Haryana Khel Nursery Yojna Application Form 2021

0
763
हरयाणा खेल नर्सरी योजना

Haryana Khel Nursery Yojna Application Form 2021

Haryana Khel Nursery Yojna Application Form 2021: इस योजना को मुख्य रूप से हरियाणा सरकार के द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू कि गयी है! जैसा की आप सभी को पता ही कि खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनायें संचालित की जाति रहती हैं! इन सभी योजनाओं के जरिये प्रदेश के नागरिकों को Training से ले कर के Scholarship तक प्रदान की जाती है!  Haryana Khel Nursery Yojna के जरिये हरयाणा राज्य में खेल नर्सरी को स्थापित किया जाएगा! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी!

इस योजना के जरिये सम्पूर्ण प्रदेश में Government और Private  Educational Institute और Play Institute में खेल नर्सरी चालू किए जाएंगे! Haryana Khel Nursery Yojna के जरिये जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा! Olympic, Asian and Commonwealth खेलों में शामिल खेलों के लिए Coaches के जरिये Coaching को भी Provide करवाया जाएगा!

Haryana Khel Nursery Yojna के भीतर खेल नर्सरी को शुरु करने के लिए! सभी शिक्ष्ण और खेल संस्थानों से हरयाणा सरकार के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं! इस योजना के भीतर आवेदन करने कि जो आखरी  तिथि  स्थापित कि गयी है! वह 20 jan 2022 रखी गयी है! Haryana Khel Nursery Yojna  के भीतर अपने Institute में खेल नर्सरी को खोलना चाहते हैं! तो इसके लिए उन्हें Related District Sports और youth affairs officer के पास जाना होगा! और आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा!

Objective of Haryana Sports Nursery Scheme

इस योजना को मुख्य रूप से हरयाणा के शिक्षण संस्थानों में खेलों के बुनियादी ढांचों! और सुविधाओं का उपयोग कर के जमीनी स्तर पर खेलों को लोकप्रिय बनाना है! इस योजना के जरिए संस्थानों में खेल नर्सरी शुरू किए जाएंगे! जिसके जरिए खिलाड़ियों को तमाम प्रकार के खेलों में कोचिंग प्रदान की जाएगी! यह योजना प्रदेश के युवाओं को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी! क्योंकि हरियाणा खेल नर्सरी योजना के जरिए ओलंपिक कॉमन वेल्थ एवं एशियाई खेलों में खेले जाने वाले खेलों की तरफ तैयारी करवाई जाएगी इसके अलावा किन्नर छोरियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं छात्रों को स्कॉलरशिप हरियाणा सरकार के द्वारा दी जाएगी!

Terms and Conditions of Haryana Khel Nursery Scheme

  • इस योजना के जरिए हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुको भी हरियाणा स्पोर्ट्स नर्सरी योजना की वेदर सम्मिलित किया गया है!
  • स्कूलों को 8 से 19 वर्ष की आयु वर्ग में जिला के और युवा मामलों के अधिकारी की देखरेख में छात्रों के लिए और शारीरिक योग्यता परीक्षा खेल परीक्षा आयोजित करनी होगी!
  • इस परीक्षा के आधार पर 25 छात्रों का चुनाव किया जाएगा!
  • इसके अलावा 25 छात्रों का चयन करके Wating List में रखा जाएगा!
  • नर्सरी में 20 से कम विद्यार्थियों के होने पर नर्सरी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा!

Scholarship/Diet Money provided under Khel Nursery Scheme

इस योजना के भीतर हर महीने सभी ट्रेनों को हरियाणा गवर्नमेंट के द्वारा स्कॉलरशिप करवाई जाएगी! छात्रवृत्ति/ स्कॉलरशिप की राशि DSYAO के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में हर महीने भेज दिया जाएगा! छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपना नाम फादर्स नेम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, इसके अलावा अटेंडेंस रजिस्टर की अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी!

  1. 8-14 साल के छात्रों के लिए – 1500 रूपये प्रत्येक माह!
  2. 15-19 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए -2000 हर महीने!

Honorarium to be provided to the coach through Haryana Sports Nursery Scheme

इस योजना के भीतर कोच को मानदेय दिया जाएगा! इस योजना के भीतर जो मानदेय दिया जाएगा! वह सीधे कोच के बैंक अकाउंट में दिया जाएगा! मानदेय की जो राशि दी जाएगी वह कुछ इस प्रकार की होगी-

  1. वह कोच जिन्होंने Coaching/Diploma NIS पटियाला या युवा मामले और खेल मंत्रालय के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कोचिंग डिप्लोमा किया हुआ है! उन्हें 2500 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी!
  2. इसके अलावा वह कोच जिन्होंने M.P.E.D. या D.P.E.D. या M.A.  physical education से किया हुआ है! इसके अलावा NIS के द्वारा Certificate Corse ( कोच खेल का नेशनल प्लेयर होना चाहिए)

Eligibility and Important Documents

  • लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • E-Mail ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • The beneficiary must be a permanent resident of Haryana.
  • income certificate
  • Aadhar Card
  • age certificate
  • Address proof
  • mobile number
  • E-Mail ID
  • passport size photo

Haryana Khel Nursery Scheme Application Form Download Process

  • सबसे पहले आपको Department of Sports and Youth Affairs, Government of Haryana की Official Website पर जाना होगा!

Official Website

  • फिर आपके सामने एक Home Page खुल कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको Application Form में Section के भीतर Application Form For sports Nursary के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने PDF फाइल open हो कर के आएगी!
  • अब आपको Download के Button पर Click करना होगा!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here