How To Link Mobile Number to Adhar Card

0
849
How To Link Mobile Number to Adhar Card

कैसे पता करें आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से link है या नहीं

Adhar Card New Update: दोस्तों अगर अपने अपना या अपने परिवार में किसी भी सदस्य का आधार कार्ड बनवाया है! तो ऐसे में आपको अन्य सभी जानकारियों को जान लेना अति आवश्यक है! अगर अपने आधार कार्ड बनाया है और उसमे यह पता करना चाहते कि कौन सा नंबर उसमे लगा है! या link है! या नहीं तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के तहत इसके बारे में पूरी information देंगे! जिससे आप अपना नंबर चेक कर सकते है!

यह भी पढ़ें:Atal Pension online Registration: 2023

Adhar Card में कैसे चेक करें link है या नंबर link कैसे करे

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा!
  • इसका link यह  https://uidai.gov.in/ है!
  • अब इस link पर आपको click करके आगे बढ़ना होगा!
  • अब आपको यहाँ पर अपना आधार नंबर डालना होगा!
  • उसके बाद आपको जो नंबर लगाना है! वह उसमे डाले!
  • अब आपको एक otp आयेगा!
  • जिसे उसमे verify करना होगा!

How To Link Mobile Number to Adhar Card

कैसे चेक करें आपका नंबर आधार कार्ड में Registered हो गया है या नहीं

अपने आधार कार्ड में link मोबाइल नंबर कि जानने के लिए अभी हम आगे इसका process बताएगे!

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक website पर जाना होगा https://uidai.gov.in/en/ है!
  • अब आपके सामने Adhar service का टैब open होगा जिसमे आपको verify an Adhar Number का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको click करना होगा!
  • click करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज open होकर आयेगा!
  • अब यहाँ पर आपको आधार नंबर लिखना होगा!
  • अब आपको इसमें दिया हुआ कैप्चा code fill करके submit के आप्शन पर click करना होगा!
  • अब यहाँ पर click करने के बाद एक और नया पेज open होकर आयेगा!
  • जिसमे आपका आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर जो अपने पहले link किया होगा वह दर्ज होकर आ जायेगा!
  • इस तरह आपका नंबर link हो जायेगा! और आपको दिख भी जायेगा कि कौन सा नंबर link है!

इस तरह आप अपना नंबर मोबाइल नंबर चेक कर सकते है! या नहीं और लगा भी सकते है! और इससे संबंधित जो भी जानकारी है! वह सभी अच्छे से समझा दिया है तो आशा है! हमें कि आपको भी समझ आ गया होगा!