Health Ministry शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम, कैसे उठा सकते हैं लाभ

0
360
Health Ministry

Health Ministry शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम, कैसे उठा सकते हैं लाभ

Health Ministry शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम, कैसे उठा सकते हैं लाभ: दोस्तों बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आखरी छोर पर मौजूद व्यक्तियों समेत प्रत्येक वांछित लाभार्थियों तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओ की हरसंभव बेहतरीन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भव नामक प्रोग्राम शुरू करने की योजना बना रहा है!  आधिकारिक सूत्रों के द्वारा मीडिया को जानकारी दी की आयुष्मान आप के द्वारा 3.0 आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम इन प्रोग्राम के भीतर नियोजित कुछ गतिविधियां!

Campaign aims at comprehensive and complete expansion of all health schemes

इस अभियान का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक और पूर्ण विस्तार सुनिक्षित करना! ताकि हर पात्र लाभार्थी लाभ उठाने में सक्षम हो सके! सूत्रों ने बताया की आयुष्मान आप के द्वार एक और  दो अभियान Successfully चलाये जा  चुके हैं! अब आयुष्मान आप के द्वारा तीनों के तहत पूर्ण विस्तार सुनिक्षित कारने के लिए अगस्त से एक  सघन अभियान शुरू होगा!

Awareness about Pradhan Mantri Janarogya Yojana Health Insurance Scheme Card

उन के द्वारा बताया गया की आयुष्मान सभा,ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा चलाया  जाने वाला ग्राम स्तरीय अभियान होगा! जोकि यह सुनिक्षित करेगा की केंद्र और स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचें! साथ ही उन के द्वारा बताया गया इसमें प्र्धानमन्त्त्री जान आरोग्य योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड  महत्वता के बारे में जागरूकता बढ़ेगी!

Objective: To make people aware of the importance of using screening services

इस अभियान से स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के  माध्यम से गैर संक्रामक रोगों और सिकल सेल बीमारी और ट्यूबरक्लोसिस जैसे संक्रामक बीमारियों की स्थिति में जाँच के उपयोग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहायता मिलेगी! बता दें  आयुष्मान सभा  प्रत्येक गांव में आयोजित की जाएगी! जहां PMJAY कार्ड वितरित किये जायेंगे! और लोगों को उन क्षेत्रों में PMJAY से जुड़े अस्पतालों और इस योजना के भीतर मिलने वाले उपचार पैकेज की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी!

How and where to get an Ayushman card made

  • दोस्तों बता दें की आयुष्मान कार्ड आईडी बनाने के लिए National Health Authority की Official Website set.pmjay.gov.in पर जाना होगा!
  • इस के बाद आप सभी के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो कर के आएगा!
  • यहां पर आप को Registration Your Self and Search Beneficiary का विकल्प दिखाई देगा! जिसे आप को क्लिक करना होगा!
  • अब आप के सामने एक नया पेज  ओपन हो कर के आएगा!

यह भी पढ़ें:LIC Jeevan Akshay Plan Online Apply 2023

How to make cards manually

  • पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान (Aadharcard, Driving License, Pan Card, Voter ID, Goverment ID) 
  • CSC लोक सेवा केंद्र, UTI-ITSL सेण्टर पर जा कर के पत्रता को चेक कर के आयुष्मान कार्ड बनवाएं!
  • चिन्हित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज की सहायता से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं!
  • योजना से सम्बद्ध अस्पताल मे भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र  की मदद से आयुष्मान कार्ड फ्री में बनवाये जा सकते हैं!
  • भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखा का के 5 लाख तक का फ्री इलाज करवा  सकते हैं!

Eligibility of beneficiary families of Ayushman Yojana

  • सामजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (SECC Data D-1 से D-7 तक,D-6 को छोड़कर) 
  • सम्बल योजना में शामिल परिवार
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के भीतर खाद्य पर्ची घारक परिवार!
  • इस के अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और Central आमर्ड पुलिस फोर्स (CAPF) के कर्मचारिओं को चिन्हित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी!

How to add yourself to Ayushman card online

  • सब से पहले आप को Google में Setu PMJAY लिख कर के सर्च करना होगा!
  • इस के बाद आप को रजिस्टर के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर Register As Self User की जानकारी भरे!
  • इस के बाद Do Your KYC पर क्लिक करे!
  • फिर Complete Your KYC के विकल्प को क्लिक करे!
  • इस के बाद EKYC Details पूरी करे!