Jharkhand Ke स्कूलों में काम कर रहे रसोइयों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
Jharkhand Ke स्कूलों में काम कर रहे रसोइयों का बनेगा आयुष्मान कार्ड:दोस्तों बता दें! झारखंड के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना के लिए कार्यरत रसोइया और सहायका का आयुष्मान का आयुष्मान कार्ड बनेगा! सभी रसोइयों का सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड बन कर के तैयार हो जायेगा! Jharkhand के Government Schools के मध्यान्ह भोजन योजना के लिए कार्यरत रसोई और सहायिका का आयुष्मान कार्ड बनेगा! सभी का सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड बन कर के तैयार हो जायेगा! स्कूली साक्षरता के सचिव रवि कुमार ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिक्षित करने का निर्देश दिया है!
उन के द्वारा बताया गया जिन रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बन चूका है! और जिन का अभी नहीं बना है! यह सुनिक्षित करें! उन्होंने निर्देश दिया की जिले के सिविल सर्जन से कांटेक्ट कर हर प्रत्येक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों रसोइयों के द्वारा आवेदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित करवाई जाये!प्रत्येक प्रखंड के लिए महीने में तीन अलग-अलग तिथि निर्धारित होंगी! और स्कूल से एक एक तिथि पर एक रसोइया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपश्थित हो कर के आवेदन पत्र देंगी ताकि मिड डे मील प्रभावित न हो!
यह भी पढ़ें: Rajasthan Muft Mobile Yojana List 2022-23
रवि कुमार जी के द्वारा निर्देश दिया गया! की संकुल साधनसेवी अपने संकुल के प्रत्येक स्कूल के वैसे रसोइया जिन का आयुष्मान कार्ड नहीं है! उन को अलग-अलग डेट के चिन्हित करते हुए शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को को उपलब्ध करवाएंगे! ऐसे रसोइया निर्धारित डेट को राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर के सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान मित्र से कांटेक्ट करेंगे! हर प्रखंड शिक्षा