Table of Contents
How to add new Family member in Ration Card
How to add new Family member in Ration Card: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! राशन कार्ड बहुत ही आवश्यक दस्तावेज में से है! इससे राशन तो मिलता ही है! साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए Ration Card बहुत ही जरूरी है! इसके साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है! कि परिवार के new members का नाम Add करवाने में बहुत मुश्किल होती है! लेकिन अब देश में One Nation One Card योजना लागू कर दी गई है! जिससे अब देश में New Ration Card में New members को Add करना सरल होगा!
Ration Card से नाम Cut करने के कुछ कारण
- Ration Card में Aadhaar Card Number नहीं जुड़ा होना!
- या दूसरे Ration Card में आपका Name पहले से Add होना!
- राशन कार्ड के मुखिया का मृतक होना!
- महिला होने की दशा में भी Ration Card में पुरुष का मुखिया होना!
How to get the name of the baby or the name of the woman who came to the wedding
- बच्चे का नाम जुडवाने के लिए घर के मुखिया का राशन कार्ड
- साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता पिता का आधार कार्ड
- घर में नई आयी बहू का आधार कार्ड
- मैरिज सर्टिफिकेट और पति का राशन कार्ड
- पिता के घर के राशन कार्ड से महिला के नाम हटाने का Certificate
How to Add Offline Name to Ration Card
- इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य आपूर्ति केंद्र में सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा!
- इसके लिए आपको न्यू मेम्बर ऐड करने के लिए फॉर्म लेना होगा!
- फॉर्म को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करना होगा!
- इसके लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना होगा! जिसके बदले आपको रिसिप्ट मिलेगी!
- Recept से आप Online Application का Status Check कर सकते है!
- विभाग के अधिकारी फॉर्म की जाँच करेंगे!
- डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के बाद 2 हफ्ते में राशन कार्ड घर पर मिल सकेगा!
यह भी देंखे: https://vlenews-com.in8.cdn-alpha.com/csc-voter-id-card-service/
How to Add Online Name to Ration Card
- सबसे पहले अपने स्टेट के खाद्य आपूर्ति की ऑफिसियल साइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाएँ!
- यहाँ पर आपको अपना लॉग इन आईडी क्रिएट करनी होगी! अगर क्रिएडिट है! तो लॉग इन करेंगे!
- होम पेज पर न्यू मेम्बर ऐड करने का ऑप्शन दिखाई देगा!
- जिस पर क्लिक कर न्यू फॉर्म ओपन होगा! जहाँ परिवार के नए मेम्बर का नाम सही से फिल करें!
- फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी!
- फॉर्म सबमिट प्रोसेस के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा!
- App Form को Site पर Track भी कर सकते है!
- फॉर्म और दस्तावेज को अधिकारी वेरीफाई करेंगे!
- अगर आपके Form में सब कुछ सही होगा! तभी आपके फॉर्म को Accept किया जाएगा!
- Post के माध्यम से Ration Card आपके घर पहुंचा दिया जाएगा!