Table of Contents
India Post Payment Bank Account Opening 2023
India Post Payment Bank Account Opening 2023: दोस्तों यदि आप बिना कहीं जाए! बिना किसी समस्या के घर बैठे India Post Payment Bank में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं! तो दोस्तों आप को इस आर्टिकल के माध्यम से India Post Bank Account Opening 2023 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा!
Now open your savings account in India Post Bank sitting at home, know the whole process
दोस्तों अब आप को India Post Payment Bank में अकाउंट ओपन करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है! आप घर बैठे ही समस्या के India Post Payment Bank में अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं! बैंक अकाउंट ओपन करवाने के बाद आप को तुरंत ही अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा! जिस के माध्यम से आप बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले पाएंगे! इस अकाउंट को ओपन आप को ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होगा! जिस की Step By Step जानकारी आप को नीचे दी जाएगी!
आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- PAN card
- Aadhar card
- active mobile number
- passport size photo
यह भी पढ़ें:Surakshit Matritva Aashwasan Yojana 2023 Apply Online
Step By Step Process For India Post Payment Bank Account Opening 2023
- सब से पहले आप को Direct Link To Download and Install IPPB App पर क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप को इस App Downlod कर के इनस्टॉल कर लेना होगा!
- अब आप को इस App को Open करना होगा!
- इस के डैशबोर्ड दिखाई देगा!
- यहां पर आप को Proceed के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप की स्क्रीन पर एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आप को New To IPPB? Click Here To Open An Account का एक Option दिखाई देगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आप को आपका मोबाइल नंबर, पैन नंबर डाल कर के OTP का Verification करना होगा!
- अब आप के सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आप को आपका आधार नंबर दाल कर के OTP का सत्यापन करना होगा!
- इस के बाद इस का Main Page ओपन हो कर के आएगा!
- अब यहां पर कुछ Step दिए हुए होंगे जिन्हे आप को ध्यानपूर्वक पूरा करना होगा!
- इस के बाद आप को प्रोसीड के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के सामने इस का Application Form ओपन हो कर के आ जायेगा!
- इस Application Form में आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- अब आप को सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर के उपलोड करना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के बटन को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!