HDFC BC Login Registration

0
4361

HDFC BC Login Registration

HDFC BC Login Registration: प्यारे दोस्तों यदि आप एक CSC Vle हैं! या जन सेवा केंद्र संचालक हैं! तो आप सभी के लिए एक Good News है! आप सभी अपने CSC Center पर CSC HDFC बैंक की वित्तीय सेवाओं का लाभ दे पाएंगे! अब आप बहुत ही आसानी से HDFC Bank CSP खोल पायेगे! अब आप HDFC Bank CSP के माध्यम से अपने नजदीकी इलाकों में वित्तीय services प्रदान कर पाएंगे!

HDFC Mini Bank खोलने के लिए आपको CSC Bank Mitra की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! वहां से आप आवेदन कर पाएंगे! यह सुविधा सभी राज्यों के लिए शुरू की गयी है! बहुत ही जल्द इस प्रोसेस को पूरे देश में लागू कर दिया जायेगा! यदि आप भी एक CSC Vle हैं तो आप भी CSC Bank Mitra की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर के आवेदन कर सकते हैं! आवेदन होने के बाद इस प्रोसेस को पूरा करने में लगभग CSC के मानक समय के अनुसार 60 से 90 दिनों का समय लगता है! जिस में आपकी सारी जाँच प्रक्रिया पूरी की जाती है! इसके बाद आपका current  Account खोला जायेगा! फिर आपको HDFC का BC Agent बना दिया जायेगा!

Important Documents 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कैंसिल चेक
  • बैंक मित्र सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आई डी
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • CSC Center के अन्दर और बाहर का फोटो
  • Aadhar card
  • pan card
  • cancel check
  • bank friend certificate
  • mobile number
  • E mail ID
  • police verification
  • passport size photo
  • Inside and outside image of CSC Center

यह भी पढ़ें: UP TET 2022 Notification Release

CSC HDFC Bank Registration 

  • सबसे पहले आपको CSC Bank Mitra की ऑफिसियल Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपको बैंक मित्र रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको New User के विकल्प को क्लिक करना है! इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक कर देंना है!
  • फिर आपके सामने एक पॉपअप खुल कर के आएगा! जहाँ से आपको साड़ी जानकारी लेनी है!
  • फिर आपको Continew के विकल्प को क्लिक करना है!
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर के आएगा!
  • जिस में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है!
  • फिर आपका फॉर्म जाँच प्रक्रिया के लिए चला जायेगा!
  • जाँच होने के बाद आपको इसकी अगली प्रोसेस ई मेल के माध्यम से बता दी जाएगी!
  • फिर आपको आपकी ईमेल आई डी पर इस Username और Password भेज दिया जायेगा!
  • फिर आप लॉग इन कर के HDFC Bank की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं!

Do this by logging in to HDFC BC Point

प्यारे दोस्तों आपको बता दें की HDFC BC Point कहा से लॉग इन होता है! और इस में आपको कौन कौन सी services दी जाती हैं! HDFC BC Point खोलने के बाद आप कौन कौन से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं!