Placeholder canvas
Home Uncategorized @hi How to Check Old Age Pension with Aadhar Card

How to Check Old Age Pension with Aadhar Card

0
3814
How To Chek Old Age Pension With Aadhar

How to Check Old Age Pension with Aadhar Card

How to Check Old Age Pension with Aadhar Card: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! की हमारे देश के ज्यादा से ज्यादा वृद्ध व्यक्ति अपनी पेंशन पर ही निर्भर रहते हैं! लेकिन उन के Bank Account में Mobile Number Link न होने की वजह से उनके Account में पेंशन ट्रान्सफर की गयी है या नहीं! यह जानकारी वह चेक नही कर पाते हैं! यह जानने के लिए उन्हें बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते हैं! इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए Rajasthan Government के द्वारा एक Website Launch की गयी है! ताकि राज्य के बुजुर्गों को कहीं जाना न पड़े और वह घर बैठे ही अपने आधार कार्ड के माध्यम से पेंशन को चेक कर पायें! राज्य के किसी भी बुजुर्ग नागरिक को स्वास्थ्य से सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े!

इस बात का पूरा ख्याल रखते हुए! राजस्थान government ने 55 साल से ज्यादा Age की महिला को 750 रूपये से ले कर के 1000 रूपये और 58 वर्ष से अधिक Age के पुरुषों को 750 रूपये से ले कर के 1000 रूपये तक प्रत्येक माह पेंशिओं के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करता है! जिस में बहुत सारे ऐसे वृद्ध पुरूष ऐसे हैं! जिन को ऑनलाइन पेंशन चेक करने की जानकारी नहीं है! यदि आप ऑनलाइन पेंशन चेक करने के बारे में जानकारी चाहते हैं! तो आज मै आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ! इस लिए आप से निवेदन है! की आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढियेगा!

यह भी पढ़ें: E-Shram Card New Portal Launch 2022

How to check old age pension through an Aadhar card?

  • सर्वप्रथम आपको Government की Official Website पर जाना होगा!

जन सूचना पोर्टल

  • Website सफलतापूर्वक खुलने के बाद योजना के लाभार्थी का एक आप्शन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना रहेगा!
  • फिर आपके सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Page में आपको Quick Access के Section में Social Security Pension के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा!
  • अब आपके सामने 4 Option Show होंगे!
  • पहला- PPO नंबर
  • दूसरा – आधार संख्या
  • खाता संख्या
  • चौथा – जन आधार संख्या
  • आपको Second Option आधार संख्या पर टिक कर के खली बॉक्स में आधार नंबर भर कर के Search के विकल्प को क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में किस-किस महीने पेंशन आया है!
  • सभी डिटेल्स ओपन हो कर के आपके सामने आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी!