Table of Contents
HDFC Personal Loan Apply Online 2023 मिनटों में ले 50000 से 40 लाख तक का ऋण
HDFC Personal Loan Apply Online 2023 मिनटों में ले 50000 से 40 लाख तक का ऋण: दोस्तों आज हम आप को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं! की आप HDFC Bank में Personal Loan ले सकते हैं! दोस्तों यदि आप को भी पैसों की जरूर है! और आप का Bank Account HDFC Bank में है! तो आप को परेशान होने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है! आप 50 हजार रुपये तक का Personal Loan बहुत ही आसानी से ले सकते हैं!
यदि आप भी HDFC Bank से Personal Loan लेना चाह रहे हैं! तो यह पोस्ट ख़ास कर के आप के लिए हैं! आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक पढना होगा! बता दें की आप को लोन लेने के लिए Online Process को Follow करना होगा! जिस की सम्पूर्ण जानकारी हाँ आप को नीचे Step by Step देने वाले हैं! बता दें की HDFC Bank Personal Loan की Intrest Rate 11% से शुरू होती है! इस Bank से आप 6 साल के लिए 40 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं!
Application process for taking HDFC Personal Loan
यदि आप HDFC Bank Personal Loan लेना चाहते हैं! तो इस के लिए आप को अपने नजदीकी शाखा में जा कर के पर्सनल लोन लेने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं! वहा के कर्मचारी आप को पर्सनल लोन के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर देंगे! इस के बाद आप को वहा से उन के द्वारा Personal Loan आवेदन फॉर्म दिया जायेगा! अब आप को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा! इस के बाद फॉर्म को जमा कर देना होगा!
Benefits of taking HDFC Personal Loan
HDFC Bank Personal Loan आप बहुत ही आसानी से ले सकते हैं! आप चाहें तो Internet Banking, ATM, HDFC Application या Direct बैंक ब्रांच जा कर के Personal Loan के लिए Apply कर सकते हैं ! यदि आप को अचानक से पैसों की आवश्यकता होती है! तो आप को तुरंत लोन मिल जाता है! जिस की मदद से आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं! अपने घर की मरम्मत करवा सकते हैं! HDFC Bank काफी कम दस्तावेजों पर आप को लोन उपलब्ध करवाता है! और काफी कम समय में लोन उपलब्ध करवाता है!
यह भी पढ़ें: UP Bal Shramik Vidya Yojana: Online Registration 2023
Requirements for taking HDFC Personal Loan
- HDFC Bank Personal Loan लेने के लिए केवल भारतीय नागरिक ही यह लोन के सकते हैं!
- 21 से 60 वर्ष के बीच के लोअग इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं!
- लोन उन्ही को दिया जायेगा जो व्यक्ति नौकरी कर रहे हैं या कोई व्यवसाय कर रहे हैं!
- आवेदक की आय 25 हजार रूपये से अधिक होनी चाहिए!
- यह लोन लेने के लिए आप का Cibil Score 750 होना चाहिए!
- आपका अकाउंट पहले से HDFC Bank में होना चाहिए!
- Only Indian citizens can take this loan to take HDFC Bank Personal Loan.
- People between the age group of 21 to 60 years can apply for this loan.
- Loan will be given only to those people who are doing job or doing any business.
- The income of the applicant should be more than 25 thousand rupees.
- Your Cibil Score should be 750 to avail this loan.
- Your account should already be in HDFC Bank.
Important Documents For Taking HDFC Personal Loan
- आप के पास पहचान साबित करने के लिए in में से कोई एक Document होना जरूरी हैं! जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
- Address Verification के लिए- राशन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली बिल आदि!
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सैलरी स्लिप
- You must have one of these documents to prove your identity! Like- Aadhaar Card, PAN Card, Driving License
- For Address Verification- Ration Card, Passport, Aadhaar Card, Electricity Bill etc.
- bank passbook
- mobile number
- email id
- passport size photo
- salary slip
Online Application process for taking HDFC Personal Loan
- सब से पहले तो आप को HDFC Bank की Official Website पर जाना होगा!
- इस के बाद आप को Borrow के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- फिर आप को Popular Loan को Select कर लेना है!
- इस के बाद आप को Personal Loan लेने के लिए Apply Online के विकल्प को क्लिक करना होगा!
- इस के बाद आप के सामने एक New Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस पेज में आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- जैसे-आपका मोबाइल नंबर, Date Of Birth वगैरह
- अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा!
- इस OTP को आप को OTP Box में दर्ज करना होगा!
- अब आप को लोन का प्रकार और और राशि को Select करना होगा!
- इस के बाद आप से जरूरी जानकारियों को पुछा जायेगा!
- पूछी गयी सभी जानकारियों को आप को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को सबमिट कर देना होगा!
- फिर आप के द्वारा जमा की गयी जानकारियों और दस्तावेजों को बैंक के द्वारा Verify किया जायेगा!
- यदि आप के सभी Documents सही पाए जाते हैं! तो बैंक के द्वारा आप को लोन आप के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है!