Table of Contents
एलआईसी में शुरू हुई बहाली 9394 लोगो कि अब होगी भर्तियाँ
LIC Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने Ado के खाली पदों के लिए अभी रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू होने जा रही है! इसमें आवेदन करने के लिए इस आवेदन पत्र कि आखिरी date 10 फरवरी हो गयी है! अब इसमें इच्छुक उम्मीद वार अपना घर बैठे आवेदन कर सकते है! तो आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी देंगे! और यह कैसे आवेदन होगा !और इसमें क्या document लगेंगे या सभी information जानने के लिए इसे अंत तक पढ़ें!
LIC ADO भर्ती 2023 online Apply
LIC में शुरू हुई Online भर्ती :इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक website आ गयी है! और आवेदन भी शुरू हो गए है! यहाँ योग्य उम्मीदवार 10 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते है! इस भर्ती के अभियान में साउथ जोनल ऑफिस साउथर्न सेंट्रल जोनल ऑफिस नार्थ सेंट्रल जोनल ऑफिस इन सभी में अलग अलग जोनल ऑफिस में 9 हजार से ज्यादा खाली पद है! जिन्हें अभी भर्ती किया जाना है!
इसकी महत्वपूर्ण तिथियाँ
online आवेदन कि शुरुवात अब 21 जनवरी 2023 से कि गयी है!
और इसकी last डेट 10 फरवरी तक है! इस लिय जो भी लोग इसमें अवदान करना चाहते है! वह जल्द से जल्द form apply कर सकते है! जिससे वे भी इसके लिए जॉब पा सकते है!
इसके लिए कौन कौन कर सकता है अपना form Apply
इसमें आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री पास होना चाहिए! इसके साथ ही आपको तीन साल से पांच साल तक इसका अनुभव होना चाहिए! और इसमें उम्मीदवार कि आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए! और इसमें आरक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों को इसकी आयु सीमा में छुट मिलेगी!
यह भी पढ़ें: Adhar Card Loan Apply: 2023
इसमें चयन कि प्रक्रिया क्या है
इसका चयन आपको online टेस्ट के तहत किया जायेगा! इसके बाद उन सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा! इन्टरव्यू होगा! इन्टरव्यू उन्ही लोगो का होगा! जिन्होंने इसका टेस्ट पास किया है! अब इसके बाद मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा! उसके बाद आपका सलेक्शन होगा!
आवेदन कि फीस क्या है
इसकी आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति व अनुसचित जन जाति के उम्मीदवारों के आलावा अन्य के लिए 750 रुपये पड़ेंगे! अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है! भुगतान डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, UPI, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है!
इस तरह आप अपना इसमें आवेदन कर सकते है! हमने आपको इसमें सभी जानकारियां दे दी है! तो दोस्तों हमें आशा है! कि इससे संबंधित सभी आवश्यक सुचना प्राप्त ही हो गए होगी! और इसकी आधिकारिक website https://licindia.in/Bottom-Links/Careers/Recruitment-of-AAO(Generalist)-2023 से आप अपना form fill कर सकते है!