Thursday, March 30, 2023
HomeCSC VLE NEWSLost Pan Card Download खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड करे इन तीन...

Lost Pan Card Download खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड करे इन तीन तरीकों से

Lost Pan Card Download खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड करे इन तीन तरीकों से

Lost Pan Card Download खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड करे इन तीन तरीकों से: दोस्तों अगर आप एक पैन कार्ड होल्डर हैं! और आप का पैन किसी कारणवश खो गया है! तो आप अपने खोये हुए पैन कार्ड को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं! आज हम आप को आप के खोये हुए पैन कार्ड को तीन प्रकार से डाउनलोड करने के बारे में जानकारी देंगे! जिस के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने खोये हुए पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा !

दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें की अब आप बिना किसी परेशानी के अपने खोये हुए पैन कार्ड को PDF Format  डाउनलोड कर सकते हैं! इस PDF का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं! कयी बार क्या होता है की आप का ओरिजनल पैन कार्ड खो जाता है और आप को पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है! और आप को काफी साड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है!

Duplicate Pan Card Download PDF 

Duplicate Pan Card Download करने के लिए आप को सब से पहले कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी! सब से पहले तो आप के पास आप का पैन नंबर होना चाहिए! और आप अपने आधार नंबर के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं! इस के लिए आप का आधार मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए! तभी डाउनलोड कर सकते हैं! अन्यथा नहीं!

यह भी पढ़ें: How to Download Aadhaar Card Without OTP in Minutes

Duplicate Pan Card PDF कैसे डाउनलोड करें

  • सब से पहले आप को यह जानकारी करनी होगी! की आप का पैन कार्ड किस कंपनी दे द्वारा बनाया गया था!
  • ज्यादातर पैन कार्ड दो ही कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है, NSDL या UTI
  • यदि आप ने NSDL से पैन कार्ड बनवाया है, तो आप को पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए NSDL की ऑफिसियल Website पर जाना होगा!
  • और अगर आप ने UTI से पैन कार्ड बनवाया है! तो डाउनलोड करने के लिए आप को UTI Pan Card डाउनलोड की वेबसाइट पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहाँ पर आप को पैन कार्ड से सम्बंधित कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • इस के बाद आप को अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज कर के सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • यहाँ पर आप को 8 रूपये का पेमेंट Online Pay करना होगा!
  • इस के बाद आप का पैन कार्ड डाउनलोड हो जायेगा!
  • इसके बाद आप इस को ओपन करेंगे! पासवर्ड में आप अपनी Date Of Birth को रखेंगे!
  • इस के बाद आप का पैन कार्ड PDF Form में डाउनलोड हो कर के आ जायेगा!

How to download a pan card without a pan number?

Step1 

  • जिस समय आप ने अपना पैन कार्ड बनवाया होगा! उस समय आप को एक रसीद मिली होगी!
  • यदि वह रसीद आप के पास में है, तो उस रसीद में आप का रेफरेंस नंबर होगा जिस के माध्यम से आप डिटेल्स निकाल सकते हैं!
  • और इस के लिए आप को पैन कार्ड के ऑफिसियल हेल्पलाइन नंबर 18001801961 पर कॉल करना होगा!
  • जब आप कॉल करेंगे तो आप से कुछ जानकारियां पूछी जाएँगी! पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इस के बाद आप को वहां से पैन कार्ड नंबर दे दिया जायेगा!
  • उस पैन कार्ड नंबर के माध्यम से आप अपना ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनोड कर सकते हैं!
  • यदि आप ओरिजनल पैन कार्ड चाहते हैं! तो आप को पैन कार्ड करेक्शन वाला एक फॉर्म भरना होगा!
  • जिस के भीतर आप को 107 रूपये का भुगतान करना होगा!
  • इस के बाद 10 से 15 दिनों में आप के एड्रेस पर आप का पैन कार्ड भेज दिया जायेगा!
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Abdul Shafe Anwarul Haque Shaikh on Tele-Law Login day Campaign (17th Sept to 2nd Oct)
Raman Singh Thakur on CSC Whatsapp Group Link
ajeet kumar on CSC Whatsapp Group Link