Har Ghar Tiranga Stitching and Supply Work
Har Ghar Tiranga Stitching and Supply Work: प्यारे दोस्तों आपको बता दें की भारत सरकार ने आजादी के अम्रत महोत्सव कार्यक्रम के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के भीतर देश के सभी घरों में 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा झंडा लगाया जाना है! जिस के लिए झंडों की काफी डिमांड की जा रही है! जिस को देखते हुए सरकार ने गांवों में चलाये जा रहे स्वयं सहायता समूह (SHG) को इस कार्य से जोड़ने का निर्णय लिया गया है! इस से महिलाओं को काफी फायदा होने वाला है! उन्हें घर बैठे रोजगार मिल जाएगा जिस से वह अच्छी खासी इनकम गेन कर पाएंगे!
अधिक जानकारी के लिए विडियो को पूरा देखें
Specification Of Flag
यह भी पढ़ें: Har Ghar Bijli Yojna 2022