Table of Contents
PM Kisan Credit Card Online Apply and Benefits 2022
Kisan Credit Card Benefits 2022: जैसा की आप सभी को पता है! हमारा देश क्रषि प्रधान देश है! हमारे देश के काफी सारे लोग खेती करते हैं! काफी बार उन्हें प्राक्रतिक आपदा की वजह से नुकसान भी उठाना पड़ जाता है! और वह ऋणी हो जाते हैं!
किसानों की इन सभी परेशानियों को देखते हुए किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को डिज़ाइन किया गया! Kisan Credit Card के माध्यम से किसानों की आर्थिक रूप से मदद की जाएगी! Kisan Credit Card Benefits 2022 की शुरुआत 1998 में शुरू की गयी थी! इस कार्ड के माध्यम से किसानों को लोन दे कर के क्रषि क्षेत्र! कि व्यापक वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है!
प्यारे दोस्तों जैसा की पहले ही आपको बताया हुआ है! इस कार्ड को मुख्य रूप से किसानों के लिए ही डिज़ाइन किया गया है! इस कार्ड का ज्यादा से ज्यादा लाभ किसानों को ही दिया जाएगा! साथ ही में किसानों को एक पासबुक भी दी जाएगी! जिसमें किसान का नाम, क्रेडिट सीमा, फोटो, उसकी भूमि जोत की वैधता और विवरण दर्ज होगा!
यह भी पढ़ें: How to link PAN With Aadhaar Card
इस कार्ड का उपयोग कीटनाशकों, उच्च उपज देने वाले किस्मों के बीज! और खेती से जुड़े प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कर सकते हैं! और यदि आप चाहे तो इसका उपयोग कैश निकलने के लिए भी कर सकते हैं!इस Credit Card की जो Validity रहेगी वह 5 साल की रहेगी! कितने भी किसान प्रधानमंत्री किसान योजना से जुड़े हुए हैं! वह इसका लाभ ले सकते हैं!
अगर आपका कार्ड किसी भी असुविधा की वजह से बंद हो जाता है! तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि इसे बहुत ही आसान तरीकों से दोबारा चालू किया जा सकता है! यदि आपने किसान क्रेडिट कार्ड की माध्यम से लोन किया हुआ है! और आपने वक्त से पहले ही ऋण का भुगतान कर दिया हुआ है! तो ऐसे किसानों को एक्स्ट्रा 3% को छूट दी जाएगी!
Benefits Of Kisan Credit Card 2022
किसानों के लिए इस कार्ड के काफी लाभ हैं! किसानों को ऋण देने का प्रोसेस आसन हो गया है! Kisan Credit Card के भीतर 3 लाख के ऋण पर 2% प्रति वर्ष की दर से! ब्याज की छूट किसानों को प्रदान की जाएगी! इस किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के माध्यम से 1.60 लाख तक का ऋण! बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करवाया जाता है!
जैसा की मैंने पहले ही बताया हुआ है! जो भी किसान वक्त से पहले जल्द से जल्द ऋण का भुगतान कर देते हैं! तो आपको 3% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट दी जाएगी! इसके अलावा यदि आप अपने कार्ड की वैलिडिटी को बढ़ाना चाहते है! तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बढ़ा सकते है!
kisan credit card eligibility and Important Documents
- काश्तकार किसान, बटाईदार मौखिक पट्टेदार आदि! इस कार्ड का लाभ ले सकते है!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन से जुड़े दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Tenant farmers, sharecroppers, oral tenants etc.
- Take advantage of this card!
- Aadhar Card
- Pan Card
- Address proof
land-related documents - passport size photo
Application Process for Kisan Credit Card Scheme
- सबसे पहले आपको उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा!
- जिस के भीतर आप किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई करना चाहते है!
- फिर आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Kisan Credit Card के विकल्प को चुनना होगा!
- फिर आपको Apply Online के Option को Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Kisan Credit Card का Form खुल कर के आ जाएगा!
- इस Form में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी!
- इसके बाद आप Submit के विकल्प को क्लिक करेंगे!
- इसके बाद आपको एक reference number भेजा जाएगा!
- अगर आप Elegibal हैं, तो Bank आपको 3 से 4 working days के अंदर
- आगे के Process के लिए आपको Contact करेगी!