Table of Contents
KVS Bharti 2022 केन्द्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर निकली भर्ती
KVS Bharti 2022 केन्द्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर निकली भर्ती: दोस्तों यदि आप केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे थे! तो आप का इन्तजार ख़त्म हो चूका है! आप के लिए Good News है! अब आप केन्द्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्तियाँ आ चुकी हैं! जिस के आवेदन 5 दिसम्बर से शुरू हो रहे हैं! Notification जारी हो चूका है!
यह भर्तियाँ Teaching और Non-Teaching के पदों पर की जाएँगी! जिस के भीतर Various posts including Assistant Commissioner, Principal, Vice Principal, TGT, PGT, PRT, Librarian, Assistant Engineer, Assistant, Hindi Translator, Stenographer आदि पद सम्मलित होंगे! इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं! जिस के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 December से शुरू हो रहे हैं! और इस की लास्ट डेट 26 Dec 2022 तक है!
यह भी पढ़ें: UP GOVT Jobs Update उत्तर प्रदेश में 18000 पदों पर विज्ञापन कार्यक्रम घोषित
KVS Bharti Notification 2022
यदि आप केन्द्रीय विद्यालय में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं! तो आप के लिए सुनहरा मौका है! KVS ने टोटल 13404 पदों पर भारतियों को निकाला है! Teaching और Non-Teaching दोनों ही पदों पर की जा रही हैं! इसमें बहुत सारे पद ऐसे भी हैं! जिन के लिए शैक्षणिक योग्यता 12th पास भी राखी गयी है!
प्राथमिक शिक्षक: 6414 पद, प्राथमिक शिक्षक (संगीत): 303 पद, सहायक आयुक्त: 52 पद, प्रधानाचार्य: 239 पद, वाइस प्रिंसिपल: 203 पद, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी): 1409 पद, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी): 3176 पद, लाइब्रेरियन: 355 पद, प्राथमिक शिक्षक: 303 पद, फाइनेंस,ऑफिसर: 06 पद,सहायक अभियंता: 02 पद,सहायक अनुभाग अधिकारी: 156 पद, हिंदी,अनुवादक: 11 पद,वरिष्ठ सचिवालय सहायक: 322 पद,जूनियर सचिवालय सहायक: 702 पोस्ट ,स्टेनोग्राफर ग्रेड- II: 54 पद
KVS Bharti Age Limit
KVS Bharti 2022 में PGT के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल! TGT & Librarian के लिए अधिकतम 35 वर्ष, और PRT के लिए 30 वर्ष तक राखी गयी है! इस के अलावा आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है!
KVS Bharti Application Fee
दोस्तों आप को बता दें इस भर्ती के भीतर आवेदन करने के लिए General, OBC and EWS Category के लोगों के लिए 1000 रूपये रखा गया है! SC, ST, PWD & Ex Servicemen के लिए
What is Selection Process for KVS Bharti 2022
दोस्तो बता दें की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपका Exam Written Exam होगा! Skill Test Interview Documents Verification और Medical आधार पर होगा!
यह भी पढ़ें: UP Kisan Karj Mafi December List 2022
How To Apply For KVS Bharti
- सब से पहले आप को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इसका Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- अब आप को KVS Bharti 2022 के Official Notification को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है!
- इसके बाद आप को Apply के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- आप को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- फिर आप को अपने जरूरी दस्तावेजों,सिग्नेचर और फोटो को अपलोड करना होगा!
- फिर आप को अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है!
- फिर फॉर्म को सबमिट कर के प्रिंटआउट निकाल लेनी होगी!