojna Online Registration 2022
Purpose Of MP Free Cycle Distribution Scheme 2022
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले विद्यार्थियों को निः शुल्क साइकिल वितरण करना है! ताकि वह अपनी आगे की पढाई को जारी रख सकें! जैसा की आप सभी को पता हैगांवों में रहने वाले लोग सुविधाएँ न होने की वजह से आगे पढाई नहीं करते है! इस योजना के जरिये छात्रों की अध्ययन रूचि में विस्तार होगा! इसके अलावा ड्रापआउट विद्यार्थियों की संख्या में भी कमी आएगी!
Eligibility For Madhya Pradesh Free Cycle Distribution Scheme
- विद्यार्थी उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए!
- विद्यार्थी सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विद्यालयों में पढ़ रहा हो!
- आधार कार्ड Bank Account से लिंक होना चाहिए!
- योजना का लाभ केवल 6 वीं कक्षा से ले कर के 9 वीं कक्षा तक के विद्यार्थी ही ले सकते हैं!
Important Documents
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- BPL राशन कार्ड
- स्कूल में Addmison के कागज
- 6th and 9th कक्षा का प्रमाण पत्र
- identity card
- Aadhar Card
- Address proof
- bank account passbook
- BPL Ration Card
- Addmison’s paper in school
- 6th and 9th class certificate
How To Apply For Madhya Pradesh Free Cycle Distribution Scheme
- सबसे पहले आपको Madhya Pradesh State कि शिक्षा विभाग की Official Website पर जाना होगा!
- अब आपको मध्य प्रदेश साइकिल योजना का एक विकल्प दिखाई देगा!
- जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Registration Form खुलकर के आएगा!
- इस Registration Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना रहेगा!
- इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी Important Documents को Attach करना रहेगा!
- सभी जानकारियों को चेक कर के Submit के विकल्प को Click करें!