Table of Contents
How to Download Aadhaar Without OTP in Minutes
How to Download Aadhaar Without OTP in Minutes: दोस्तों अगर आप का भी आधार कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है! और आप आधार कार्ड डाउनलोड को ले कर के परेशान हैं! दोस्तों बता दें की जब आप आधार कार्ड App को डाउनलोड करते हैं! तो आप के registerd मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है! जिस के बाद ही आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाते हैं! और यदि आप का बोबिले नंबर आधार कार्ड से registerd नहीं है! आप को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है!
तो दोस्तों यदि आप बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आप को हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! इस आर्टिकल के माध्यम से हां आप को इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देना वाले हैं! आधार कार्ड डाउनलोड करने का कोई भी चार्ज आप को नहीं देना होगा! यदि आप अपने आधार्कार्द को अपने घर तक मंगवाते हैं तो आप को 50 रूपये का चार्ज पे करना होगा! इस के अलावा आप को किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा!
Remove your Aadhaar card without mobile and OTP, this is the whole process
दोस्तों यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, OTP की वजह से तो आज हम आप को बताने वाले हैं! की आप बिना OTP के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड़ कर सकते हैं! सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी! साथ ही साथ हम आप को यह भी जानकारी देंगे की कैसे आप सभी अप्पने आधार कार्ड Order Aadhaar PVC Card के लिए आवेदन कर सकते हैं! दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! Current Time में आधार कार्ड कितना जरूरी हो गया है!
आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में बहुत ही ज्यादा अहम हो गया है! दोस्तों पहले आधार कार्ड एक कागज का कार्ड होता था! लेकिन अब जो नया आधार कार्ड आ रहा है! यह ATM Card की तरह होगा! अब आप को इस आधार कार्ड को अलग से लेमिनेशन नहीं करवाना होगा! दोस्तों बता दें की आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ट्विट कर के बताया है! की अब आधार कार्ड को PVC Card Print करवाया जा सकता है! यह कार्ड अब यह कार्ड आप के ATM और Debit Card की तरह आसानी से Wallet में रख पाएंगे! UIDAI ने ट्वीट कर के बताया की आधार कार्ड को अब PVC Card पर Print किया जा सकेगा!
यह भी पढ़ें: Sukanya Samriddhi Yojana 2023 खाते के नियमों में बड़ा बदलाव
Benefits of PVC Aadhar Card
दोस्तों बता दें की आधार PVC Card पूरी तरह से वाटर प्रूफ हैं! अब आप को इस कार्ड को लाने ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी! आप इसे बारिश में भी ला ले जा पाएंगे! इस कार्ड को आप ऑनलाइन आर्डर करवा के मंगवा सकते हैं! इस के साथ साथ PVC Aadhar Card Latest Security features से भी लैस हैं!
This is how you can get new Aadhaar PVC Card 2023
- सब से पहले आप को UAIDI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- अब आप को यहाँ पर My Aadhar के Section में जाना होगा!
- यहाँ पर आप को Order Aadhar PVC Card पर Click करना होगा!
- फिर आप को 12 Digit का आधार नंबर डालना होगा!
- इसके बाद आप को सिक्यूरिटी कोड और या कैप्चा कोड भरे और Send OTP पर क्लिक करें!
- अब आप के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा!
- अब आप को OTP को OTP Box में डाल कर के सबमिट करना होगा!
- इस के बाद आधार PVC Card का एक preview आप के सामने आएगा!
- अब आप को नीचे दिए गए Payment Option को Click करना होगा!
- पेमेंट पेज पर जाने के बाद आप को 50 रूपये की पेमेंट फीस जमा करनी होगी!
- अब आप के आधार PVC कार्ड का प्रोसेस पूरा हो जायेगा!
- पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI नेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से कर सकते हैं!
How to Download Aadhaar card without OTP?
- बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सब से पहले आप को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा!
- यहाँ पर आप का Bio Metric लिया जायेगा! इस के बाद आधार सेवा केंद्र सञ्चालन के द्वारा आप का आधार कार्ड प्रिंट कर के दे दिया जायेगा!
- जिस के लिए आप को 50 रूपये का पेमेंट करना रहेगा!