Table of Contents
Free Scooty Yojna 2022
Free Scooty Yojna 2022: UP Government की नया गठन होने के बाद किये गए वादे के अनुसार Government के द्वारा छात्राओं को UP Free Scooty Yojna का लाभ देने के लिए तैयारियां चल रही हैं! प्यारे दोस्तों आपको बता दें की सरकार द्वारा अपने चुनावी पचार प्रसार के दौरान किये गए वादे में बताया गया था की सरकार के द्वारा छात्रों को Free Scooty Yojna का लाभ दिया जायेगा!
10 मार्च को चुनाव का रिजल्ट आया और भारतीय जनता पार्टी की दोबारा से भारी मतों से जीत हुयी! अब छात्र और चत्रेएं ये जानना चाहते हैं! की सरकार कब तक फ्री स्कूटी योजना की सुरुआत करेगी! सूत्रों के अनुसार पता चला है! की अभी फ्री स्कूटी योजना के लिए सरकार ने कोई भी ऑफिसियल नोटिस जारी नहीं की है!
लेकिन अभी जो ख़बरें निकल कर के आ रही हैं उन के मुताबिक आपको बता दें की UP Government स्नातक और परास्नातक के छात्रों के लिए फ्री स्कूटी योजना का लाभ दिया जायेगा! साथ ही आपको बता दें की लक्ष्मी बाई फ्री स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताएं और मापदंड होने चाहिए!
यह भी पढ़ें: Sahaj Jan Seva Kendra Apply 2022
What is the purpose of free scooty scheme?
इस योजना को मुख्य रूप से मेधावी छात्रों के लिए शुरू किया गया! योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह है की लड़कियों को शिक्षा हेतु बढ़ावा दिया जायेगा! लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना है! क्योंकि जैसा की आप सभी जानते हैं! लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बहार नहीं भेजते हैं! लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इस प्रकार की योजनायें चलाती है! ताकि लड़कियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके! वह छात्राएं जो स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी जाती हैं और उनका घर काफी दूर है! तो उस से उनको काफी मदद मिलेगी!
Important Documents For free scooty scheme
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ई मेल आईडी
- income certificate
- age certificate
- Aadhar Card
- certificate of educational qualification
- passport size photo
- residence certificate
- mobile number
- email id
Required eligibility free scooty scheme?
योजना के भीतर आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गयी पात्रता को आपको पूरा करना होगा!
- Government के द्वारा छात्राओं को रानीलक्ष्मी बाई योजना के भीतर फ्री स्कूटी योजना का लाभ दिया जायेगा!
- इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को ही दिया जायेगा!
- आने वाले समय में कॉन्फिगरेशन के आधार पर Electric या Petrol Scooty का लाभ दिया जायेगा!
- इस योजना के भीतर लाभ 12 वीं पास छात्रों स्नातक या परास्नातक छात्राओं को दिया जायेगा!
How To Apply For UP Free Scooty Yojna
Government के द्वारा Free Scooty योजना का लाभ देने के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोई भी ऑफिसियल पोर्टल लांच नहीं किया गया है! लेकिन जैसे ही यह योजना पूर्ण रूप से लागू की जाती है! तो सरकार इसके लिए पोर्टल लांच करेगी! जिस के बाद आप ऑनलाइन योजना के भीतर आवेदन कर पाएंगे! आवेदन कैसे करना है जिस के बारे में भी आप सभी को बताया जायेगा! जिस के लिय आप हमसे कनेक्टेड रहे ताकि हमारी किसी भी जानकारी से आप वंचित न रहें!