IRCTC Confirm Tatkal Ticket Booking: तत्काल टिकट के लिए लांच हुआ New App, मिनटों में होगी टिकट बुकिंग

0
1811
IRCTC

IRCTC Confirm Tatkal Ticket Booking: तत्काल टिकट के लिए लांच हुआ New App, मिनटों में होगी टिकट बुकिंग

IRCTC Confirm Tatkal Ticket Booking: तत्काल टिकट के लिए लांच हुआ New App, मिनटों में होगी टिकट बुकिंग:दोस्तों यदि आप को अचानक से कहीं जाना पड़े! और आप को ट्रेन टिकट की आवश्यकता है! तो आप के पास में तत्काल टिकट बुकिंग का ऑप्शन उपलब्ध है! हालांकि इस टिकट को यात्रा के 24 घंटे पहले भी Book किया जा सकता है! दोस्तों जब आप ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से अपना टिकट बुक करते हैं! तो अक्सर तत्काल टिकट बुकिंग नहीं हो पाती है! वहीँ यह टिकट आप को काउंटर से जल्दी और आसानी से मिल जाता है!

इसकी ख़ास वजह क्या हो सकती है! दोनों ही जगहों से टिकट बुक करने में बुनियादी अंतर क्या है! तो दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं! ऐसा क्यू होता है! दोस्तों बता दें की यहां सारा गेम जो होता है! वह कनेक्टिविटी का होता है! Main Point पर आने से पहले भारत की ांसक्शन प्रणाली पर थोड़ा Knowledge ले लेना जरूरी है!  बता दें की भारतीय भारतीय रेलवे की आरक्षण प्रणाली को चार जोन में बनता गया है! दिल्ली, मुम्बाई, चेन्नई और कोलकाता यह चारों स्थान आपस में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से जुड़े हुए हैं! देश का प्रत्येक रेलवे स्टेशन इसी तरह से ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ा हुआ है! यदि दिल्ली के आस पास के किसी भी स्टेशन से टिकट बुक किया जा रहा है! तो वह दिल्ली PRS के माध्यम से होगा!

IRCTC tatkal ticket timings

AC Class Ticket (2A/3A/CC/EC/3E) के लिए Booking Window सुबह 10 बजे से खुलती है! जबकि Without AC Class (SL/FC/2S) के लिए तत्काल टिकट 11:00 बजे से Book किये जा सकते हैं!

IRCTC Tatkal Ticket Fee

दोस्तों बता दें की IRCTC तत्काल Booking के लिए Extra शुल्क लेता है! क्योंकि उस को इस योजना के लिए सीट आरक्षित करनी होती है! इस लिए तत्काल टिकट की कीमत नियमित टिकट की तुलना में ज्यादा होती है! उदाहरण के लिए यदि एक नियमित टिकट की कीमत 900 हो तो तो तत्काल में उसी यात्रा के लिए इसका चार्ज लगभग 1300 शायद

Book Tatkal train ticket online through IRCTC website

  • सब से पहले आप को IRCTC की Official Website irctc.co.in पर जाना होगा!
  • अब आप को अपनी IRCTC User ID और Password का इस्तेमाल कर के Login करना होगा!
  • यदि आप के पास Account नहीं है, तो Sighn Up के Button को Click करना होगा!
  • Account Create करने के लिए निर्देशों का पालन करना होगा!
  • Book Ticket के विकल्प को क्लिक करे!
  • तत्काल टिकट Booking के विकल्प को सेलेक्ट करे और प्रस्थान और आगमन स्टेशनों, यात्रा की तिथि ट्रैन और कक्षा सहित सभी आवश्यक विवरण भरे!
  • Booking के लिए यात्री विवरण दर्ज करे!
  • आप Birth Preference भी Select कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें की आमतौर पर नीचे की Birth बुजुर्ग यात्रियों को दी जाती है!
  • किराये और अन्य विवरणों की समीक्षा करे इसके बाद भुगतान पेज पर जाए!
  • भुगतान विकल्प को सेलेक्ट करे जैसे-Credit Card, Debit Card, Net Banking, UPI या अन्य उपलब्ध विकल्प!

Confirm booking details and make payment.

  • Successfully भुगतान के बाद E-Ticket डाउनलोड करे!
  • IRCTC App के माध्यम से ऑनलाइन तत्काल ट्रैन टिकट बुक करे!
  • अपने Smart Phone में IRCTC App डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे!
  • App के माध्यम से अपने IRCTC Account में लॉगिन करे!
  • तत्काल बुकिंग के विकल्प चुने!
  • अपनी ट्रेन और यात्रा की तारीख चुने!
  • आवश्यक यात्री विवरण दर्ज करे!
  • क्लास और बिरथ का चयन करे!
  • किराया विवरण की समीक्षा करे!
  • और बुकिंग की पुष्टि करे!
  • Credit Card, Debit Card or Net Banking का इस्तेमाल करते हुए!
  • टिकट का भुगतान करने के लिए आगे बढे!
  • भुगतान की स्थिति को जांचे और पुष्टि की समीक्षा करे!
  • Payment Conferm करने के बाद App से Ticket डाउनलोड करे!

यह भी पढ़ें:CTET Exam Center List 2023: CTET परीक्षा केंद्रों की नयी लिस्ट जारी

Tips to get a confirmed Tatkal ticket

  • जितनी जल्दी आप टिककेट बुक करते हैं! सीट कन्फर्म होने की संभावना ज्यादा होती है!
  • यदि आप के पास में एक से ज्यादा Devices हैं जैसे-computer, laptop, or smartphone तो आप को अपना टिकट बुक करने के लिए इन सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • इनसे आप को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है!
  • अपने सह यात्रियों का समय बचाने के लिए अपने सभी व्यक्तिगत विवरणों के साथ भी तैयार रहे!
  • तेज इंटरनेट कनेक्शन भी आप को टिकट तेजी से बुक करने में मदद करेगा!
  • इस लिए टिकट बुक करने से पहले सुनिश्चित करे की इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए!