LIC has Closed the Most Famous Plan, and now Investors’ Money will Sink

0
974
LIC Closed Plan

LIC has Closed the Most Famous Plan, and now Investors’ Money will Sink

LIC has Closed the Most Famous Plan, and now Investors’ Money will SinkLIC has Closed the Most Famous Plan, and now Investors’ Money will Sink: दोस्तों आप को बता दें भारतीय जीवन बीमा निगम के सब से छीटे प्लान को बंद कर दिया गया है! अब निवेशकों को यह डर सता रहा है! की इस प्लान में निवेश की गयी रकम मिलेगी या नहीं है! और किस वजह से इस प्लान को बंद किया गया है!

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की एक ऐसी कंपनी है! जिस पर देश की जनता आँख मूंद कर भरोसा करती है! ज्यादा जानकारी लिए बिना ही पालिसी खरीद लेते हैं! क्योंकि यह कम्पनी काफी समय से काम कर रही है! और लोगों के दिलों में अपननी जगह बना ली है! लेकिन दोस्तों आप को बता दें की अभी हाल ही में LIC ने अपने एक सबसे पसंद किये जाने वाला प्लान को बंद कर दिया है! जिस के बाद से निवेशक काफी डरे हुए हैं! इस प्लान के अचानक से बंद होने के बाद अब LIC इस पैसे को वापस करेगी भी या नहीं!

Which plan has been discontinued?

दोस्तों आप को बता दें की कभी कभी कम्पनियाँ नए प्लान लाने के लिए जो पुराने प्लान होते हैं उन को बंद कर देती है! या कभी कभी कम्पनियां क्या करती हैं! पुराने प्लान में कुछ बदलाव कर के उस में कुछ नए फीचर्स जो जोड़ कर के निवेशकों के सामने पेश किया जाता है! बता दें की LIC ने Jeevan Amar and Tech Term Insurance Plan को बंद किया है!

What reason for the closure?

दोस्तों बता दें की इन प्लान्स को बंद करने की जो खबर सामने निकल कर के आ रही है! वह यह है की LIC ने insurance rate में बढ़ोतरी होने के कारण इन प्लान्स को बंद कर दिया गया है!

यह भी पढ़ें:Pradhan Mantri Kisan Yojana Big Update 

Plan details

दोस्तों आप को बता दें की यह प्लान LIC का Plan Pure Term Insurance Plan था! जिस को LIC ने 1 Sep 2019 को लांच किया था!  प्लान के प्रीमियम को ऑनलाइन जमा किया जा सकता था! इस के लिए Policy के भीतर बीमाकर्ता और उस के परिवार को दुर्घटना में सुरक्षा बीमा दिया जाता है! इस पालिसी के भीतर मैच्योरिटी आयु 80 साल की थी! और इस को कम से कम 50 लाख रूपये की बीमित राशि के लिए खरीदा जाता है!

What should investors do when the plan is discontinued?

आपको बता दें की इस प्लान के भीतर पालिसी खरीद रखा है! तो आप को परेशां होने की जरूरत नहीं है! यदि आप चाहे तो इस प्लान को कंटिन्यू रख सकते हैं! और आप को भविष्य में भी इन प्लान्स के लाभ मिलते रहेंगे!