Job Card download करें 2022

0
604
Job Card download करें
Job Card download करें

Table of Contents

Job Card download करें 2022

जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें -दोस्तों आपको बता दे! कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लाभार्थी को नरेगा Job Card जारी किया जाता है! मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में किये जा रहे! विकास कार्यों में काम पाने के लिय ये Job Card जरूरी है! क्योंकि इसी में कार्यो का Detial save किया जाता है! यदि आपका job card कहीं  खो गया है! या खराब हो गया है! तो job card का  एक duplikate card बनवा सकते है! लेकिन जल्दी ही अपने कार्य के लिए आप job card download भी कर सकते है! और हाँ महात्मा गाँधी रोजगार योजना से जुडी सेवाओं के किये ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आधिकारिक web portal उपलब्ध कराया है!

दोस्तों आप इस web portal की सहायता से आसानी से job card धारकों की सूची देख सकते है!इसके बाद आप अपना job card account check कर सकते है! और इसी के साथ ही आप अपना job card download कर सकते है! आईये दोस्तों हम आपको job card download करना बताते है! कि कैसे आप खुद से smart phone की सहायता से ऑनलाइन मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

Name of the states where job card download facility is available –

In the table below, we have given the names of all the states where job card holders will be able to download their job card online –
Assam (असम) Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश) Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार) Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात) Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा) Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर) West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड) Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल) Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक) Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र) Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर) Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय) Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम) Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड) Ladhakh (लद्दाख)

यह भी पढ़े

How to Download MNREGA Job Card Online?

दोस्तों सबसे पहले आपको जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए! ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की official website में जाके! निर्धारित प्रक्रिया (prescribed procedure) का पालन कर सकते है! इन सभी प्रोसेस को कम्पलीट करने के लिए आगे पढ़े! 

1 nrega.nic.in वेबसाइट ओपन करे  दोस्तों आपको बता दे! की सबसे पहले आप अपने mobile computer की सहायता से कोई  भी Internet web browser open करेंगे! इसके बाद google search box में  nrega.nic.in टाइप करके search करेंगे! और  web portal को open कर लेंगे!  

यह भी पढ़े- Aadhar Card New Update News 2022

2 . जॉब कार्ड आप्शन चुने – वेब पोर्टल ‘web portal ‘खुल जाने! के पश्चात स्क्रीन पे ,मनरेगा से relatade अलग -अलग  services का  option show करेगा! उसके बाद हमे अपना जॉब कार्ड डाउनलोड  ‘ job card download ‘ कर लेना है! इसके बाद रिपोर्ट सेक्शन में जॉब कार्ड का आप्शन सेलेक्ट करे!

3. Select your state अपना राज्य चुनें 

अब  स्क्रीन पर आपके सामने! लाइन से राज्यों के नाम खुलकर अ जायेंगे! आप जिस राज्य से है! उस आप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे!

4. ब्लॉक,जिला, वर्ष और ग्राम पंचायत को चुने 

अब आपके सामने एक Search Box सर्च बॉक्स खुलके आयेगा! इसमे सबसे पहले आपको वित्तीय वर्ष चुनना है! जो इस प्रकार है! 2022-2023 इस प्रोसेस के बाद अपने जिला ‘डिस्टिक’ का नाम सेलेक्ट करे इसी तरह अपने ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कर लेंगे सब कुछ भरने ‘फिल’ के बाद आप निचे proceed बटन पर click करना है

5. Select number of job card जॉब कार्ड संख्या सेलेक्ट करें

जैसे आप सारी जानकारी को भर लेते है! उसके बाद आपको proceed करना है! इसी के तुरंत बाद आपके सामनेस्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये! गये  ग्राम पंचायत की पूरी लिस्ट job card धारको की सूची खुल जाएगी! इसमे आपको आपना नाम खोज करना होगा! अपना नाम खोजने के बाद! उसी के सामने दिए गये! जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगा!

6. job card download करें 

अब आपको job card number जॉब कार्ड नंबर को सेलेक्ट! करने के बाद आपका जॉब कार्ड ओपन हो जयेगा! इसमे जॉब कार्ड धारक का  नाम ,पिता /पति का नाम, पता के साथ! और सभी विवरण मौजूद detial availble होंगे! इसको आप गूगल में जाके ब्राउजर मेनू में प्रिंट आप्शन को सेलेक्ट! करके जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है!