ITR Online भरने से पहले जाने कौन-कौन से लगेगे दस्तावेज : ऑनलाइन टैक्स फाइल करने की देखें पूरी प्रक्रिया

0
482
ITR Online भरने से पहले जाने कौन-कौन से लगेगे दस्तावेज : ऑनलाइन टैक्स फाइल करने की देखें पूरी प्रक्रिया

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के 10 फायदे 

ITR Online भरने से पहले जाने कौन-कौन से लगेगे दस्तावेज : देश के नागरिको को अपनी कमाई का एक सुनिश्चित हिस्सा इनकम टैक्स के रूप में सरकार को देना पड़ता है! इनकम टैक्स का बोझ हर सैलरीड क्लास पर होता है उन्हें हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना पड़ता है इससे कई बार टैक्स पेयर्स को तनाव भी हो जाता है! तो आपको बता दें! की सैलरीड क्लास के लोगों के लिए ये जरुरी है! की वो टैक्स फाईलिंग शुरू करने से पहले सभी जरुरी डिटेल्स की एक डाक्यूमेंट्स तैयार कर ले! जिससे फाइल की प्रक्रिया पूरी करने में आसानी होगी! इस आर्टिकल के तहत आपको इकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे! जिसे जानने के लिए आपको इसे अंत तक पढना होगा!

ITR जमा करने की प्रक्रिया को इनकम टैक्स फाइलिंग के रूप में भी जाना जाता है! एक टैक्सपेयर इनकम टैक्स विभाग के ई-पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ITR फाइल कर सकता है! किसी भी नौकरीपेशा या गैर- नौकरीपेशा (स्व-रोज़गार वाले) व्यक्ति, HUF( हिंदू अविभाजित परिवार), कंपनियों या फर्मों द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया जा सकता है! इनकम टैक्स कैसे भरें (Income Tax Kaise Bharte hain) या आप अपना इनकम टैक्स कैसे फाइल कर सकते हैं!

आईटीआर ऑनलाइन कैसे फाइल करे 

  • सबसे पहले आपको इनकम टैक्स विभाग की ई-फाईलिंग वेबसाइट पर जाना होगा!
  • यदि आप ई फाईलिंग में पोर्टल पर नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते है !
  • अगर अपने पहले से ही इसमें रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो लॉग इन करे!
  • आपको लॉग इन करने के लिए अपनी यूजर आईडी और अपना पासवर्ड इसमें दर्ज करे!
  • अब लॉग-इन करने के बाद स्क्रीन पर e-file टैब के अंतर्गत  ‘File Income Tax Return’ का ऑप्शन नज़र आएगा! इसी क्रम में आगे बढ़ते रहें!
  • अब आपको उस असिसमेंट ईअर को चुने जिसके लिए आपको आईटीआर फाइल करना चाहते है तो आपको Continue पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद निचे दिए गए online मोड़ पर आपको सिलेक्ट करना होगा!
  • चुनें कि आप एक व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), या किस अन्य रूप में अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं! ‘individual’ का विकल्प चुनें!
  • स्टेप 8: फिर “Filling Type” में जाकर 139(1)- Original Return सलेक्ट करें! और फिर अपनी कैटेगरी के आधार पर वह “ITR FORM” सलेक्ट करें! जिसे आप फाइल करना चाहते हैं! आपके सिस्टम पर फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा!
  • इसके बाद आपको फाइल रिटर्न करने का कारण दर्ज करना होगा!
  • अब अपने बैंक अकाउंट सम्बन्धी जानकारी दर्ज करनी होगी! अगर आपने पहले ही बैंक अकाउंट की जानकारी प्रदान कर दी है तो इसे प्री-वैलिडेट करे!
  • अब आपको अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए एक नया पेज मिलेगा उस पर आपको अपनी सभी जानकारी भर देनी होंगी अब आपको अपनी सभी जानकारी भर देने के बाद यह चेक करने के बाद आपको सही से देख लेना होगा कही गलत तो नहीं है!
  • अब आप आधार OTP या EVC का उपयोग करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक रूप से या फिर ई- फाइलिंग की तारीख से 120 दिनों के भीतर ITR V का साइन किया हुआ प्रिंटआउट, सीपीसी ,बंगलौर के लिए भेज कर अपना टैक्स Return वेरीफाई कर सकते है!
  • आपको एक बार आपका Return फाइल हो जाने के बाद ITR V की रसीद आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी!
  • आपके द्वारा ITR के वेरिफिकेशन के बाद, विभाग उसकी प्रक्रिया शुरू कर देगा! और आपकी रजिस्टर की हुई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आपको इसकी सूचना मिल जाएगी! यह जरूरी नहीं है! कि केवल भारत सरकार की ऑफिशियल साइट से ही ITR फाइल किया जाए!
यह भी पढ़े : Phone Pay Se Bijli Bill Kaise Bhare 2023: अब ऐसे घर बैठे जमा करे 2 मिनट में बिजली बिल

ITR फाइल करने के लिए Important Document

जब आप अपने आयकर रिटर्न (ITR) को फाइल करने के लिए तैयारी करते हैं! तो निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है!

  1. पैन कार्ड: पैन (Permanent Account Number) कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है! और यह आपके आयकर रिकॉर्ड का एक अविच्छिन्न हिस्सा होता है! इसकी मदद से आपका पहचान प्रमाणित किया जाता है!
  2. आयकर रिटर्न की पिछले साल की कॉपी: आयकर रिटर्न की पिछले वर्ष की प्रतिलिपि को आपके पास रखना चाहिए! जिससे आपको पिछले वर्ष के आयकर रिकॉर्ड का अवलोकन करने में मदद मिलेगी!
  3. आयकर विवरण पत्र (Form 16): यदि आप सैलरी अभियंता हैं! तो आपको अपने नियोक्ता या कार्यदाता द्वारा जारी किए गए आयकर विवरण पत्र (Form 16) की आवश्यकता होगी! यह विवरण पत्र आपकी कमाई, कटौती, और भुगतानों के बारे में जानकारी प्रदान करता है!
  4. बैंक के पासबुक या बैंक स्टेटमेंट: अपने बैंक के खाता की पासबुक या बैंक स्टेटमेंट की प्रतिलिपि आपको अपने आय, बचत और निवेशों के बारे में जानकारी प्रदान करेगी!
  5. निवेश से संबंधित दस्तावेज़: यदि आपने निवेश किए हैं! जैसे कि शेयरों, म्यूच्यूअल फंड्स, निवेश योजनाएं आदि! तो आपको उन निवेशों के संबंध में विवरण प्रदान करने वाले दस्तावेज़ों की आवश्यकता हो सकती है!
  6. आवासीय प्रमाण-पत्र: आयकर रिटर्न को फाइल करते समय, आपको अपने पते का प्रमाण करने के लिए आवासीय प्रमाण-पत्र (Address Proof) की प्रतिलिपि की आवश्यकता हो सकती है! इसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, विद्युत बिल, गैस कनेक्शन बिल, बैंक पासबुक आदि शामिल हो सकते हैं!
  7. अन्य प्रमाण-पत्र: सामान्यतः, आयकर रिटर्न को फाइल करते समय आवश्यकता हो सकती है! कि आप विभिन्न प्रमाण-पत्र जैसे कि विशेष प्रायोजन सरकार (फार्म 16आ), विविध खर्च प्रमाण पत्र (फार्म 16ब), आयकर आदेश, आयकर विभाग का ई-साइन कार्ड आदि का उपयोग करें!

इन दस्तावेज़ों को संग्रहित रखने से पहले, सलाह दी जाती है! कि आप आयकर नियमों और आपके देश या क्षेत्र की आयकर विभाग की निर्देशों को सत्यापित करें! आपके विशेष प्रकार के आयकर रिटर्न और आपके वित्तीय स्थिति पर आधारित होता है! कि आपको कौन-से दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है! आपके पेशेवर आयकर सलाहकार आपको सही दस्तावेज़ों की सूची देने में मदद कर सकते हैं!

ITR Online भरने से पहले जाने कौन-कौन से लगेगे दस्तावेज : ऑनलाइन टैक्स फाइल करने की देखें पूरी प्रक्रिया

ITR स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करे 

  • सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट पर जाये! सर्विस टैब की तहत होम पेज के बाई ओर ITR स्टेटस का विकल्प चुने!
  • अब विकल्प चुनने के बाद आपको एक नया वेब पेज पर डायरेक्ट जाना होगा यहाँ पर आपको पैन,ITR एक्नॉलेजमेंट नंबर और कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद सबमिट करे और आपको डिवाइस की स्क्रीन पर ITR का स्टेटस डिस्प्ले किया जायेगा!
  • अब आपको यूजर नाम और पासवर्ड का उपयोग करना होगा!
  • ITR ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करे!
  • अब डैस बोर्ड पर व्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स का विकल्प चुने!
  • इस प्रकार से आपको सभी जानकारी भर लेनी होंगी!

इस तरह से हमने आपको इसकी पूरी जानकारी दे है हमें उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा प्रदान की जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गयी होगी!