Placeholder canvas
Home Sarkari Yojana Janam Praman Patra Online Apply Form 2023 यहां से बनाये ऑनलाइन जन्म...

Janam Praman Patra Online Apply Form 2023 यहां से बनाये ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र

0
3320
janm praman patra

Janam Praman Patra Online Apply Form 2023 यहां से बनाये ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र

Janam Praman Patra Online Apply Form 2023 यहां से बनाये ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र:दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने की सोच रहे हैं तो आप सभी के लिए गुड न्यूज़ है कि ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने का प्रक्रिया शुरू हो चुका है जिसके लिए आप सभी बिना कहीं जाए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं साथ ही साथ जो आवेदन है वह डिजिटल माध्यम से यानी ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं क्योंकि जितने भी लोग ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने को सोच रहे थे उसके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है क्योंकि आवेदन जो है वह सबसे पहले ही घर बैठे आप कर पाएंगे

Why is it mandatory to have a birth certificate?

  • स्कूल कॉलेज में प्रवेश!
  • अपना परिचय व स्थान साबित करने के लिए!
  • सभी सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए!
  • बाल विवाह सहित दुर्व्यवहार और शोषण के मामले से लड़ने के लिए!
  • रोजगार के लिए बतौर आयु प्रमाण पत्र!
  • पासपोर्ट के लिए आवेदन!
  • अप्रवासन (Immigration) जैसे ग्रीन कार्ड के लिए!
  • विरासत और सम्पति के दावों के लिए!

When will online birth certificate preparation start?

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने की जो प्रक्रिया है वह डिजिटल माध्यम से कर दिया गया है अब आप सभी इसके लिए अपने मोबाइल फोन के जरिए ही आवेदन कर पाएंगे और डिजिटल रूप से लाभ ले पाएंगे

Where is the birth certificate made?

  • जैसे नगर पालिका
  • नगर पालिका परिषद
  • ग्राम पंचायत (गावं में )

यह भी पढ़ें:How to make Ayushman card online without name in the list,बिना लिस्ट में नाम आयुष्मान कार्ड ऐसे बनाये ऑनलाइन

What documents are required to make online Jain certificate?

  • माता-पिता का आधार
  • माता-पिता का फोन नंबर
  • हलफनामा (अगर बच्चा घर में पैदा हुआ हो)
  • अस्पताल की रसीद (यदि बच्चा अस्पताल में पैसा हुआ हो)
  • माता-पिता का आवास प्रमाण पत्र
  • parent’s basis
  • parent’s phone number
  • Affidavit (if the child is born at home)
  • Hospital receipt (if the child has been hospitalized)
  • Residence certificate of parents

Benefits Of Birth Certificate

  • Birth Certificate का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के कामों के लिए किया जाता है!
  • जन्म प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है!
  • बच्चे के जन्म के उपरांत जन्म प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है!
  • इसके इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार की सरकार योजनाओं से लेकर बच्चे के स्कूल में दाखिले में किया जाता है!
  • इसके अतिरिक्त इसके और भी बहुत सारे फायदे है!

Birth certificate online registration

  • सबसे पहले वेबसाइट crsorgi.gov.in पर जाए!
  • दाई ओर आपको साइन -अप बटन दिखेगा!
  • इस साइन अप बटन पर क्लिक करे!
  • साइन अप बाँक्स पर क्लिक करने के बाद एक नया विंडो दिखाई देगा!
  • इसमे बाक्स में मांगे गए विवरण भरे जैसे नाम आईडी ,जिला या शहर/गाँव मोबाइल नम्बर जन्म स्थान!
  • सत्यापन कोड दर्ज करके रजिस्टर टैब पर क्लिक करे!
  • पंजीकरण होने के बाद पुष्टि के लिए आपके ईमेंल आईडी में मेल आएगा!
  • ईमेंल इनबाक्स पर आए मेल में दिए गये लिंक पर क्लिक करके Login के लिए एक नया पासवर्ड सेट करे!
  • पासवर्ड बनने के बाद दोबारा से साइन इन करे!
  • अब एक फॉर्म ओपेन होगा!
  • इसमें बच्चे, माता पिता, और स्थान के नाम भरना होगा!
  • फॉर्म को भरकर 24 घंटे बाद सबमिट करे!
  • इसका प्रिंट आउट भी निकाल ले और अपने कंप्यूटर पर एक साफ्ट कापी भी डाऊनलोड कर ले!
  • अब फॉर्म लेकर अपने क्षेत्र के रजिस्टर कार्यलय में जमा करवा दे!
  • आवेदन पत्र जमा होने के बाद ई -मेल आईडी पर पुष्टि के लिए एक मेल आयेगा!
  • जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति आप साइन इन करने वाले पोर्टल के होम पेज से आवेदन सन्दर्भ संख्या (Application Reference Number) की मदद से जान सकते है!