Table of Contents
How to Update Aadhaar Card Details Online
दोस्तों अगर आपका आधार कार्ड बन चुका है! और आपके आधार कार्ड में कोई भी Information गलत होती है! तो आप खुद ठीक कर सकते है! (UIDAI) ने इसे Update करने की process को आसान बना दी है! Aadhar Card को Online और Offline दोनों तरह से Update किया जा सकता है! अब आप अपने Aadhar Card में अपना Name, address, date of birth, mobile number,और Email id update कर सकते है! How to Update Aadhaar Card
Update Aadhaar Card Details Online
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा!
- आप इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/aadhaar-home/ पर क्लिक करते है!
- इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें!
- फिर आप अब अपने 12 Number का Aadhaar Card Number Fill करना होगा!
- नीचे दिए गए Box में टेक्स्ट वेरिफिकेशन कोड डालें! और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें!
- इसके बाद Enter (OTP) पर क्लिक करें!
- इसके बाद आप UIDAI के डेटाबेस में दर्ज करें! आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- इन वन टाइम पासवर्ड OTP को डालकर अपने आधार कार्ड अकाउंट को लॉग इन करें!
- अब आप खुद से वेरीफाई करने के लिए (OTP) का इस्तेमाल कर सकते है!
यह भी देंखे: https://vlenews.com/how-to-print-aadhaar-card
विवरण चुनें जिसे आपको बदलना है!
- अगर आप अपने Aadhaar Card में अपना Address Change करना चाहते है! तो एड्रेस ऑप्शन पर निशान लगाएं और सबमिट बटन पर क्लिक करें!
- अब अपना आवासीय पता डालें! यह ध्यान दें! कि आपके पास पते का सबूत होना चाहिए!
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें!
- अगर आप अपना पता बदलना चाहते है! तो आप मोडिफाई ऑप्शन पर क्लिक करते है!
- अब आप Declaration के सामने वाले Box पर टिक लगाएं! और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें!
- पते को वेरीफाई करने के लिए आप पते के नए सबूत के तौर पर जो दस्तावेज देना चाहते है! उसे चुने!
अब आप अपने पते के certificate कि Scan letter की कॉपी Upload करें! और सबमिट बटन पर क्लिक करें!
- इसके बाद आप (BPO) Service company को Select करें! जो आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा! और सबमिट बटन पर क्लिक करें!
- इसके बाद BPO Service company फॉर्म में दी गयी सभी Information check करने के बाद (UIDAI) को अपना अनुरोध Send किया जाएगा!
- उसके बाद आपके आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने का आवेदन स्वीकार कर आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी!
Aadhaar Card में Information Update हो जाने के बाद आप कुछ दिनों में New aadhar card download कर पाओगे! और अपना Aadhar Card का print out भी निकाल सकते है!