Jan Dhan Khaataadhaarak Ko Sarakaar de Rahee hai 10,000 Rupaye
Jan Dhan Khaataadhaarak Ko Sarakaar de Rahee hai 10,000 Rupaye: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! बहुत सारे लोगों ने जन धन अकाउंट खुलवा रखा है! बता दें की इस योजना के भीतर लगभग 47 करोड़ लोगों ने खाता खुलवाया था! लेकिन बहुत सारे लोग इस अकाउंट पर मिलने वाली योजनाओं के बारे में नहीं जानते हैं! आप को बता दें की सरकार जन धन खाताधारकों को 10000 रूपये प्रदान करवा रही है! इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए आप को अपने ब्रांच में आवेदन करना होगा! और भी इस अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं! बता दें की इस Account पर 1 लाख 30 हजार रूपये का बीमा मिलता है! यदि आप जन धन अकाउंट पर मिलने वाले लाभों के बारे में नहीं जानते हैं तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! आप को सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!
Apply for Rs 10,000
जन धन अकाउंट पर तमाम प्रकार के लाभ दिए जाते हैं! जन धन अकाउंट खुलवाने का सब से बड़ा फायदा यह है! की जन धन अकाउंट होल्डर्स को अकाउंट में कम से कम बैलेंस रखने की झंझट नहीं होती है! इसके अलावा आप को Rupay डेबिट कार्ड दिया जाता है! और अगर आप चाहे तो बैंक में आवेदन दे कर के आप इस अकाउंट पर 10 हजार रूपये का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं!
यह भी पढ़ें:How to Create PayPal Account 2022-23
How to open a Jan Dhan account
दोस्तों यदि आप भी इस अकाउंट को ओपन करवा के लाभ उठाना चाहते हैं! तो आप बहुत ही आसानी से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं! इसके लिए आप के पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए!
How to get the benefit of 1 lakh 30 thousand
दोस्तों आप को बता दें की सरकार जन धन खाता धारकों को तमाम सुविधाए देती है!ताकि Account Holder को एक लाख रूपये का accident insurance दिया जाता है! साथ ही 30 हजार रूपये का Life insurance cover भी प्रदान किया जाता है! और अगर व्यक्ति का एक्सीडेंट नहीं होता है! और सामान्य स्थिति में म्रत्यु होती है! तो इस स्थिति में 30 हजार रूपये का बीमा कवर दिया जाता है!