How To Apply Amazon Pay ICICI Credit Card 2023 आमज़ॉन क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

0
484
ICICI Bank Credit Card

How To Apply Amazon Pay ICICI Credit Card 2023 आमज़ॉन क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

How To Apply Amazon Pay ICICI Credit Card 2023 आमज़ॉन क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये: प्यारे दोस्तों आज हम आप सभी को ICICI Credit Card के बारे में बताने वाले हैं! आप Amazon Pay ICICI Credit Card कैसे बनवा सकते हैं! क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे! इस कार्ड के क्या-क्या लाभ हैं! यह सभी जानकारियां हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! यदि आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं! तो आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य पढ़ना होगा! दोस्तों बता दें की आप इस कार्ड को Amazon की Official Website से Apply कर के बनवा सकते हैं! इस कार्ड के माध्यम से आप Online Offline दोनों माध्यम से Shopping कर सकते हैं! बता दें की आप को इस कार्ड पर ऐसे कई सारे लाभ देखने को मिलेंगे! जो आप को दुसरे कार्डों पर देखने को नहीं मिलते हैं!

ICICI Bank Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card के लाभ

दोस्तों यदि आप इस कार्ड को बनवा लेते हैं! तो आप को इस कार्ड पर कुछ ऐसे लाभ मिलते हैं! जिस से आप सभी कुछ एक्स्ट्रा सेविंग कर सकते हैं! बता दें की इस कार्ड के माध्यम से आप जो भी शॉपिंग करेंगे उस पर आप सभी को Flat 5% का Cash Back मिलने वाला है! साथ ही इस में आप को एक और लाभ मिलता है! इस कार्ड को बनवाते वक्त आप को न कोई जोइनिंग फीस देनी होती है! और न कोई Annual Charges देने होते हैं! बता दें की इस कार्ड को Apply करने के भी आप को लाभ मिलते हैं!

अप्लाई करने के आप को 2500+ रिवार्ड्स मिलते हैं! साथ ही 300 रूपये का Cashback मिलता है! इस कार्ड को आप घर बैठे Video KYC कर के बनवा सकते हैं! बिना किसी फिजिकल डाक्यूमेंट्स के! इस कार्ड को आप Amazon Pay Application पर भी एंट्रीगेट कर पाएंगे!  इस कार्ड के माध्यम से यदि आप Postpaid Bill Pay करते हैं! उस पर भी आप की सेविंग होने वाली है! गैस सिलिंडर बिल पे करते हैं! उस में भी आप की बचत होने वाली है! इस कार्ड का इस्तेमाल आप Amazon के अलावा भी कर सकते हैं! जैसे Other Card का इस्तेमाल आप करते हैं! इस में जो आप को रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं! उन की वैल्यू 1 रिवॉर्ड पॉइंट पर 1 रुपये होने वाली है!

यह भी पढ़ें: खुशखबरी सुप्रीम कोर्ट ने इन किसानों का कर्ज कर दिया माफ़ लिस्ट में चेक करें नाम

How To Apply for Amazon Pay ICICI Credit Card

  • Amazon Pay ICICI Credit Card को Apply करने के लिए सब से पहले आप को Amazon की Website पर जाना होगा!
  • अब आप के सामने इस का Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर के Apply के विकल्प को क्लिक करना होगा!

  • इस के बाद आप के सामने एक पॉपअप बन कर के आएगा!
  • आप को Yes कर देना होगा!
  • इस के बाद आप को पैन और आधार नंबर फिल करने  विकल्प मिलेगा!
  • पैन और आधार नंबर Fill कर के आप को Continue के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा उस पर एक OTP को Send किया जायेगा!
  • इस OTP को OTP बॉक्स में दर्ज कर देना होगा!
  • अब आप का OTP के माध्यम से Verification हो जायेगा!

Step2 

  • इस के बाद पूछी गयी कुछ व्यक्तिगत डिटेल्स को भरना रहेगा!

  • सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आप को एक विकल्प ईमेल आईडी वेरिफिकेशन का मिलेगा

  • यहां पर आप को दो विकल्प देखने को मिलेंगे Personal Email ID, Office Email ID आपक कोई भी सेलेक्ट कर सकते है!
  • अब आप की ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा!
  • OTP को OTP Box में दर्ज कर के Verify OTP के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इस के बाद आप की ईमेल वेरीफाई हो जाएगी!
  • इस के बाद आप को बैंक की कुछ Term and Conditions को Accept करना होगा!
  • इस के बाद आप को Cntinue के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  •  इस के बाद आप से पूछेगा इस कार्ड को कहा Receave करना चाहते हो घर के पते पर या ऑफिस के , तो यह आप को सेलेक्ट कर लेना होगा!

  • Continue करते ही आप को Application Number मिल जायेगा!
  • अब Bank की तरफ से Approval के बाद में इस का नोटिफिकेशन आप को ईमेल के माध्यम से और SMS के माध्यम से मिल जायेगा!
  • Approval होने के बाद में आप का Card घर के पते पर डिस्पैच हो कर के आ जायेगा!
  • यदि आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं! तो आप दोबारा से वेबसाइट पर आ कर के!
  • Track My Application के विकल्प को क्लिक करेंगे तो आप को आप के कार्ड का करंट स्टेटस देखने को मिल जायेगा!
  • दो से तीन दिन में आप के कार्ड को बैंक की तरफ से Approve कर दिया जायेगा!