India Cultural Survey Will Be Conducted By CSC Vle

0
617

India Cultural Survey Will Be Conducted By CSC Vle

India Cultural Survey Will Be Conducted By CSC Vle, Mera Gaon Meri Dharohar CSC Cultural Survey Project: Union Ministry of Sanskrit के द्वारा भारत के गांवों का पहला सांस्क्रतिक सर्वेक्षण करने के लिए Electronics और IT मंत्रालय के तहत एक विशेष प्रयोजन वाहन CSC Center के साथ partnership की है!

Mera Gaon Meri Dharohar CSC Cultural Survey Project के सर्वेक्षण में नागरिकों को शामिल कर के Village Lavel पर सांस्क्रतिक पहचान का दस्तावेजीकरण करने का प्रयास किया गया है! जो उनके गांव, ब्लॉक, जिले को अद्वतीय बनाता है!

दो संस्थाओं के मध्य हस्ताक्षरित समझोते के अनुसार, CSC एक Mobile Application विकसित करेगा! और सर्वेक्षण करने के लिए Vle को trained करेगा! सम्पूर्ण देश में CSC का प्रबंधन करवाने वाली 4 लाख से ज्यादा ग्राम स्तरीय Vle 6.38 लाख गांवों में सर्वेक्षण करेंगे और आवेदन पर विवरण अपलोड करेंगे!

 CSC Vle Project Work Process

सर्वेक्षण के तहत Vle गांवों में नागरिकों के साथ बैठक करेंगे! और फिर इनके रूचि के स्थानों , रीति रिवाजों और परम्पराओं, प्रसिद्ध व्यक्तित्वों, त्योहारों और मान्यताओं कला और सांस्क्रतिक आदि के बारे में तथ्यों को अपलोड करेंगे! सर्वेक्षण के तहत, Vle गांवों में meeting करेंगे!

दिनेश त्यागी जी ने CSC NCS Survey को Explain किया

दोस्तों आगर आप एक CSC Vle हैं! तो आप सब के लिए एक Good News है! अब आप सभी को 2022 में CSC के जरिये बहुत अच्छी सेवाएँ शुरू की जाने वाली है! जिनके अंतर्गत काम कर के CSC Vle को काफी Profit होने के साथ उनके Future में बदलाव होने वाला है! इसके अलावा उन से जुड़े लोगों का कुछ न कुछ लाभ जरूर होगा! CSC के माध्यम से 2022 में Start होने वाली नई सर्विस में Vle का काफी फायदा हो सकता है!

अधिक जानकारी के लिए नीचे विडियो को पूरा देखें

csc national culture survey

जैसा की आप सभी को पता है! कि India एक Miscellaneous Sanskrit का केंद्र है! जिसमें से प्रमुख सामजिक मानदंड नैतिक मूल्य पारम्परिक रीति-रिवाज, विश्वास प्रणाली, कला क्र्तियाँ हैं जो जातीय रूप से विविध भारतीय उपमहाद्वीपों में उत्पन्न हुई है! या उस से कनेक्ट है! इसका मुख्य उद्देश्य भारत के गांवों और संस्कृत, रीति रिवाजों और परम्पराओं से सम्बंधित एक विशाल डेटाबेस तैयार करना है! सर्वेक्षण के तहत काम में विस्त्रत प्रारूपों और प्रश्नावली के आधार पर किए गए जमीनी और क्षेत्र सर्वेक्षण के जरिये डाटा संग्रह का समन्वय करना है!

CSC के जरिये 2022 में शुरू होगी सेवा

  • CSC Digital Bank-7 अन्य सेवाओं का खाता खोलना!
  • सी एस सी  सारथी /परिवहन फैसिलिटेशन सेंटर
  • श्रम विभाग सहूलियत सेंटर
  • प्रदूषण सेंटर
  • सांस्क्रतिक सर्वे काम
  • e-Courts सहूलियत सेंटर

Full Update के लिए विडियो को पूरा देखें

CSC सांस्क्रतिक सुर्वे प्रोजेक्ट

सर्वे प्रोजेक्ट

असंगठित श्रमिकों के लिए सुविधा केंद्र

CSC ने Shrmik Department के साथ मिल कर के जो भी सेवाएँ हैं! उनका Facilation Center कहने का मतलब हर Block में 1 CSC Center को Shram Labour Department के साथ Facilation Center बनाया जाएगा! जिस के जरिये वहां पर तमाम प्रकार की Services Provide की जाएँगी जैसे-

  • ई-श्रम
  • ट्रेडर्स स्वयं कर्मचारियों के लिए  पधान मंत्री पेंशन स्कीम
  • ट्रेडर्स स्वयं कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम
  • Labour Certificate का Insurance
  • EPFO/ECIS Services
  • e-labor
  • Traders themselves for employees Prime Minister’s Pension Scheme
  • National Pension Scheme for Traders Self Employees
  • Labour Certificate का Insurance 
  • EPFO/ECIS Services

सभी किसानों के लिए pm किसान Ekyc सर्विस 

यह भी पढ़ें String Energy Drinks Launched through CSC eStore

CSC के जरिये ट्रांसपोर्ट सहमती सेंटर 

  • ई-सारथी
  • ई-वहन
  • E-Challan
  • प्रदूषण चेक सेंटर
  • Vehicle Registration and Insurance

e-Courts Facilitation Centers Through CSC

CSC Digital Bank

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here