Table of Contents
Launch Of TATA Power Solar Pump and Tata Micro Grids Through CSC
Launch Of TATA Power Solar Pump and Tata Micro Grids Through CSC: प्यारे दोस्तों अगर आप एक CSC Vle हैं! या आप एक आम नागरिक हैं! और आप अपने गाँव में बिजली की समस्या से परेशान हैं! तो आप सभी के लिए Good न्यूज़ है! अब आपको अपने गाँव में Light की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा! अब आप सहस्रों की तरह अपने गाँव में भी प्रीपेड इलेक्ट्रिकसिटी सर्विस से 24 घन्टे बिजली का लाभ उठा पाएंगे! क्योंकि CSC Center Vle Tata Power Micro Gride के जरिये! आप जितने पैसों का रिचार्ज करेंगे उतने पैसों की बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे!
अधिक जानकारी के लिए नीचे वीडियो को पूरा देखें
Village to village will get 24 hours electricity from CSC Tata Power
प्यारे दोस्तों जैसा की आप को पता है! हमारे देश के प्रधान मंत्री जी का सपना है! भारत को आत्मनिर्भर भारत व डिजिटल भारत बनाने का जिस के सकारात्मक परिणाम अब जमीनी स्तर पर देखने को मिलने लगे हैं! प्यारे दोस्तों अब CSC और TATA Power के जरिये हुए समझौते के अनुसार शहरों की तरह गांवों के लोग भी अब 24 घंटे बिजली का उपयोग कर सकते हैं! यह प्रीपेड की तरह काम करेगी! जिस के लिए मोबाइल फ़ोन की तरह सोलर ऊर्जा से उत्पादन बिजली के प्रीपेड कनेक्शन मिलेंगे! आप अपनी आवश्यकता के अनुसार शुल्क का भुगतान कर के बिजली उपयोग कर पाएंगे!
Till when will your village get the benefit of this scheme?
Current Time में कुछ चयनित गांवों से इसकी शुरुआत की गयी है! TATA Power ने CSC Village Level Entrepreneur के माध्यम से जल्द ही लगभग 10 हजार ऐसे Micro Grides की शुरुआत करने की घोषणा की है! आने वाले वक्त में इसको देश के तमाम गांवों जहाँ बिजली की कमी है! वहा लागू किया जायेगा! अगर आप भी एक CSC Vle हैं! और आप भी इसका पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने CSC DM से Contact करना होगा!
यह भी पढ़ें:Free Scooty Yojna 2022
अधिक जानकारी के लिए नीचे विडियो को पूरा देखें
How much will be the bill for solar power electricity?
CSC E-Governance Service India Limited व TATA Power के द्वारा यह सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है! इसका उपयोग करने के लिए मोबाइल में 360 रूपये का रिचार्ज करना होगा!
Atulit Rai (State Head CSC UP) made people aware
CSC Tata Power द्वारा चलाए जा रहे Solar Energy Plant पर पहुँच कर CSC राज्य प्रमुख Atulit Rai व Districr Cordinatur Pawan Dixit ने लोगों से मुलाक़ात कर के उनको जागरूक करने के साथ 100 किलोवाट क्षमता के लगाये गए Solar Pannel का भी अवलोकन किया! उन्होंने इस सेवा से जुड़ने के लिए आवेदन किया!