LIC Launched 2 New Life Insurance Plans 2022-23

0
3113
LIC Launch 2 Plans

LIC Launched 2 New Life Insurance Plans 2022-23

LIC Launched 2 New Life Insurance Plans 2022-23: दोस्तों आप को बता दें की इन दोनों ही प्लान्स को LIC ने बंद कर दिए थे! लेकिन अब एक बार फिर से New Premium Account के साथ शुरू कर दिया है! जीवन बीमा निगम LIC ने 2 नए जीवन बीम प्लान को लांच किया है! इन दोनों प्लान्स के नाम New Jeevan Amar और Tech Term है! इन दोनों ही Policys को LIC ने बंद कर दिया था! लेकिन अभी इन्हें एक नए प्रीमियम अकाउंट के साथ दुबारा से शुरू किया गया है!

बता दें की यह दोनों ही Policy Non-Linked and Non-Participating Plan है! मतलब यह है की पालिसी धारक एक तय प्रीमियम का पेमेंट करेगा! इसके बाद उसे गारंटी Return मिलेगा!

LIC New Plan 

बताना चाहेंगे Non-Linked Plan कम जोखिम वाले प्रोडक्ट होए हैं! यह प्रोडक्ट शेयर बाजार से जुड़े नहीं होते हैं! LIC के हिसाब से दोनों ही प्लान्स में महिलाओं को स्पेशन रेट ऑफर किये जाते हैं!

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Loan Yojana 2022

Benefits Of LIC New Jeevan Amar Plan 

आप को बता दें की आप को दो Benefit विकल्पों को चुनने का मौका मिलता है! 1st Sum Assured and दूसरा बढ़ा हुआ Sum Assured, रेगुलर प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट विकल्प चुन सकते हैं! और Policy Term और Premium Payment चुनने का विकल्प बता दें की इन दोनों ही प्लान्स में महिलाओं को स्पेशल रेट ऑफर किया जाता है! और Smokers और Non Smokers के लिए अलग रेट ऑफर किया  जाता है! बता दें की पालिसी धारक के लिए कम से कम एंट्री Age 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 साल होनी चाहिए! वही Maximam Maturity Age 80 वर्ष होगी! बता दें की Policy Term 10 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए!

Know how much premium will have to be paid

दोस्तों बता दें की इस पालिसी के भीतर पालिसी होल्डर्स को मासिक सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक प्रीमियम देना होता है! जिस के भीतर पालिसी होल्डर्स को 5000, 15,000, 25,000 और 50,000 का प्रीमियम देना होता है!