Table of Contents
Free Gas Cylinder Booking e-Voucher Kaise Milega
Free Gas Cylinder Booking e-Voucher Kaise Milega: प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है! उतार प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान BJP पार्टी और yogi आदित्यनाथ जी के द्वारा UP में दोबारा BJP की सरकार बनने पर हर वर्ष होली और दीपावली में LPG Gas Cylinder मुफ्त में देने की घोषणा की थी! 10 मार्च को एक बार फिर से दोबारा से BJP की सरकार बनने के बाद yogi सरकार की तरफ से होली से पहले LPG Gas Cylinder पहुचाने के मानक संचालन प्रक्रिया फाइनल शेप लेने की कगार पर है! बहुत ही जल्द आप सभी को इस योजना का लाभ पहुचाया जायेगा!
How to get the benefit of free gas cylinder in Holi
योगी सरकार के द्वारा कम वक्त में अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ पहुचाने के लिए नीचे दिए गए दो तरीकों से फ्री LPG गैस पहुचने की कोशिस है! पान्तु इस लाभ को एक साथ लोगों को नहीं दिया जायेगा! लाभ सभी लाभार्थियों को दिया जायेगा लेकिन अलग अलग Date में दिया जायेगा!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी विडियो को पूरा देखें
होली पर फ्री गैस सिलिंडर बुक कैसे करे
up में लखनऊ में रहने वाले उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अपने घरेलू LPG Cylinder रिफिल के लिए! सीधे आपके आधार से Connected Bank Account में फ्री गैस Cylinder का लाभ भेज दिया जायेगा! या आप एक e- Voucher प्राप्त कर सकते हैं! जिसे BJP के पूर्व के अनुसार एक निश्चित अवधि के अंदर भुना सकते है!
Till when will you get free gas cylinder coupon
उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को होली पर एक बार में राशि/e- Voucher नहीं दिया जायेगा! अधिकारियों के द्वारा बताया गया है! फ्री गैस सिलिंडर का लाभ सभी लाभार्थियों को March और June के बीच अलग अलग Date में लाभ दिया जायेगा! इसके अलावा उन के द्वारा बताया गया की सरकार तमाम भुगतान विकल्पों पर चर्चा करने के बाद लगभग 1.65 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री Gas Cylinder के वितरण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं को अंतिम रूप देने के बहुत करीब है!
government is working on these options
प्यारे दोस्तों मैं आपको बता दूँ सरकार फ्री गैस सिलिंडर के लाभार्थियों के भुगतान के लिए! दो-तीन विकल्पों पर काम कर रही है! एक उन्हें घरेलू LPG Cylinder की कीमत! के बराबर का मूल्य का e-voucher प्रदान किया जा सकता है! जिसे March और June में किसी भी समय आप अपने Cylinder को दोबारा! से भरने के लिए स्तेमाल किआ जा सकता है! इसके अलावा उनके द्वारा बताया गया की इस मोड में समस्या तमाम लाभाथियों के द्वारा तेल कंपनियों के साथ update किये बिना! अपने सेल को Phone Number बदलने की संभावना थी! उनके अनुसार, विचाराधीन दूसरा विकल्प यह था की सिलिंडर की कीमत के बराबर! पैसा लाभार्थियों के आधार से जुड़े Bank Account में ट्रांसफर किया गया था! ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की पैसा सही व्यक्ति को जा रहा है!
इसके अलावा अधिकारीयों के द्वारा बताया गया की – Government के द्वारा! इस तंत्र को अपनाने की ज्यादा से ज्यादा संभावना है! लगभग सभी उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के पास आधार लाइन वाले Bank Account हैं! जिसमें वह पहले से ही तमाम दूसरी Government योजनाओं के लिए सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं!
इसमें लोगों को हमेशा की तरह LPG Gas को Book कर के भुगतान करना होगा! अगर आपका LPG Gas Connection Ujjwla Yojna के अंतर्गत हुआ है!तो इस प्रकार के लाभार्थियों को उनके Aadhar से Link Bank Account में फ्री Cylinder की राशि भेज दी जाएगी!