Kisan Credit Card Beneficiary List; अब इन किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

0
1066

Kisan Credit Card Beneficiary List; अब इन किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ

Kisan Credit Card Beneficiary List; अब इन किसानों को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ: दोस्तों आप को बता दें की किसान क्रेडिट कार्ड योजना Central Government की एक योजना है! जो किसानों को उन के लिए ऋण उपलब्ध करवाती है! इस योजना को 1998 में किसानों को short term formal loan प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी! इस योजना को National Bank for Agriculture and Rural Development के द्वारा बनाया गया था!

हमारे देश के छोटे और सीमान्त किसानों को तकनीकी से जोड़ने के लिए सरकार ने उन के लिए बैंक से लोन लेना आसान बना दिया है! जैसा की आप सभी जानते हैं! की आज किसानों को बेहतर से बेहतर जानकारियां मिल रही है! जैसे- मौसम से सम्बंधित जानकारी, उन्नति खाद बीजो से सम्बंधित जानकारी! 2 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को एक अभियान चला कर के किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं!

Kisan Credit Card Beneficiary List

28 दिसम्बर को हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने ट्विट कर के बताया की किसान क्रेडिट कार्ड को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है! अब हमारे देश के किसान किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 4% ब्याज दर पर तीन लाख रूपये तक का कर्ज आसानी से ले सकते हैं!

प्रधान मंत्री ने इस योजना में कुछ बदें बदलाव कर दिए है! जैसा कि आप सभी को पता होगा! कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जितने भी लाभार्थी किसान है! सभी को प्रदान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा! तो आईये हम सभी जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से कि क्या है! इसका पूरा process और किस प्रकार इसका आवेदन कर सकेगे! इसकी पूरी जानकारी जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

प्रधान मंत्री किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने के लिए हल ही में पीएम किसान पोर्टल पर आवेदन करने के लिए यह एक नयी website चला दी गयी है! जहाँ से आप सभी लोग इसका आवेदन कर सकते है! जिसका form आप सभी लोग online भी कर सकते और ऑफलाइन भी कर सकते है! pm kcc form को भरकर जमा करने से किसानों को बैंक के द्वारा इसका कार्ड 14 दिन के अन्दर ही मिल जाता था! लेकिन अब सबसे बड़ी ख़ुशी कि बात यह है कि इसकी पूरी प्रक्रिया online ही शुरू कर दी गयी है!

अब जो भी किसान बैंक को नहीं जाना चाहते थे! और उनके पास किसी कारणवश समय नहीं होता था! तो इसके लिए अब सरकार ने यह सब online ही कर दिया है!

how to make a Kisan credit card

दोस्तों यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है! तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा कर के किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म डाऊनलोड कर सकते हैं!

The process to make Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप को अपने नाजदीकी बैंक जरूरी दस्तावेजों के साथ जाना होगा! बता दें की सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाती हैं! मात्र किसान Regional Rural Banks, State Bank of India, Bank of India and IDBI Bank जैसी Banks किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं देती हैं!

How to take loan from KCC

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के बाद आप सभी किसान ऋण लेने के लिए पात्र हो जाते हैं! किसान क्रेडिट कार्ड पर 7% ब्याजदर पर 3 लाख रूपये का ऋण मिलता है! यदि आप समय पर ऋण का भुगतान कर देते हैं! तो आप को ब्याज पर 3% की और भी छूट दे दी जाति है! किसानों को केवल 4% ब्याज दर पर कर्ज मिलता है! Rupay Card के साथ दुर्घटना बीमा, भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार Rupay Card किसान क्रेडिट कार्ड वाले सभी किसानों को दिया जाता है! कार्ड एक्टिव होने के 45 दिनों के अन्दर किसान क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को एक लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी मिलता है!

यह भी पढ़ें: Ration Card Holder Free Ration Update 2022

Know the benefits of Kisan Credit Card

  • किसानों को ऋण आसानी से और कम समय में मिल जाता है!
  • ज्यादा डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती है!
  • तीन साल के कार्यकाल के लिए ऋण दिया जाता है!
  • कम ब्याज पर लोन इप्लाब्ध करवाया जाता है!
  • ऋण का भुगतान करने के लिए अधिक समय दिया जाता है!
  • फसल बर्बादी की अवधि बढाता है!
  • क्रषि वस्तुवों के लिए ऋण
  • खाद बीज की खरीद में छूट
  • बीमा से भी होता है फायदा
  • Farmers get loans easily and in less time.
  • No more documents required.
  • The loan is given for a tenure of three years.
  • Loan is made available at low interest
  • More time is given to pay off the loan
  • Extends crop failure period
  • Loan for Agricultural Commodities
  • discount on the purchase of compost seeds
  • Insurance also benefits

What should be the important documents in this plan

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इन्तखाब
  • Adhaar card
  • Pan Card
  • Mobile Number

How To Apply for Kisan Credit Card Loan Scheme

  • KCC Loan Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आपको https://pmkisan.gov.in/# वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं!
  • या फिर इस आर्टिकल के नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं!
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आप इसमें पूछे गए सभी जानकरी को सही सही भर लेंगे!
  • उसके बाद इसमें ऊपर दिए गए दस्तावेजों के छायाप्रति को संलग्न कर लेने होंगे!
  • उसके बाद आप इसे अपने नजदीकी बैंक में इस फॉर्म को जमा कर सकते हैं!