Table of Contents
How to Open Zero Balance Account in HDFC Bank
How to Open Zero Balance Account in HDFC Bank:दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! HDFC देश का सब से बड़ा बैंक है! HDFC अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सर्विसेज प्रोवाइड करवाता है! दोस्तों आप इस बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं! तो दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं! की आप HDFC 0 Balance Account कैसे खोल सकते हैं!
जिस के भीतर आप को कोई भी अमाउंट पे करने की आवश्यकता नहीं है! तो दोस्तों यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना चाहते हैं! तो आप को आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा! इस बैंक में आप को Rupay कार्ड फ्री में दिया जाता है! साथ ही आप को इंटरनेट बैंकिंग और चेक की भी सुविधा दी जाती है! अकाउंट ओपन होने के बाद आप को एक वर्ष के अंदर किसी भी ब्रांच में जा कर फूल KYC करवा सकते हैं! इस के बाद लिमिट ख़तम हो जाती है! इस के बाद आप आराम से जितना चाहे उतना लेन-देन कर सकते हैं!
Features of HDFC Zero Balance Account
- सभी व्यक्तिगत खाताधारकों के लिए नि:शुल्क पासबुक सुविधा!
- शाखाओं और एटीएम में मुफ्त नकद और चेक जमा का आनंद लें।
- अपने मुफ़्त रुपे कार्ड से अपना खाता एक्सेस करें!
- असीमित जमा निःशुल्क हैं!
- किसी भी माध्यम से प्रति माह अधिकतम 4 नि:शुल्क निकासी (शाखा/एटीएम, एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस, समाशोधन, डीडी/एमसी जारी करने आदि से नकद आहरण सहित)। 5वीं निकासी के बाद, शुल्क नियमित बचत खाते के अनुसार लागू होगा!
- निःशुल्क आजीवन बिल भुगतान
- निःशुल्क इंस्टाक्वेरी सुविधा
- मुफ़्त ई-मेल विवरण
नेटबैंकिंग, फोनबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग जैसी सुविधाओं के साथ आसान बैंकिंग जो आपको अपने खाते की शेष राशि की जांच करने, उपयोगिता बिलों का भुगतान करने या यहां तक कि एसएमएस के माध्यम से चेक भुगतान रोकने की अनुमति देती है!
How to open zero balance account in HDFC Bank?
- सब से पहले आप को इस की Official Website पर जाना होगा!
- अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को आपका Number डालना होगा!
- इस के बाद Next के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- जिसे आप को OTP बॉक्स में दर्ज करना होगा!
- अब आप का नंबर वेरीफाई हो जायेगा!
- इस के बाद आप को एक डॉक्यूमेंट KYC के लिए सेलेक्ट करना होगा!
- जिस में आप पैन कार्ड, आधार कार्ड कुछ भी चुन सकते हैं!
- यदि आप आधार को Select करते हैं! तो सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं!
- इसके अलावा यदि आप कोई और डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करते हैं तो आप ब्रांच जाना पड़ेगा!
- इस लिए आप आधार को सेलेक्ट कर के नेक्स्ट के बटन को क्लिक करे!
- फिर आप को टर्म को एक्सेप्ट कर के नेक्स्ट के बटन को क्लिक करना होगा!
- अब आप को आधार नंबर डालना होगा!
Step2
- इस के बाद में आप को आधार का वेरिफिकेशन करना होगा!
- अब आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- OTP को OTP Box में दर्ज करना होगा!
- फिर आप को Next के Button को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद बाद आप को Account Type को Select करना होगा!
- फिर आप को Basic Savings Bank Deposite Account को सेलेक्ट करना है!
- यही Zero Balance Account है!
- बाकी के अकाउंट में आप को बैलेंस मेन्टेन करना पड़ेगा!
- इसके बाद नेक्स्ट बटन को क्लिक कर के आगे बढ़ना होगा!
- फिर आप को ब्रांच सेलेक्ट करनी है!
- जिस ब्रांच में आप अकाउंट ओपन करना चाहते हैं!
- जो एड्रेस आप के आधार कार्ड में है वही ब्रांच आप को सेलेक्ट करनी होगी!
- स्टेट और डिस्ट्रिक्ट पहले से दिया होगा आप को केवल ब्रांच सेलेक्ट करनी होगी!
- अब आप के सामने एक पेज ओपन हो कर के आएगा!
- यहां पर आप को अपनी फोटो और बाकी की पूछी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- आप को अपना पैन कार्ड नंबर डालना है!
- इसके बाद आप को पैन कार्ड की कॉपी उपलोड करनी होगी!
- बिना पैन कार्ड के आप का अकाउंट ओपन नहीं हो पायेगा!
- अब आप को यहां पर आपका कम्पलीट एड्रेस डालना होगा!
- यहां पर आप को आप का परमानेंट और मेलिंग दोनों एड्रेस डालने होंगे!
- यदि आप के दोनों एड्रेस same हैं तो तो दोनों को टिक करना होगा!
- वार्ना माइलिंक एड्रेस को अलग से डालना है जहां आप का डेबिट कार्ड और चेक बुक आदि चाहिए हो!
- फिर आप को आप को occupation details डालनी होगी!
- अब आप को यहां चुनना होगा आधार कार्ड को सिर्फ आईडी प्रूफ के लिए देना चाहते हैं!
- या आईडी या एड्रेस दोनों के लिए देना चाहते हैं!
Step3
- इसके बाद आप को नॉमिनेशन करना होगा!
- जिस में आप को किसी की पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा!
- आप अपनी मम्मी, पापा, पत्नी, भाई, बहन किसी को भी नोमनी बना सकते हैं!
- इस के बाद में आप को आप की पर्सनल डिटेल्स भरनी है जैसे आप किस देश, किस राज्य, किस जिले में पैदा हुए हैं!
- टैक्स एड्रेस में दोनों को टिक कर देना होगा!
- इस के बाद आप को सब्मिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सब्मिट कर देना होगा!